Friday, May 11, 2007

MSN INDIA - चौंकाएँगी तनुश्री दत्ता

MSN INDIA - चौंकाएँगी तनुश्री दत्ता


तनुश्री दत्ता को ‘रिस्क’ में निभाई बड़ी भूमिका से वे लाभ नहीं मिला जो ‘भागमभाग’ की छोटी भूमिका निभाकर मिला। ‘रिस्क’ कब आई और कब गई दर्शकों को पता भी नहीं चला।वहीं ‘भागमभाग’ में उन पर फिल्माया गया गीत ‘सिग्नल प्यार का सिग्नल’ ने तनुश्री को प्रसिद्धि दिलाई। आज तनुश्री को लोग इस गाने के कारण पहचानने लगे हैं। ‘भागमभाग’ में छोटा रोल तनुश्री ने इसलिए किया, क्योंकि वे प्रियदर्शन की ही फिल्म ‘ढोल’ भी कर रही हैं।‘ढोल’ एक हास्य फिल्म है और इसमें तनुश्री के साथ तुषार कपूर, कुणाल खेमू और शरमन जोशी जैसे सितारें हैं। इस फिल्म में तनुश्री ग्लैमरविहीन नजर आएँगी। उनका रोल आम जिंदगी में पाए जाने वाली सीधी-सादी लड़की का रोल है। प्रियदर्शन जैसे निर्देशक के साथ काम करना तनुश्री के लिए गर्व की बात है। हो सकता है कि इस फिल्म में तनुश्री को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।‘ढोल’ के पहले तनुश्री की दो फिल्म आने वाली हैं। ‘गुड बॉय बैड बॉय’ और ‘रकीब’। ‘गुड बॉय बैड बॉय’ के निर्माता सुभाष घई हैं। सुभाष घई की पिछली फिल्म ’36 चायना टाउन’ में तनुश्री ने एक आयटम सांग किया था और इस फिल्म में वह नायिका बनी हैं।तनुश्री को शायद इसीलिए चालाक या होशियार कहा जाता है, क्योंकि आयटम सांग करने के बाद उसी निर्माता या निर्देशक की अगली फिल्म में वे नायिका बना जाती हैं। ‘गुड बॉय बैड बॉय’ में वे टॉमबॉयनुमा गर्ल बनी हैं, जो हमेशा धमाल-मस्ती करती रहती हैं। इस फिल्म में तनुश्री के नायक तुषार कपूर हैं।‘रकीब’ में भी तनुश्री को अभिनय का अच्छा अवसर मिला है। राहुल खन्ना, जिमी शेरगिल और शरमन जोशी के बीच वे अकेली नायिका हैं। ‘रकीब’ एक मर्डर मिस्ट्री है और इसमें रहस्य और रोमांच जैसे सारे तत्व शामिल हैं।इस फिल्म का निर्माण राजकंवर ने किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह का है। इस फिल्म में तनुश्री निगेटिव्ह चरित्र निभा रही हैं। ऐसी भूमिका उसने पहले कभी नहीं निभाई है। इस भूमिका में उनके तीन अलग-अलग शेड हैं। तनुश्री का मानना है कि उसके प्रशंसक उसे एक अलग भूमिका में देख चौंक जाएँगे। तनुश्री के मुताबिक निर्देशक अनुराग सिंह की भले ही यह पहली फिल्म हो, लेकिन वे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और उनके काम को देखकर लगता ही नहीं कि यह उनकी पहली फिल्म है।इन फिल्मों के अलावा तनुश्री की ‘दस कहानियाँ’, ‘स्पीड’ और ‘मि. फ्रॉड’ जैसी फिल्में भी इसी वर्ष प्रदर्शित होने वाली हैं।

www.svdeals.com super value deals

No comments: