Wednesday, May 30, 2007

साउथ एशिया में सबसे ज्यादा एफडीआई भारत ने खींचा

Indiatimes - Navbharat Times

साउथ एशिया में सबसे ज्यादा एफडीआई भारत ने खींचा

वॉशिंगटन (भाषा) : भारत ने 2006 के दौरान साउथ एशिया में आने वाली 40 अरब डॉलर की पूंजी का अधिकांश हिस्सा अपनी ओर खींचा। हालांकि प्रतिबंधात्मक नीतियों के कारण निवेश की वृद्धि कम हो सकती है और आर्थिक विस्तार गतिविधियां भी मंद पड़ सकती हैं। वर्ल्ड बैंक ने 2007 की अपनी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त रिपोर्ट में कहा है कि भारत में अधिकांश एफडीआई प्रवाह सेवा, दूरसंचार जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है। यह उदारीकरण की नीति का नतीजा है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में प्रतिबंधात्मक नीतिगत स्थितियों से निवेश की वृद्धि दर कम हो सकती है और 2008 में उसकी विकास दर 7.8 प्रतिशत, जबकि 2009 में 7.5 प्रतिशत होगी। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 2006-07 के दौरान 9.2 प्रतिशत थी। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 15.7 अरब डॉलर था। बैंक ने कहा कि साउथ एशिया में कैलंडर वर्ष 2006 के दौरान शुद्ध पूंजी प्रवाह बढ़कर 40 अरब डॉलर हो गया। यह 2005 के मुकाबले 28.3 अरब डॉलर अधिक है।


www.svdeals.com super value hot deals

No comments: