Welcome to Yahoo! Hindi: "पीएसएलवी-सी8 का प्रथम व्यावसायिक प्रक्षेपण"
पीएसएलवी-सी8 रॉकेट का प्रथम व्यावसायिक प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार को राज्यसभा में सी0 रामचंद्रैया के प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएसएलवी-सी8 रॉकेट ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से 23 अप्रैल 2007 को 352 किग्रा वजन वाले एजाइल नामक एक इतालवी वैज्ञानिक उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।चव्हाण के अनुसार प्रक्षेपण करार की कुल कीमत 7.38 मिलियन यूरो थी ओर पीएसएलवी-सी8 मिशन ने एजाइल नामक एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया। तीन अन्य विदेशी उपग्रहों के लिए प्रक्षेपण करारों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में विश्व के व्यावसायिक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में लगभग दो प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करने का लक्ष्य है। चव्हाण ने सुरेंद्र लाठ के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि चंद्रयान-1 अंतरिक्ष यान और वैज्ञानिक उपकरणों के विकास का कार्य 2008 के लिए निर्धारित प्रमोचन के अनुसार संतोषप्रद रूप में चल रहा है। गहन अंतरिक्ष नेटवर्क की स्थापना का कार्य योजनानुसार प्रगति में है। उन्होंने बताया कि इस समय चंद्रमा पर वेधशाला की स्थापना हेतु कोई खास योजना नहीं है। तथापि चंद्रयान-1 आवश्यकतानुसार बाद में ऐसे स्टेशन की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण निवेश प्रदान करेगा।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
समारोह के दौरान उठे विरोध के स्वर
•
दो दलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था हो : कलाम
•
शहीदों को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि
•
लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित
•
आर्थिक सुधारों के बाद से बिगड़ी खेती
•
संसद में हंगामा, कार्यवाही बाधित
www.svdeals.com super value deals
No comments:
Post a Comment