Welcome to Yahoo! Hindi: "एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह"
एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह
वाशिंगटन (भाषा), शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007
मशहूर हॉलीवुड अदाकारा एंजलिना जोली ने इच्छा जाहिर की है कि अमेरिका विश्व भर के अनाथ बच्चों की मदद के लिए कदम बढ़ाए और विकासशील देशों के सर्वशिक्षा अभियान में अधिक वित्तीय योगदान दे। जोली ने बच्चों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल एक्शन फॉर चिल्ड्रन के वाशिंगटन मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में संवाददाताओं से कहा आज बहुत खुशी का दिन है क्योंकि यह बच्चों के लिए सुअवसर का दिन है।यह संगठन चाहता है कि बुश प्रशासन विकासशील देशों में शिक्षा और अनाथ बच्चों के लिए मदद में बढ़ोतरी करे। जोली ने कहा कि कुछ अनाथ बच्चे बाधाओं से जीत जाते हैं लेकिन अनेक ऐसा नहीं कर पाते और वेश्यावृत्ति जैसे गलत कामों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार के पास वह ताकत है जिसकी मदद से यह बच्चे सही राह चुन सकते हैं।(एपी)
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
करजई लड़ाई हार रहे हैं : मुशर्रफ
•
इसराइल, फिलिस्तीन ने मुशर्रफ का प्रस्ताव ठुकराया
•
चीन में खदान धँसी, नौ मरने की आशंका
•
चीन ने नया विदेश मंत्री नियुक्त किया
•
चेर्नोबिल का दर्द नहीं भुलाया जा सकता : मून
•
सद्दाम के चचेरे भाई की पत्नी, पुत्री मृत मिलीं
www.svdeals.com super value deals
No comments:
Post a Comment