Thursday, April 19, 2007

Welcome to Yahoo! Hindi: "ऐश्वर्या ने खोला काला धागा"

Welcome to Yahoo! Hindi: "ऐश्वर्या ने खोला काला धागा"

ऐश्वर्या ने खोला काला धागा
जयपुर ( भाषा), गुरूवार, 19 अप्रैल 2007
मायानगरी की सबसे चर्चित दुल्हन बनने जा रही नीली आखों वाली ऐश्वर्या राय ने मन की मुराद पूरी होने पर अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की जियारत के दौरान अपनी गोरी कलाई पर बाँधा काला धागा बुधवार की रात खोल दिया। ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की थी। ऐश्वर्या ने जियारत के बाद मुराद पूरी हो इसके लिए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था। ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या के हाथ पीले होने की मन्नत के साथ दरगाह परिसर में काला धागा बाँधा था। मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी माँ वृंदा राय को दरगाह की जियारत करवाने वाले खादिम कुतुबुद्रीन शकी ने दूरभाष पर यह जानकारी दी।शकी ने बताया कि ऐश्वर्या और उनकी माँ वृंदा राय ने दरगाह की जियारत के बाद मन्नत पूरी करने के लिए उपाय पूछा था। ऐश्वर्या राय ने मन्नत माँगते हुए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था जबकि वृंदा राय ने दरगाह परिसर में एक निश्चित स्थान पर धागा बाँधा था।शकी के अनुसार मन्नत पूरी होने पर शरीर पर बाँधा धागा खोल दिया जाता है जबकि दरगाह परिसर में बाँधे गए धागे को खुद आकर खोलना होता है। उन्होंने कहा अब हमें इंतजार है ऐश्वर्या राय की माँ वृंदा राय का। वृंदा राय की मन्नत पूरी हो गई है और उन्हें यहाँ बाँधा काला धागा खोलने के लिए आना होगामुम्बई के एक बहुमंजिले अपार्टमेंट के फ्लैट में हलचल के बीच ऐश्वर्या राय के हाथ पर सोजत से गई मेहन्दी रचाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अजमेर में स्थित विश्व विख्यात सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती की मजार पर दरगाह में इस जोड़ी की खुशहाली के लिए मौलवी 'आयता ए करिमा' पढ़ेंगे।दरगाह की तरफ से बालीवुड की सबसे चर्चित जोडी ऐश्वर्या-अभिषेक की और उनके परिवार की खुशहाली के लिए दरगाह परिसर में मध्यान्ह बाद चालीस से अधिक मौलवी आयत ए करिमा पढ़ेगे। उन्होंने कहा कि दरगाह की तरफ से ही ऐश अभिषेक के लिए गुलाब के पुष्प तबरूक (प्रसाद) गुरुवार को भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को दरगाह में जियारत की थी और पुष्कर में स्थित विश्व विख्यत ब्रहमा जी मन्दिर में पूजा अर्चना की थी। विश्व में केवल पुष्कर में ही ब्रहमा मन्दिर है।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

लीला पोनप्पा सुरक्षा उप सलाहकार

95 फीसदी बारिश की संभावना

सीडी मामला : भाजपा की माँग खारिज

कटारा 10 दिन की पुलिस हिरासत में

अमेरिका ने की उदार शर्तों की माँग

सेंसेक्स 13549 (-123)

No comments: