Friday, April 27, 2007

Welcome to Yahoo! Hindi: "दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना"

Welcome to Yahoo! Hindi: "दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना"


दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना
- समय ताम्रकर
निर्माता : प्रकाश झानिर्देशक : मनीष तिवारीकलाकार : श्रेयस तलपदे, ईमाद शाह, निकिता आनन्द, स्मृति मिश्रा
PR
आज की युवा पीढ़ी में कुछ लोग ऐसे है जिनके सामने कोई लक्ष्य नहीं है। भटकाव भरी जिंदगी वे जीते है। वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं ‍जो अपने सपने पूरे करने के लिए खूब मेहनत करते है। ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ इन्हीं युवा जिंदगियों की कहानी कहती है।अपूर्व (ईमाद शाह) और संजय मिश्रा (श्रेयस तलपदे) ऐसे दोस्त है जिनके विचार बिलकुल भी नहीं मिलते है। फिर भी होस्टल में दोनों साथ-साथ रहते हैं। संजय परंपरावादी किस्म का लड़का है। संघर्षपूर्ण जिंदगी क्या होती है इसके मायने उसे पता है। वह राजनीति से जुड़ा हुआ है और उसके कुछ लक्ष्य भी है। वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वह हर परिस्थिति से जूझ सकता है।अपूर्व आधुनिकता पसंद इंसान है। उसके पास खूब पैसा है, समय है, लेकिन कोई लक्ष्य नहीं है। इस वजह से वह दिशाहीन जिंदगी जी रहा है। वैशाली (स्मृति मिश्रा) देह व्यापार की मंडी में एक वेश्या है। ‍परिस्थितियों ने उसे इस घिनौने व्यापार में धकेल दिया। वह सिर्फ अपने काम से काम रखती है और कभी अपने ग्राहक के प्रति आकर्षित नहीं होती।प्रेमा (निकिता आनन्द) मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती है। उसकी ख्वाहिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की मॉडल बनने की है। वह धनवान परिवार से है लेकिन संजय को वह पसंद करती है।किन्टू (ईशिता शर्मा) से अपूर्व हमेशा छेड़छाड़ करता रहता है पर वह उसे बिलकुल भी घास नहीं डालती।इन किरदारों का अपना-अपना चरित्र है, स्वभाव है। इनके प्यार, दोस्ती, नफरत, बदला, ईर्ष्या और अन्य भावनाओं को फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म युवा पीढ़ी के मन को टटोलती है।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

चीनी कम : बेमेल जोड़ी

लाइफ इन ए मेट्रो : रिश्तों की दास्तां

'प्रोवोक्ड'

'अपने'-त्याग की कहानी

'रेड-द डार्क साइड'-जिंदगी की दास्तान

'जस्ट मैरिड'


www.svdeals.com super value deals

No comments: