Tuesday, April 17, 2007

जब बच्चा चुराए पढ़ाई से जी

Welcome to Yahoo! Hindi: "जब बच्चा चुराए पढ़ाई से जी..."



प्र.-मेरा 5 साल का बेटा बहुत ही नटखट और शैतान है। गाना गाने का भी वह बहुत शौकीन है। टीवी या सीडी पर गाने सुनकर उसे तुरंत याद हो जाते हैं। टीवी पर देखा हुआ समाचार भी वह दोहराता रहता है। उसका जनरल नॉलेज भी अच्छा है। लेकिन मेरी समस्‍या यह है कि पढ़ाई में उसका जरा भी मन नहीं लगता है। कोर्स की किताबों से उसे चिढ़ है और कोर्स से जुड़ी कोई भी चीज उसे आसानी से याद ही नहीं होती है। चाहे कितना भी समझाओ, लेकिन उसे कुछ भी समझ में नहीं आता। उसके ऊपर इन बातों का कोई खास असर भी नहीं पड़ता। इस वजह से हम सब लोग बहुत परेशानी में रहते हैं। उसकी टीचर भी बहुत बार इस बात को लेकर शिकायत करती रहती हैं कि वह कुछ भी सीखता नहीं है। मार्ग सुझाएँ कि हम क्‍या करें।उ.- आपके पत्र से यह तो स्‍पष्‍ट पता चलता है कि आपके बेटे के अंदर निश्चित ही कुछ असाधारण योग्यताएँ हैं। ऐसा प्राय: होता है कि बच्‍चों में कुछ खास क्षेत्रों में विशेष योग्‍यता का विकास हो जाता है और कुछ खास क्षेत्रों में नहीं हो पाता है। यह‍ सामान्‍य बात है और इसे लेकर अत्‍यधिक चिंतित होने की आवश्‍यकता नहीं है। कुछ विशिष्‍ट योग्‍यताएं आपके बच्‍चे को सामान्‍य से कुछ अलग हटकर बना देती हैं। लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है। सबसे पहले तो आप अपने बच्‍चे के साथ बहुत प्रेमपूर्ण और दोस्‍ताना व्‍यवहार करें और यह जानने की कोशिश करें कि उसके पढ़ाई में मन न लगने के पीछे आखिर क्‍या कारण है। उसके कोई भी गलती करने या पढ़ाई न करने पर तुरंत नकारात्‍मक रुख अपना लेना या उसे सजा देना ठीक बात नहीं है। और न ही उसे बार-बार इस बात का एहसास कराना चाहिए कि वह कुछ गलत कर रहा है या वह बिल्‍कुल नाकारा है और जीवन में वह कुछ भी नहीं कर सकता। पढ़ाई महत्‍वपूर्ण है और यह आपका प्रयास भी होना चाहिए कि आपका बच्‍चा अच्‍छे से पढ़े लेकिन आप इस समस्‍या को बहुत बड़ा मुद्दा न बनाएं। समस्‍या के साथ धैर्य और थोड़ी रचनात्‍मकता के साथ निबटें। हालाँकि और अधिक जानकारी और बच्चे की पूर्ण जाँच के बगैर बात को गहराई से समझ पाना कठिन है। अतः आप अपने बच्चे को किसी चिकित्सक या बालरोग विशेषज्ञ के पास ले जाएँ। समस्‍या को बहुत बड़ा बनाकर न देखें। धैर्य और समझदारी के साथ बड़ी-से-बड़ी समस्‍या से भी निबटा जा सकता है।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

महिलाओं के लिए जरूरी मैग्नेशियम

होली के उल्लास के बाद...

स्कित्जोफ्रेनिया की मरीज है पत्नी

स्किड्जोफ्रेनिया के लक्षण और सलाह

उन्हें है मनोदैहिक रोग

कैसे पाऊँ शर्मिंदगी से छुटकारा

www.svdeals.com super value deals

No comments: