Saturday, April 28, 2007

सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर

Welcome to Yahoo! Hindi: "सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर"


सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर
ह्यूस्टन (भाषा), शनिवार, 28 अप्रैल 2007
किसी महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष की सैर का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय अमेरिकी सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अपनी यादें छोड़कर जून में धरती पर वापस लौट आएँगी।नौ दिसंबर 2006 को अंतरिक्ष केंद्र में जर्मन अंतरिक्ष यात्री थामस रीटर की जगह लेने वाली सुनीता विलियम्स को नासा ने गुरुवार को सूचना दी कि वे अटलांटिस अंतरिक्ष यान एसटीएस-117 के चालक दल के सदस्यों के साथ जून में धरती पर लौट आएँ। आईएसएस के लिए यह यान आठ जून को रवाना होगा।यान सुनीता के उत्तराधिकारी के रूप में अंतरिक्ष यात्री क्ले एंडर्सन को आईएसएस ले जाएगा। वे अंतरिक्ष केंद्र में एक्सपिडिशन-15 फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम करेंगे।नासा ने यह फैसला एक्सपिडिशन-14 के सदस्यों को आईएसएस में सफलतापूर्वक भेजने के बाद किया। इस अभियान के तहत कमांडर माइक लोपेज, फ्लाइट इंजीनियर मिखाइल ताइउरिन तथा चार्ल्स सिमोनी को अंतरिक्ष केंद्र पर उतारा गया था।एंडर्सन को अंतरिक्ष केंद्र भेजकर सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने का काम पहले एसटीएस-118 मिशन के तहत किया जाना था लेकिन इस अभियान को अब अगस्त माह तक के लिए टाल दिया गया है।पहले इस उड़ान को जून में ही अंजाम दिया जाना था लेकिन ओलावृष्टि की वजह से अटलांटिस का बाहरी ईंधन टैंक नष्ट हो गया और एसटीएस-117 की उड़ान में देरी हो गई।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

बगदाद में चार इराकियों को गोली मारी

उत्तर कोरिया ने नई मिसाइल का प्रदर्शन किया

'संक्रमण काल से गुजर रहे हैं पाक और बांग्लादेश'

रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की अपील

वेनेजुएला को अपराजेय बना देंगे : शावेज

अमेरिका : विवि में बंदूक ले जाने की इजाजत



www.svdeals.com

No comments: