BBCHindi.com विश्व समाचार आसमान से बरसे 'नोट
आसमान से बरसे 'नोट' पुलिस को लौटाए
यह वही इमारत है जिसके ऊपर से येन बरसे थे
जापान में पिछले दिनों 'धन वर्षा' की अजीब घटना हुई और इससे भी हैरत की बात ये रही कि इन नोटों को पाने वाले अधिकतर लोगों ने इन्हें अपनी जेबों में नहीं ठूँसा.
वैसे यह सवाल दुनिया के किसी भी देश के लिए हो सकता है कि अगर किसी को 10000 येन यानी 80 डॉलर लिफ़ाफ़े में रखे मिलें तो वह उनका क्या करेगा.
तमाम मुल्क़ों में इसके जवाब भी अलग-अलग होंगे, लेकिन अगर आप जापान में रहते हैं तो जवाब होगा कि आप इसे नजदीकी पुलिस थाने में जमा करा देंगे.
रहस्यमयी लिफ़ाफ़ा
दरअसल, पिछले कुछ हफ़्तों में जापान में स्थानीय निकाय परिषद के भवनों में पुरुष शौचालयों में 400 से अधिक ऐसे लिफ़ाफ़े मिले, जिनमें से प्रत्येक में 10000 येन रखे थे.
लिफ़ाफ़े में येन के साथ संदेश भी था कि इसे 'आध्यात्मिक ज्ञान' के लिए ख़र्च किया जा सकता है.
धन बरसने का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा, और पिछले कुछ दिनों में टोक्यो बिल्डिंग के 18 निवासियों को अपने मेलबॉक्स में कुल 18 लाख़ 10 हज़ार येन की राशि मिली.
लेकिन इस बार इन लिफ़ाफ़ों में धन के उपयोग के लिए किसी तरह का संदेश नहीं छोड़ा गया था.
धन वर्षा
इस इमारत से कुछ ही दूरी पर पिछले हफ़्ते अचानक आसमान से धन बरसने लगा और लगभग 10 लाख़ येन की बारिश हुई.
लोग हैरान हैं कि आखिर इन सब घटनाओं के पीछे कौन है
इन सभी घटनाओं में ख़ास बात ये रही कि जिन भी भाग्यशाली लोगों को ये धन मिला, वे खुश होने के बजाय 'परेशान' हो गए.
अधिकतर मामलों में इस 'लावारिस धन' को पुलिस को सौंप दिया गया.
मेल बॉक्स के ज़रिये 'रहस्यमयी धन' प्राप्त करने वाले अधिकतर लोगों ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया.
इसी इमारत में रहने वाली एक महिला ने कहा, "मुझे नहीं पता ये सब किसने किया."
आशंका
कुछ लोग इस बात से भी आशंकित रहे कि ये धन 'फ़र्जी' भी हो सकता है. जापानी लोग निजता पसंद करते हैं और इस तरह रहस्यमयी धन मिलने से उनमें घबराहट है.
कुछ लोगों को डर है कि यह धन लूट या किसी आपराधिक घटना का हिस्सा हो सकता है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें धन के जाली होने पर शक नहीं है.
एक टैक्सी ड्राइवर का कहना है, "मैं नहीं समझता कि किसी अपराधी ने धन इस तरह लुटाया होगा. अपराधी 'धन' को हमेशा अपने पास रखेगा. हाँ अगर तुम्हारे पास अधिक धन है तो आप उसे दान कर सकते हैं."
आसमान से हुई नोटों की इस बारिश को लेकर तमाम कहानियाँ सामने आ रही हैं.
इन घटनाओं का सच कुछ भी हो, लेकिन जापानियों की ईमानदारी किसी भी देश के लिए मिसाल बन सकती है.
http://www.svdeals.com/ edsghjdfjh
No comments:
Post a Comment