MSN INDIA - मोबाइल के दाम पर कंप्यूटर: "मोबाइल के दाम पर कंप्यूटर "
मोबाइल के दाम पर कंप्यूटर
01 मई 200714:56 IST
Blog this story
नेट-पीसी के आने से कंप्यूटर का प्रसार बहुत तेज हो सकता है सिर्फ सौ डॉलर में पीसी मिलने लगे तो यह देश में कंप्यूटर क्रांति के विस्तार की तरफ़ एक निर्णायक कदम हो सकता है। नोवेटियम सोल्यूशंन नाम की चेन्नई की कंपनी कह रही है कि वो सौ डॉलर कीमत वाली पीसी के साथ लगभग तैयार है, बस थोड़ा इंतजार करिए।कंपनी के सीईओ आलोक सिंह कहते हैं कि चेन्नई में हम पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही कर रहे हैं, साल के अंत तक हम इसे तीन-चार शहरों में पेश करने के लिए तैयार होंगे। इसे नेटवर्क पीसी कहा जा रहा है। जब आप नेट पीसी खरीदेंगे तो आपको मिलेगा 14 इंच का कलर मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस और नोवा-नेट क्लाइंट यानी सीपीयू।कीमत कम इसलिए है क्योंकि इस नेटपीसी में कोई सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन नहीं होता। इसके बदले आप को जो भी एप्लिकेशन चाहिए उसे आप अपने क्लाइंट के सर्वर से इस्तेमाल कर सकते हैं।ये सारे पीसी एक नेटवर्क पर होंगे और इस नेटवर्क के सर्वर पर रखी एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर को आप नेटवर्क के जरिए धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकते हैं।आलोक सिंह कहते हैं कि कंप्यूटर के विस्तार में कीमत एक बड़ी बाधा है, इसके लिए हमने आधारभूत टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। आप अपने पीसी में स्टोरेज के लिए सौ जीबी स्पेस के लिए पैसे देते हैं, स्पीड की कम से कम तीन गिगा हर्ट्ज के लिए पैसे देते हैं और फिर सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन के लिए खर्चा अलग।नेटवर्क पीसी में इसमें से किसी की जरुरत नहीं। नेट पीसी लैन पर होता है और होम सर्वर पर सारी स्टोरेज और सॉफ्टवेयर, इस तरह इसकी कीमत कम होती है। इस पर्सनल कंप्यूटर के लिए इंटरनेट कनेक्शन ही सब कुछ होगा बिना इंटरनेट के आप इस पर काम नहीं कर सकेंगे इसलिए इसे टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर बेचा जाएगा।टेलीकॉम कंपनियाँ इंटरनेट कनेक्शन देंगी, जिस पर आपको हर महीने अपनी जरुरत के हिसाब चार सौ से लेकर आठ सौ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। चैन्नई में नेटपीसी को परखने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी किया जा रहा है। जिसके तहत शहर के रिहाइशी इलाक़े में लोगों को ये पीसी इस्तेमाल के लिए दिए गए हैं।सस्ते कंप्यूटर- वैसे बाजार में पहले ही सिंप्यूटर मौजूद है जो कि एक बड़े कैलकुलेटर के आकार का होता है, लेकिन सिंप्यूटर जैसे हैंड-हेल्ड कंप्यूटर की अपनी सीमाएँ हैं. एक तो सिंप्यूटर इतना सस्ता नहीं और दूसरे नेटपीसी डेस्कटॉप पीसी होगा मोबाइल की तरह हाथ में लेकर चलने वाला कंप्यूटर नहीं।इसके अलावा मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एमआईटी) मीडिया लैब ने 100 डॉलर कीमत का लैपटॉप भी बाजार में उतार रखा है। ये लैपटॉप मुनाफे के लिए नहीं बल्कि एमआईटी की मीडिया लैब के 'वन लैपटॉप पर चाइल्ड' योजना के तहत आता है।ये लैपटॉप खास तौर से विकासशील देशों के बच्चों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है और जैसा कि इस अभियान संस्थापक निकोलस नेग्रोपोंटे कहते हैं। ये लैपटॉप प्रोजेक्ट नहीं, एक एजुकेशन प्रोजेक्ट है।नोवेटियम का पीसी व्यावसायिक उद्देश्य से बाजार में आ रहा है और इसकी कम कीमत ही इसकी ताक़त है। आलोक सिंह मानते हैं कीमत अलावा ये आम पीसी की तुलना में कम जटिल है।नोवा नेट पीसी में कोई खास हार्डवेयर नहीं होगा जिससे कीमत बढ़े या इस्तेमाल में जटिलता आए। सीपीयू में मदरबोर्ड, एक एथरनेट कनेक्टीविटी पोर्ट होगा जिसके जरिए इसे नेटवर्क से जोड़ा जाता है। आपका सारा डेटा होम सर्वर पर रखा जाएगा जिसका संचालन नोवेटियम करेगी।पढ़ने में अब भी आपको ये सपना-सा लग रहा होगा और अपने महँगे होम पीसी पर बैठे, ये पढ़ते हुए तो आप ठगे भी महसूस कर रहे होंगे, लेकिन अभी इस मंसूबे को बाज़ार की चुनौतियों पर खरा उतरना होगा।Source : www.bbchindi.com
www.svdeals.com super value deals
No comments:
Post a Comment