Monday, December 20, 2010

बारिस के गाने जो हमेशा मन को भाये....

बारिश की बात ही कुछ और है....मस्त चाय/पकोड़े खाए और धीमे धीमे मस्त गाने का लुफ्त ले .... वैसे तो हजारो गाने है बारिस पे लेकिन मूड की बात है आज आपको कोनसा गानाआचा लगे .... मेरी कुछ पसंद के गाने निम्नांकित है.....

rim jhim ke geet sawan
http://www.youtube.com/watch?v=RTBpwk9EIzc&feature=related


Rim Jhim Gire Saawan
http://www.youtube.com/watch?v=5VzUxxa0c2I&feature=related



Zakhmee - Jalta Hai Jiya Mera Bheegi Bheegi Raaton Mein
http://www.youtube.com/watch?v=b4nagBkShwk&feature=related



Hemlata - Bheega Bheega Mausam (Bhayaanak 1979)
http://www.youtube.com/watch?v=FsutvOqu0Jc



Aaj rapt jaye to hame na
http://www.youtube.com/watch?v=XVyk_V0u4JY




BHEEGI BHEEGI RATON MEIN
http://www.youtube.com/watch?v=8vINmlOdMRE



Tip Tip Barsa Paani-Mohra
http://www.youtube.com/watch?v=Qid6akj2bB4

Thursday, December 16, 2010

ये गाना नहीं है इस डांस के लिए........

आज अचानक इस गाने को देख कर अपना रेगिंग का दिन याद आ गया जब हमारे सीनीयर्स जगजीत सिंह जी के दर्द भरे ग़ज़ल पे हम लोगो को डांस करने के लिए बोलते थे..... ग़ज़ल भी मस्त ,दर्द से भरा डांसर भी मस्त लेकिन क्या किया जाये...दर्द भरे ग़ज़ल डांस के लिए नहीं बना है.....
अब आप ही देखिये इस गाने को और बोलिए मैंने क्या कुछ गलत कहा, एक मस्त गायक और मस्त डांसर लेकिन कुछ जमा नहीं......

Tuesday, December 14, 2010

Top 5 2010 Youtube Video of year related to India

this is my top 5 picks..you can also suggest...

Sehwag Talking about Tendulkar
http://www.youtube.com/watch?v=knzod3mxi-U



commonwealth games 2010 opening ceremony
http://www.youtube.com/watch?v=MkSWE9UZjdE



Raw Video: Michelle Obama Dances in India
http://www.youtube.com/watch?v=KJuYr5-8ES0




Conan O'Brien, American Express: Extended Cut
http://www.youtube.com/watch?v=wIZCtDJtFPw




Dabangg - Theatrical Trailer
http://www.youtube.com/watch?v=aO6t9p1HoWI

Sunday, December 12, 2010

aaj yu hi kuch kah diya......

ye life bhi ajib hai kabhi bhi kahi bhi man nahi lagta ghar me baithe to gana yaad aata hai ... rahne ko ghar nahi...sone ko bistar nahi..to socha ki park se ghum kar aaya jaye waha bhi bacho ke haste shararti chehre dekh kar mazza to aata hi hai..aur bhcho ki mummy ki ada bhi dekh kar mazza aata hai....mere bolne ka matlab hai ki ankho ko bhi rahat milti hai lekin ye dil hai ki kuch bhi sochta hai.....aur gana yaad aata ... baag ujar gaye khilne ke pahle ..aur panchi bichar gaye milne se pahle....
fir sagar kinare dil bahlane chale gaye ..bas yu hi...sagar ki lahro ko tat se takrata dekh bahut mazza aaya sath hi mazza aaya pemi joriyo ko dekhne me...mast sceen tha..lekin gana yaad aaya ... koi sagar dil ko bahlata nahi..pata nahi kya kiya jaye....jab kisi sunder mahila ke upar nazar parti hai to yaad aata hai... bafa jo tumse kabhi maine nibhai hoti...
pata nahi kyo sabke rahte lagta hai jaise koi nahi hai mera type....
khair life hai to sab chalta hai chahe wo hai ...ye duniya ye mahfil mere kam ki nahi ya duniya banane wale kya tere man me samai kahe ko duniya banayi....

Monday, December 6, 2010

जो भी प्यार से मिला , हम उसी के हो लिए..

हमको ऐसा लगता है की ये गाना मेरे लाइफ के बहुत ही नजदीक है ...बहुत ही सुन्दरता से ये गाना लिखा गया है ..अगर आप जिन्दगी में ब्लड प्रेसर से बचना चाहते है तो इसे आपने जिंदगी का हिस्सा बना ले...

हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिए
जो भी प्यार से मिला , हम उसी के हो लिए
दर्द भी हमे कबूल चैन भी हमे कबूल
हम ने हर तरह के फूल हार में पिरो लिए
धुप थी नसीब में , धुप में इन लिया हाइन दम
चांदनी मिली तो हम चांदनी में सो लिए
दिल पे आसरा किये , हम तो बस यूं ही जिए
एक कदम पे हस लिए , एक कदम पे रो लिए
राह में पड़े हैं हम कब से आप की कसम
देखिये तो कम से कम बोलिए ना बोलिए

Wednesday, December 1, 2010

Disneyland की आभा जाड़े में...

नवम्बर- दिसम्बर के समय में यहाँ के हवा में कुछ जादू सा आ जाता है सभी के चेहरे पे मुश्कान , खुसी झलकना शुरू हो जाता है या नहीं की ये मुश्कान सिर्फ होटों पे नहीं बल्कि दिल से आती है , ये समय कुछ जादुई ही होता है...लोग एक दुरसे और आपने परिवार के लिए उपहार खरदते है और बहुत खुश रहते है ...Disneyland में भी जादू सा रहता है और वहा के सजावट बदल जाती है और ये बहुत ही खुबसूरत दीखता है , वहा आने वाले लोग बहुत ही खुश नज़र आते है...आप भी देखे Disneyland के इस महल को जो की जाड़े में काफी सुन्दर हो जाता है....



Tuesday, November 30, 2010

और मेरा रिश्तेदार मेरा घर आया ....

बचपन से ही मेरे घर में रिश्तेदार हमेशा मेरे घर पे आया करते थे, मेरे माँ-पापा बहुत ही अतिथियों का आवभगत किया करते थे, चाहे हम भाई बहनों का एक्साम हो या कोई और दिन रिश्तेदारों का ताँता लगा रहता था। मेरे पापा नौकरी करते थे , रांची में , रांची उन दिनों बिहार के एक बड़े शहरो में से एक था , और वहा सभी एक्साम का सेण्टर पड़ता था, और प्रोफेसर लोगो का भी आना जाना रहता था, ये लोग कॉपी जाचने के लिए आया करते थे , जो भी आता वो कमसे कम १ महिना रुक कर जाता था, और मेरे पापा माँ लोक लाज के कारण किसी को जाने भी नहीं कहते। रिश्तेदार लोग भी बहार जा कर बोलते इज्ज़त बहुत किया , तो दुसरे लोग भी इज्ज़त करवाने के लिए आ जाया करते थे.....रिश्तेदारों के जाने के बाद हम लोग उसकी बात किया करते थे मेरा मतलब शिकायत (आलोचनात्मक व्याख्या) किया करते थे.ये वो बोला वो क्या किया आदि..आदि...
जब घर छूटा तो धीरे धीरे ये सब भूल गए और रिश्तेदार तो नहीं दोस्त लोग काफी आया जाया करते है और हम लोग खूब मस्त करते है रियाल्ली मस्ती ..खाना पीना और पुराने दिनों की यादे - मस्त रहो मस्ती में आग लगे बस्ती में ...जैसा...और भूल गए की मेरे गाँव के पुरखो की ज़मीन है और उसमे मेरा और मेरे चचेरे भाइयो का भी हिस्सा है....दस साल हो गए विदेश में है और लोगो से फ़ोन पे ही बात होती है।


गत महिना मेरा एक चचेरा भाई USA आया और लास्ट सप्ताह मेरे घर pe आया १० दिनों के लिए.... जो की हमसे १० साल छोटा है...वो मेरा भक्त था...हमेशा राजू भैया राजू भैया किया करता था इंडिया में।


जब वो आया तो मै LAX गया उसको लाने के लिए...बहुत ख़ुशी ख़ुशी वो मेरा चरण श्पर्श किया और मैंने उसे गले लगा लिया. रस्ते में ही वो कुछ सुरु हो गया कभी मेरी भाभी मेरे पापा आपने पापा अपनी माँ के बारे में बात करना सुरु कर दिया। हमलोग काफी दिनों से इस माहोल से दूर थे , सुरु में कुछ नहीं सोचा वो मेरी माँ पापा के बारे में उलटी सीधी बाते करने लगा , और उसका बोलने का अंदाज़ कुछ एसा था जैसे की वो एक घटना के बारे में बोल रहा हो।
एक बात तो है अगर कोई कुछ नहीं करता हो परिवार और समाज के बारे में तो लोग उसकी बाते नहीं किया करते , जैसे की आप अगर किसी की शादी करवाते है या किसी रिश्तेदार को अपने घर में रख कर पढाई करवाते है तो लोग आपके बारे में अच्छी और बुरी बाते करते है , मेरे पापा माँ लोग भी वैसे लोगो में है जो की परिवार का ध्यान रखते है।
तो वो सुनाता रहा है तेरे पापा-माँ ने यहाँ गलत किया वहा गलत किया वगैरा वगैरा .....और एक बात है मेरी धर्म पत्नी के बारे में वो ये शिकायत सुन कर काफी खुश होती...पता नहीं यइ सास बहु का क्या चकर है , हमको तो समझ में नहीं आता। खैर अब मेरा भाई ये स्टेप आगे बाद कर मेरे बारे में बोलना सुरु कर दिया, और बोला की भैया ने घर के लिए कुछ भी नहीं किया है...अब जा कर मेरी वाइफ का माथा गरम होना सुरु हुआ ... और दोनों में बात सुरु होगया की हमने ये किया है और वो किया है...
जब वो जाने लगा तो मै दिल से भगवान को बोला , हमें बचाए एसे मेहमानों से , जो की इस तनाव भरी जिंदगी में और भी तनाव दे जाते है। दिल से बोलता हूँ , उसके जाने के बाद अभी हमेसा उसी के बारे में सोचते है और और सोचते है की एसे लोगो से हमें दूर ही रहना चाहिए ...क्यों की ये उसका सवभाव है हम वैसा नहीं बन सकते। जैसे की भगवान ने लोमड़ी बनायीं है , उससे लोगो बच कर ही रहना चाहिए , दूर ही से सलाम करना चाहिए। भगवन बचाए एसे मेहमानों से जो की आपका ही खाते है और आपको ही गाली दे कर चले जाते है........

Saturday, November 20, 2010

Driscoll Middle School Trick Play द्रिस्कोल्ल मिडिल स्कूल ट्रिक प्ले

बच्चो का भी दिमाग बहुत चलता है खेल के मामले में ..बहुत ही खूबसूरती से खेला बच्चो ने इसको..

Thursday, November 18, 2010

पनीर पकौड़ा Paneer Pakoda

बेसन में नमक, मिर्च व नमक मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। पनीर व ब्रेड स्लाइस को तेज धार वाले चाकू से तिरछा या चौकोर काट लें। आलू में नमक व मिर्च मिलाएं। अब एक स्लाइस के ऊपर थोड़ा सा आलू मिश्रण लगाएं। फिर पनीर का एक स्लाइस रखें। उसके ऊपर आलू मिश्रण फैलाएं फिर दूसरा स्लाइस रखकर प्रेस करें। इसी प्रकार सभी स्लाइस तैयार करें। उसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। स्लाइस को बेसन में लपेटकर सुनहरा करें। हरी धनिया की चटनी और मिक्स्ड आचार के साथ गरमागरम सर्व करें.



http://in.jagran.yahoo.com/khanakhazana/?page=article&articleid=1003&category=6

Dil Panchchi Ban Udd Jaata Hai

neel Gaagn Ke Chaanvo Mein, Din Rain Gale Se Milate Hai
Dil Panchchi Ban Udd Jaata Hai, Hum Khoye Khoye Rehate Hai

Monday, November 15, 2010

सिगरेट का उड़ता धुआ का आनंद

सिगरेट पीना मैंने क्यों सीखा , कितना मज़ा है सिगरेट पीने में ...ये मै नहीं जनता था लेकिन पीना जरुरी था...क्योकि इसे पीये बिना जिंदगी में कोई मज़ा नहीं था...सुबह उठते ही चाय सिगरेट , नाश्ते के पहले और बाद सिगरेट , अगर सिगरेट नहीं तो बेचैन , कचरे से उठा कर सिगरेट पीना...सिगरेट नहीं मिला तो बीडी ही सही....और सिगरेट के साथ देने वाला मेरा सबसे अचछा दोस्त बासु....हमलोग हॉस्टल में रहते और दिन रात सिगरेट ही सिगरेट पीते थे , कही जाते तो बोलते थे की ..अरे वहा जाने में एक सिगरेट का टाइम लगता है या दो सिगरेट...हमलोग चैन स्मोकर थे.....चाय और सिगरेट ही हमारा लाइफ था....कोई टेंसन हुआ तब सिगरेट खुश हुए था सिगरेट , खैर ..कॉलेज ख़त्म और हमलोग अपने अपने नौकरी पे चलेगये, कोई कोल्कता कोई बंगलौर कोई डेल्ही और मै मुंबई चला आया , लेकिन एक चीज़ नहीं छुटा वो था सिगरेट ...दोस्त गए लेकिन असली दोस्त सिगरेट का साथ नहीं छुटा .... जब भी कोई प्रॉब्लम आता तो उसका सोलुसन था सिगरेट ...दिल से सच बोलता हु अगर आप सॉफ्टवेर में कम कर रहे हो और आपको कोई प्रॉब्लम समझ में नहीं आ रहा है तो एक ब्रेक लीजिये आपने दोस्त सिगरेट के साथ अगर प्रॉब्लम सोल्व नहीं हुआ तो वो प्रॉब्लम सोल्व हो ही नहीं सकता ....
खैर समय बीता हम सभी दोस्त लोग अमेरिका आ गए लेकिन एक बात थी हम दोस्तों में ..हम लोगो के बीच काफी दोस्ती थी..हम लोग रोज़ मेल से बात करते रहते थे और हम लोग बीच बीच में मिलते भी रहते थे... samay beeta मेरी शादी हुई . मेरी धर्मपत्नी सुबह शाम सिगरेट के कारन मेरे से लड़ाई करती रहती ...फिर एक बार मेरे डॉक्टर ने कहा बेटे अगर सिगरेट नहीं छोड़ सकते तो दुनिया छोड़ना पर सकता है ...इसके बाद मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया ।

लेकिन मेरा दोस्त बासु सिगरेट नहीं छोड़ सका , दिन बीता बरस बीता , अचानक पता चला की बासु के पेट में काफी दर्द होता है... डॉक्टर बोला की ये कैंसर के पहले का लक्षण है...अगर जल्दी ओप्रेसन नहीं किया गया तो कैंसर हो सकता है... ये क्यों हुआ ये डॉक्टर ने कभी नहीं बताया ....न ही वो सिगरेट को ब्लेम किया...
गत सप्ताह उसका ओप्रेसन हुआ और अब वो भगवन की दया से ठीक है, उसने सिगरेट पीना छोड़ दिया है...
और वो याद करता है जब दोस्तों के माना करने के बाद भी वो कभी सिगरेट नहीं छोड़ा ...
मेरा ये मानना है की आप अगर स्मोकर है तो आपको आज नहीं तो कल सिगरेट छोड़ ना ही है चाहे आज या कल . ..तो क्यों नहीं आज ही छोड़ दे ...अगर आप नहीं पीते है तो कभी हाथ ही न लगाये ..... ये एक बर्बादी है और ये लाइफ में बेचैनी ही लाती है ....

Thursday, November 4, 2010

वो रोमांटिक दीपावली - Happy DIwali

अकसर ही ये होता है की आप जब घर से दूर है , और पर्व तेहवार के समय घर की याद बहुत आती ,और याद आती है वो हसीं और खुशियों के पल ... जिन लम्हों के याद के बिना किसी की भी जिंदगी अधूरी होती है . मै बात कर रहा हु उस दिवाली की जब मै नया नया कॉलेज में गया था
हमारे पड़ोस में एक लड़की रहती थी जिसका नाम था अर्पिता दुत्ता , वो हमसे 1 साल छोटी थी . हम लोग एक दुसरे को जानते थे और हमारे घर का आना जाना था उसके घर से .
जैसा की हर दिवाली में होता है हम लोग पटाखे चला रहे थे सभी लोग मिल कर अपने दोस्तों के संग , अचानक एक जलता हुआ रौकेट अर्पिता के घर में घुस गया ... अर्पिता हम लोगो के साथ ही पटाखे चला रही थी । हम सभी दोस्त लोग दौरे उसके घर के तरफ लेकिन उसके घर पे ताला लगा था ...तू हम बालकोनी से चढ़ कर उसके घर में घुसे और दूसरी ओर से दरवाज़ा खोल दिया । एक छोटी सी आग जो की उसके घर के परदे में लगा थी उसको बुझा दिया . सभी लोग फिर से पटाखे चलने चले गए , लेकिन अर्पिता ने मुझको बोला तुम रुको तुम्हारे लिए कुछ खाने का लाती हु . उसके घर पे कोई नहीं था , फिर हमलोग कॉलेज पड़ी लिखाई की बाते करने लगे , आचानक अर्पिता मेरे ओर कुछ अजीब निगाहों से देखना सुरु कर दिया ...पता नहीं क्या क्या बोल रही थी कुछ भी तो सुनाई नहीं दे रहा था बस देखते जा रहे थे एक दुसरे को एक टक ...
...अब कोई भी कुछ नहीं बोल रहा था बस देखे जा रहे थे एक दुसरे को .... शायद तभी जिंदगी में पहली बार पयार का अहसास हुआ ...सही में वक़्त कही रुक सा गया था ....फिर उसने पुचा क्या हम लोग हमेसा के लिए एक नहीं हो सकते ....तब याद आता मेरा वो मूर्खतापूर्ण उतर ..मै बोला पहले कुछ बन तो जाओ ..कमाना तो शुरू करू ....लेकिन फिर संभला और सोचा आज क्यों नहीं हम लोग जी ले इस पल को ..पता नहीं 1-2 घंटे क्या क्या बहकी बहकी बाते करते रहे ...पूरी दुनिया और परिवार वसा लिए ... उसके बाद उसके पापा -माँ आ गए और फिर मै आपने घर चला गया ...लेकिन फिर उस दिन के बाद पियार भरी नोक झोक काफी दिनों टक चलती रही।
......आज भी वो मेरे दिलो दिमाग में बसी है उसकी बदन की वो खुशबू और उसका मुस्काना ... हमेसा तो नहीं लेकिन हर दिवाली पे वो जरुर याद आती है और मेरे जिंदगी में खुशियों की दीप जला जाती है वो ....

आप सबको दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाये ...

Sunday, October 31, 2010

डरावना हल्लोवीन Scary Halloween

अक्टूबर २० के बाद ही से वातावरण में डर छाने लगता है यहाँ ... सभी लोगो में एक दुसरे को डराने की होड़ लगी रहती है.... भूत की बाते भुत बनना एक आम बात होती है ..लोग मज़ा करने के लिए लोग एसा पहनते है ... लेकिन डर का माहोल पैदा हो जाता है....
बात कल की है... कल रात जब सोया तो कुछ आवाज़ आ रही थी... तो आँख खुल गई काफी खोजने पे पता चला की बेड़ रूम का दरवाज़ा टीक से बंद नहीं था तो वही आवाज़ कर रहा था ..फिर थोड़ी देर के बाद आंख खुली इस समय पंखे के कारण एक कागज़ की आवाज़ हो रही थी, फिर सोया तो बीच बीच में कुछ खर खर की आवाज़ हो ही रही थी जिसको की मै खोज नहीं पाया की ये आवाज़ कहा से आ रही है..तो डर के मारे आपना चेहरा भगवान् की मूर्ति के तरफ करके , हनुमानजी को याद करते हुए सोने की कोशिश किया , फिर रूम का लाइट जला कर सोया लेकिन बीच बीच खर खर की आवाज़ आती रही...अचानक रात में मेरा लैपटॉप के रिबूट का आवाज़ आया मै डर गया की कोई नहीं है फिर किसने बूट किया मेरे P C को ..डर तो लगी फिर याद आया की रिबूट ऑटो मोड में है इसलिए रिबूट हो windows अपडेट होने के बाद ...फिर भी हनुमान जी को याद करते करते सोया... आँख लग है ..अचानक ५ बजे सुबह में मेरा म्यूजिक सिस्टम जोर जोर से आपने से बजने लगा ... हार्ट अटैक होते होते बचा , लेकिन सोचा आब काम नहीं चलेगा , राज़ पता लगाना ही होगा .... तो म्यूजिक सिस्टम को आछी तरह से देखा तो पाया की वो रेडियो मोड पे था ...तो समझ में आया की इसलिए रात भर खर खर की आवाज़ आ रही थी...म्यूजिक सिस्टम इसलिए बजा क्योकि बच्चो ने खेलते खेलते म्यूजिक सिस्टम में अलार्म लगा दिया था और ५ बजते ही उसमे लगा सीडी बजना शुरू हो गया .....खैर हल्लोवीन की पूर्ब संध्या बहुत डरावनी रही ...लेकिन बाद में बहुत मज़ा आया सोच सोच कर..और याद आया बचपन जब बाथरूम भी जाने के लिए माँ-पापा को बुलाया करते थे।
आप लोगो को भी बहुत बहुत शुभ कम्नाये हल्लोवीन और सभी तह्वारो की....

Monday, October 25, 2010

जब भी ये दिल उदास होता है कोई नहीं आसपास होता है...

आज बैठ कर जब सोचते है की क्या वो दिन थे जब भी मूड ख़राब होता था तो कई दोस्त थे जो की कभी भी और कही भी मिल जाते थे और ..कही से आवाज़ आती थी अबे राजू कहा अकेले घूम रहे हो .... लेकिन अब समय बदला दोस्त बदले , देश बदला.. किसी के पास आज टाइम नहीं है... आज के डेट में अगर किसी के दिन बात करना है, तो फ़ोन भी नहीं फसबूक और मेल करो ...फ़ोन करने पे भी कोई फ़ोन नहीं उठता है ...दोस्तों से घिरा रहने वाला , आज एक भी दोस्त नहीं... कोई दोस्त है न रकीब है ये शहर कितना अजीब है ...खैर मैंने ही ये राह चुनी है... अब इस रह पे चलना ही पड़ेगा ....
कभी कभी मन करता है की लौट जाऊ पुनाने राह पे लेकिन फिर ख्याल आता है पुराना राह भी अब वैसा नहीं रहा , जिसके लिए लौटना चाहता हु अब वो लोग भी नहीं है वस शहर में..शहर तो वही है लेकिन चेहरे काफी बदल गए है....अब यही नई दुनिया बनाना है...और नया तोर तरीका सीखना है....
कोंय्की जिंदगी के सफ़र में जो बदलाव आता है उसका उसी रूप में मिलना नामुमकिन है....

जिंदगी तुझको जीया है ....और जिंदगी का एक एक पल का मज्जा लिया है ....अब आगे नई दुनिया बनते जाना है... और दोस्ती दोस्त का इज्जत किया है ... जो भी पाया बहुत पाया है...अब कोई अफ़सोस नहीं ...

Friday, October 22, 2010

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा

ये जगिजीत सब की बहुत ही उत्क्रिस्ट ग़ज़ल है , एक दिन जब हम कॉलेज में थे तो इसका एक लाइन लिख दिए थे
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालुम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा ,
और उस दिन इतफाक से ब्लैक बोर्ड को मिटने का डस्टर नहीं था, और वो बहुत गुस्से में थे... तो मेरे प्रोफेसर साब ने बोला था काश यहाँ दरिया के जगह सागर होता तो वो जरुर बोर्ड मिटा देता॥
आप भी इस खुबसूरत कृति का आनंद ले...

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत इस से वो बेवफ़ हो जाएगा
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालुम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा
कितनी सच्चाई से मुझा से ज़िन्दगी ने कह दिया
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा
मैं खुदा का नाम ले कर पि रहा हूँ दोस्तों
ज़हर भी इस में अगर होगा दवा हो जाएगा
रूठ जाना तो मोहब्बत की अलामत है मगर
क्या खबर थी मुझ से वो इतना खफा हो जायेगा



Thursday, October 21, 2010

..... दिले बर्बाद से निकला नहीं अबतक कोई

..... दिले बर्बाद से निकला नहीं अबतक कोई
एक लूटे घर पे दिया करता है दस्तक कोई ....

Tuesday, October 19, 2010

बारिश में पुराने प्यार की यादें -Rain and Romance

आज यहाँ काफी जोर की बारिश हो रही है , सुबह से ही चारो ओर अँधेरा सा छाया हुआ है , और हम हाथ में चाय की प्याली लिए बारिश का आनंद उठा रहे है खिरकी के बहार झांकते हुए , यहाँ कोई भी दिखाई नहीं ये रहा है बहार एक दो कार , ट्रक के अलावा , साथ की साथ youtube पे संगीत भी चल रहा है , कभी आज मौसम बड़ा बेईमान है तो कभी बरखा रानी जरा जम के बरसो। धीरे धीरे मन यादो में चला जाता है जब हम कॉलेज में थे और घर से बारिश का आनद लेते थे। एक बार मेरे पड़ोस की लड़की भीगते हुए घर आ रही थी तो उसको देख कर आचानक "सजन आ जाओ" गाना जोर जोर से गाना सुरूर कर दिए थे, और वो सिर्फ मुस्कुराते हुए आपने घर चली गई थी, ये मुश्कान आज भी मेरे दिल में बसी है।
हमारे घर ये सामने उसकी भी खिरकी थी, जब भी बारिश होता वो जरुर खिरकी में आती और हम भी ख्र्की के पास ही बिराजमान रहते थे , वो प्यार भरी आँखों से बाते आज भी दिल के किसी कोने में बसी है, अब हमेसा उन पलों की यादें नहीं आती है लेकिन जब भी बादल चाता है और तो उसकी हर एक याद दिल में ताज़ा हो जाती है...
आज भी ये दिल सोचता है वो दुसरे की ही थी लेकिन मेरा दिल कहता है...
ना तुम बेवफा हो ना हम बेवफा है ...मगर क्या करे आपनी राहे जुदा हैं....
जा भी रहो खुश रहो ये मेरी दुवा है , हम जहा भी है बहुत खुश है ....क्योकि तुम्हरी यादें मेरे जीवन में अक्सर एक मुश्कान दे जाती है....और क्या चाहिए जीने के लिए.......

Friday, October 15, 2010

दुर्गा पूजा और घर से दूर - Durga Puja

दुर्गा पूजा की यादे मेरे दिल में कूट कूट कर भरी हुई है, अगर जिंदगी के कुछ हसीन बीते हुए पल की आज हम जब याद करते है तो उसमे ९०% दुर्गा पूजा से जुडी हुई होती है। याद आता है वो पंडाल जहाँ हमलोग अड़ा मारा करते थे, वो ढॉक के आवाज़ पे नाचते बच्चे बड़े और जवान। और माँ की आरती करते हुए लोग , कभी दोनों हाथो में ले कर तो कभी दोनों हाथो और मुह में ले कर आरती करते थे लोग ढॉक की आवाज़ पे। कभी भक्ति से तो कभी मस्ती के लिए तो कभी अड़ा के लिए लेकिन हमारा जादा समय वही बिताता था।
सभी लोग रोज़ नया कापड़ा पहन कर आते थे वहा , लड़के और लडकिया खूब साज़ धज कर आते थे , क्या दिन थे वो, हमलोगों की साल भर दुर्गा पूजा का इंतजार रहता था, इस पूजा में ये करेगे तो वो करेगे।
आज घर से हजारो हज़ार मीलों दूर उन हसीन पलों को याद कर रहे है और दुर्गा पूजा के मस्ती को मिस कर रहे है लेकिन भक्ति को नहीं...जय माँ दुर्गे....

Wednesday, October 13, 2010

और आखरी मजदूर खान से बहार निकला ......rescue at chile

चिली के खनिको से मेरा आपका कोई सम्ब्बंध नहीं लेकिन उनलोगों से एक दिल से रिश्ता बन चूका था , लगता था कब ये लोग बहार निकलेगे , कब इन की जिंदगी बचेगी , कैसे ये लोग एक एक पल संगर्ष कर रहे थे जिंदगी के लिए... और तकनीक का कमाल देखिये की वो लोग बहरी दुनिया के संपर्क में थे और सभी से बात कर रहे थे....खनिको को निकलने की बात बहुत दिनों से चल रही थी..लेकिन जब कल वो दिन आ गया तो पूरी दुनिया उन लोगो के सुरक्षित निकालने के कामना कर रहा था...लोगो में एक आशा तो थी ही लेकिन दिल ही दिल में एक डर था। लोग सास रोक कर टीवी से चिपके हुए थे और लोग लाइव देख रहे थे । जब ६९ दिनों के बाद पहला खनिक बहार आया तो लोग ख़ुशी से उच्हल उठे और सबके चेहरे पे एक सुखद मुस्कान आ गई ...और आज आखरी खनिक बहार निकला तो सभी ने राहत की सास ली....
आज उन सभी लोगो पे गर्व होता है जो लोगो ने मदद की ये लोगो को बचने में..ये केवल उनकी जीत नहीं है ये पूरी मानवता की जीत है...मेरी बहुत बहुत सुभकामनाये उन कनिको के लिए.....ये घटना ये भी दर्शाता है की आज हम एक दुसरे के कितने करीब हो गए है.....

Monday, October 4, 2010

Thak gaya mai yaad karte karte tunjhko

Thak gaya mai yaad karte karte tunjhko
aab tujhe mai yaad aana chahta hu...

Sunday, September 26, 2010

अदरक का आचार Adrak pickles

आज हमने अदरक का आचार बनाया आप लोगो से उसके बनाने की बिधि शेअर करते है...
अदरक - 2५० ग्राम , हरी मिर्ची १०० ग्राम
१ चमच - हल्दी, लाल मिर्ची , मेथी, सरसों
५ दाने लहसुन के
नमक सुवाद के अनुसार॥
१० चमच नीबू का रस
5० ग्राम सरसों का तेल या कोई भी तेल॥
अदरक को छील कर मिक्सी में थोडा पीस ले , बिलकुल बारीक़ न करे...हरी मिर्ची ,लहसुन को भी पीस ले , एक बर्तन में थोरा तेल गरम करे और उसमे सरसों मेथी का छोउक दे , उसके बाद उसमे पीसा मिर्ची,लहसुन और अदरक ड़ाल दे उससे तेज़ आच पे ५ minतक पकाए॥ फिर उसमे नमक, नीबू और तेल मिला एक सूखे बर्तन में रख दे , इस बरतक को ५ दिनों तक धुप में रखे और उसे रोज़ हिलाए (झोले)
आपका एक मस्त स्वादिष्ट आचार तैयार हो गया...


Saturday, September 25, 2010

Kahi Mujhme hi Basi Hai ye Tumhari Ankhe..

kahi mujhme hi basi hai ye tumhari ankhe..
meri jindgi ko anmol banaye ye kazrari ankhe..


dil ki bat bata deti hai ye gulabi ankhe..
dil ke dharkhano ko bada hai ye sharabi ankhe..
dil o jann pe chai hai ye mad-bhari  ankhe..
dil me yek sukun de jati hai ye nashili ankhe..

kahi mujhme hi basi hai ye tumhari ankhe..
meri jindgi ko anmol banaye ye kazrari ankhe..


mujhko to bahut piyari lagti ye  matwari ankhe...
subah sham sirf dekha karte ye sharbati ankhe...
mere dil ke gahraiyuo me basi hai ye piyari ankhe...
yek hasin yehsas jaga jati hai ye sharmili  ankhe...


kahi mujhme hi basi hai ye tumhari ankhe..
meri jindgi ko anmol banaye ye kazrari ankhe..
 

Thursday, September 23, 2010

शादी और नौकरी का सम्बन्ध ...कितना उचित???

आज के युवा वर्ग में ये बहुत देखने को लिए मिलता है- जब तक कुछ बन ना जाऊ शादी नहीं करनी है। ये बात एक सीमा तक सही है..क्योंकी आज ये मापदंड की उचाई धीरे धेरे बढता ही जा रहा है। हमारे २ पीढ़ी पहले शादी की उम्र होते ही शादी कर दी जाती थी, और धीरे धीरे लोग आपने परिवार की जिम्मेदारी भी ले लेते थे... अब पहले अच्छी नौकरी खोजो फिर घर/गाड़ी विदेश में नौकरी तब जा कर, शादी के लिए लोग सोचते है...लेकिन लोगो को ये भी सोचना चाहिए , जिन्दगी में यौन सम्बन्ध का भी बहुत मह्त्तोव है लेकिन इस बारे में कोई सोचता ही नहीं...अगर आपको जीवन का पूरा मज्जा लेना है तो कम ऊम्र में शादी करनी चाहिए...कम का मतलव लडको का २१ और लडकियों का १८ वर्ष में ....जल्दी शादी का मतलव है आपने जीवन कल में ही आप आपने बच्चो का जीवन को व्यवस्थित करके, आपने जीवन का आनंद उठा सकते है...
युवा और यौन संबंधो का कोई महता ही नहीं बची है आज के जिन्दगी में ... माँ पापा सोचते है की बेटा/बेटी के परिवार की जिममेदारी वो क्यों ले...और बेटा/बेटी सोचता है की हम किसी पे भर क्यों बने...इस कारण यौन सम्बन्ध बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है....

Tuesday, September 21, 2010

Madhuri Dixit Vs Madhubala माधुरी दिक्सित और मधुबाला

ना जाने क्यों मेरे दिमाग में ये विडियो बनाने का ख्याल आया, माधुरी दीक्षित और मधुबालाजी का समानता दिखने की कोशिश की थी...शायद इसलिए क्योकि मुझे मधुबाला जी की और माधुरी दीक्षित की मुश्कान में कुछ समानता दिखाई देता था...मेरा ये इरादा नहीं था की दो महान नायिकाओ का अंतर दिखाना , मेरा मकशाद था समानता दिखाना , क्योकि दोनों में कुछ न कुछ समानता तो है ही. आप भी देखे और दो सुन्दरता की मिशाल नायिकाओ पे टीप्पणी करे....
http://www.youtube.com/watch?v=HgyZfEIq7KE



Monday, September 20, 2010

अन्य्षा पनेसर - अमेरिका की परफेक्ट टीन अवार्ड

अन्य्षा पनेसर जो की ब्रिटेन की है , १६ बरस की अमेरिका की परफेक्ट टीन के अवार्ड को जीतने का गौरव प्राप्त किया है।

Saturday, September 18, 2010

NFL अमेरिकेन फूटबाल वीक 2

week १ में में काफी मस्त मुकाबला देखने को मिला .... खाश कर washington vs dallas , ये मुकाबला वैसा ही होता है जैसा की इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट का ,washington जीता , और भी रोचक मुकाबलों me Baltimore Ravens vs New York Jets, Jets को संभावित super ball विजेता के रूप में बात किया जा रहा था ...
इस week यानि की week 2 में 2 सुपर स्टार भाइयो Manning brothers, के बिच मुकाबला होने जा रहा है , new york giants vs Indianapolis Colts, और jets vs patriots के बीच मस्त खेल होने की संभावना है ...Michael Vick इस वीक 4 साल के बाद Philadelphia Eagles के साथ गेम स्टार्ट करने वाले है ... मेरा expert picks निम्नलिखित विडियो में देखे .......


Friday, September 17, 2010

जय हो विश्वकर्मा भगवन जी की

जय हो विश्वकर्मा जी की - आज के दिन विश्वकर्मा जी की बहुत याद आती है ... इंजिनियर के भगवान् मेरा प्रणाम शुइकर करे , लोगो से सुना था अगर विश्वकर्मा जी का हाथ अगर किसी के ऊपर आ जाये तो वो बहुत बड़ा आदमी बनता है । लेकिन हमको आज आपने बचपन की याद आती है जब हम लोग छोटे थे तो सपरिवार H.E.C रांची फैक्ट्री जाते थे और वह विश्वकर्मा पूजा बहुत धूम धाम से मनाई जाती थी...शायद आज भी मनाई जाती होगी ,....लेकिन अब उस महफ़िल में हम नहीं ...लेकिन याद आज भी आता है ये दिन....

जय विश्वकर्मा जी की....

Tuesday, September 14, 2010

यहाँ रोज़ निगाहे मिलती है और क़यामत ही क़यामत होती है...

ग़ज़ल सम्राठ जगजीत साब की एक ग़ज़ल है गुलशन की फकत ..जिस में ये निम्नलिखित पंक्तिया है...
ई वैज़ेनादान करता है तू एक क़यामत का चर्चा
यहाँ रोज़ निगाहें मिलाती हैं यहाँ रोज़ क़यामत होती है...

शायर क्या खूब और सत्य लिखा है ... आज आप जहा भी जाओ महिलाये क़यामत बरसाती रहती है...अब उनका बस्त्र भी बदल गया है ..चाल भी नया है और रूप रंग भी...

एक एक माहिला में नित्य कुछ न कुछ रहता है क़यामत के लिए... आज हरएक महिला में खुब्शुरती की होड़ लगी है और इस में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है... लेकिन पर्तियोगिताभी जबरदस्त है .... अगर आपके पास कुछ नहीं भी है तो उसको प्लास्टिक सर्जरी से सेट कर वाला लेने की होड़ है...और हो क्यों नहीं एक की जिन्दगी मिली है जीने को ....जी लो जी भर कर... लेकिन इससे पुरुसो को बहुत फायदा है नित्य आछी और ये से बढकर एक सोंदार्ये मिलती है देखने के लिए.....और सिर्फ देखने के लिए ही ये सब , छुआ और कुछ बोला तो गया काम से ...इस लिए इस शायर ने बहुत खूब कहा है की क़यामत को दिल और अधिक से अधिक आँखों तक ही आने दो ....मुख या और कही पे आई तो आप गए काम से........

माँ दुर्गा के शरण में आज

आज पता नहीं क्या सुबह-सुबह दुगा माँ के महालिया की याद आई ...ये वो भजन है जो की हम लोग बचपन से कलास्थापना के दिन सुना करते थे ,ये भजन पूरा बंगला और संस्कृत में है , दिल बे बहुत ही शांति देता है ये भजन।

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता , नमस् तस्यै नमस् तस्यै नमस् तस्यै नमो नामन्ह ....


एक और भजन आज ही सुना आचा लगा सुनकर


जय माता की ...आब दुर्गा पूजा कुछ ही दिनों में आने वाला है... जय माँ

Sunday, September 12, 2010

भगवन का चमत्कार पड़ोश में....

मेरे परोश में एक दोस्त रहता है , वो लोग बाला जी के बहुत बड़े भक्त है गत कुछ दिनों से उसके घर में चमत्कार हो रहा है... कभी बाला जी के तश्वीर पे बहुत सारा हल्दी आ जा रहा है तो कभी जो भोग वो लगता है उसका आकर गणेश भगवन जैसा हो जा रहा है, और आज तो मूर्ति से शहद टपकना सुरु हो गया है.... मै ये सब में बिश्वास नहीं करता , लेकिन उसने एक विडियो लगाया है youtube में .....शहद टपकता हुआ ... आप लोग भी देखे और कृपिया टिपण्णी करे....



एक और विडियो देखे... मै अभी उसी के घर से आ रहा हु ये चमत्कार देख कर .... शहद टपकता हुआ आपने आँखों से देखा ...मुझे पता है की कोई बिश्वाश नहीं करेगा ये जब तक की आपने आँखों से न देखे। खैर जो भी हो ऐसा चमत्कार पहली बार ही देखा है........



Saturday, September 11, 2010

हम वो परवाने है जो हुस्न के आग में खामोशा जला करते है

दिल फिर याद किया ...... मेरे विचार से इतना दर्द भरा गाना त्रिकोनिये प्यार पे कोई भी नहीं है, G. L. रावल साब ने बहुत ही खूबसूरती से दर्द के परकाष्ठा को लिखा है ,लेकिन गाने में जान डाला है गीतकार सोनिक ओमी और गीतकारो ने....ये गाना सीधे दिल के अन्दर जाता है...
रफ़ीजी और सुमन कल्यानपुर जी ने तो गाना में जान डाला ही है लेकिन दर्द की सीमा तब पार होती है जब दर्द के बादशाह मुकेश की पंक्तिया आती है , हम वो परवाने है जो शम्मा का दंभ भरते है..जब भी हम ये गाना सुनते है उनकी ही पक्तियों का इंतजार करते है... धर्मेन्द्र , नूतन और रहमान साब का काम बहुत ही अच्हा है । ये गाना हमको तो बार बार सुनने को दिल करता है...
आह भी निकले , तो यह प्यार की रुसवाई है

Thursday, September 9, 2010

ईद मुबारक

ईद की हजारो यादे है क्या क्या सुनाये .... मेरे लिए ईद का मतलब
दोस्तों के घर जा कर मस्ती से आची आची व्यंजन का लुफ्त उठाना
था ...
आज इद के दिन पे हम बहुत मिस करते है ..हसन , तबीब और अनवर
को . .. आप सभी को मेरे तरफ से इद की बहुत बहुत शुभकामनाये .....


Sent from my iPhone

Wednesday, September 8, 2010

NFL अमेरिकेन फूटबाल week1

यहाँ NFL गुरुवार से सुरु होने जा रहा है ... बहुत मस्त खेल होने की संभावना है , गत वर्ष का New Orleans saints था , देखे इस साल क्या होता है
ये मेरा एक काफी पसंदीदा खेल है ... तो हमके भी एक youtube में एक विडियो डाले है संभावित विजेताओ का week 1के लिए ....

अपने पति को तंग कैसे करे..

काफी सोचने बिचारने के बाद हम सोचे की इस बिषय पे कुछ लिखा जाये क्योकि एक पति के लिए ये नित्य प्रतिदिन की बात है , कुछ विधि निम्नलिखित है :-
१ जैसे पति ऑफिस से घर आये सभी खिरकी दरवाज़े बंद करके सब्जी में चौक दे।
२.जैसे पति ऑफिस से घर आये , तेज़ आवाज़ में सास बहु का टीवी सीरियल चलाये।
३.बच्चो को जोर जोर से रुलाये, ताकि पति के घर आते ही उसका माथा गरम हो जाये।
४.अगर पति कुछ भी बोले तो आक्रामक मुद्रा में लड़ाई सुरु कर दे... आप तो दिन भर कुछ करते धरते नहीं है इसलिए शांत रहेये.
५.और आपने दोस्त का नाम ले कर बोले की उसका पति घर का सारा काम करता है, एक वो है और एक आप जो की कुछ भी नहीं करता।
लाखो बाते है मै आप लोगो को बताता जाऊंगा और तंग करने के नुश्के ....

Tuesday, September 7, 2010

सोया नगेट्स करी Soya Nuggets Fry Curry

सोया नगेट्स करी
विधि :

सोया नगेट्स को गरम पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें। 10 मिनट बाद इन्हें पानी से निकालकर निचोड़ लें।
प्याज, आदरक और लहसुन को तेल में फ्राई कर लें। प्याज,आदरक और लहसुन को एक साथ मिक्सी में बारीकपीस लें।

एक पैन में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा, लओंग ,इलाइची, दालचीनी डाल दें और पिसा हुआ प्याज वाला मसाला डालकर तेल छोड़ने तक अच्छी तरह भून लें। धनिया पाउडर, टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, टी स्पून गरम मसाला पाउडर मसाले डालकर, दही भी डाल दें और मसाला अच्छी तरह भून लें।

जब तेल ऊपर आने लगे तो इसमें सोया नगेट्स डालकर आची तरह से भुने फिर पानी डालकर पकने दें, हरे धनिये से सजाकर सर्व करें।
सामग्री :
1-1/2 कप सोया नगेट्स, 2 कप ताजी दही, 1/2 टी स्पून जीरा , 1/2 कप प्याज (कटा हुआ), 8 कली लहसुन, १ छोटा आदरक ,जीरा, लओंग ,इलाइची, दालचीनी , 7-8 करी पत्ते, 1-1/2 टी स्पून धनिया पाउडर, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टी स्पून गरम मसाला पाउडर,तेल आवश्यकतानुसार, नमक स्वादानुसार।

Monday, September 6, 2010

हिंदी गाने डिस्नी के कैलिफोर्निया अडवैँचर में Hindi Songs at disney California Adventure

मै डिस्नीलैंड और डिस्नी के कैलिफोर्निया अडवैँचर बरसो से जाता हु। लेकिन पिछले ४-५ महीने से वहा जाने का मज़ा दुगुना-चारगुना हो गया है। वहा पर आज कल शाम के करीब ६-६.३० में हिंदी गानों का बोलबाला रहता है। आज जब मै वहा गया तो कई हिंदी गानों का मज़ा लिया , जैसे बीडी जलालिये, साबा साबा , नगाड़ा, बरसो रे मेघा मेघा आदि और अंत में रहमान साब का उत्किर्ष्ट संरचना जय हो...
कसम से सभी साउथ एशियन का सीना ये देखा कर चौरा हो जाता है...आप अगर देखोगे तो कोई नाच करता हुआ तो कोई विडियो रेकोड्रिंग करता हुआ दिखाई देगा लेकिन उनलोगों में ये चीज़ सभी में दिखाई देता है और वो है , गर्व से भरा हुआ मुश्कान...
मै आ लोगो से मेरा पहला बताना चाहूगा । मै आपने परिवार के साथ होलीवूद राइएड लेने के बाद बहार निकला तभी हमको नगाड़ा गाना सुनाई दिया मेरी बेटी बोली पापा हिंदी सोंग ॥ हमने तुरंत पता लगाया की ये क्या हो रहा है तो वहा लोगो ने बताया की डिस्नी ने स्ट्रीट पार्टी नाम का एक कार्यक्रम शुरु किया है, और वही से से गाने की आवाज़ आ रही है, हम लोग आवाज़ की दिशा में दोरैं तो वहा देखा की नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था , और विदेशी कलाकार नाच रहे थे हिंदी गाने के धुन पे , मै और मेरा परिवार से रहा नहीं गया और हम लोग भी नाचना शुरु कर दिए। आप लीग भी देखे वहा का कुछ विडियो...






चिल्का/चितवा/ या छिला बनाने की बिधि - २ मिनट में नाश्ता

चिल्का/चितवा/ या छिला बनाने की बिधि - जल्दी और स्वादिष्ट

आलू करेला फरय बनाने की बिधि

आलू करेला फरय बनाने की बिधि - स्वादिष्ट और पोष्टिक ...


Sunday, September 5, 2010

प्रशांत महासागर में एक छोटा पेङ - A Small Plant at Pacific Ocean

जब भी हम प्रशांत महासागर के इस बाच पे जाते है तो वहा काफी तेज़ लहर आती जाती रहती है...उसपे इस एक झार या पौधे को देख कर अक्सर मेरा मन ये सुचने को मजबूर हो जाता है की ये पौधा कितना जादा संघर्ष करता रहता है और वो भी दिन और रात, सुबह शाम हवा के थोप्रे खाता रहता है... और जब हम ये बार इस झार के पास गए थो देखा की इस पड़ एक मनमोहक सुन्दर सा फूल खिला था ... और ये फूल आपका मुश्कुरा कर स्वागत कर रहा था..ये कितनी अद्भुत्वा बात है , हम मनुष्य थोड़ी सी मुशीबत से कितना घबरा जाते है । इस झार को देखने के बाद मेरे मन में काफी उत्शाह आ गया है इस recession से लड़ने का... आज नहीं तो कल मुझे मेरा लक्ष्य जरुर परारपत होगा...

लगुना बिच लगुना Laguna Beach

लगुना बिच , एक शांत और मनमोहक बिच ...लगुना बिच साउथ कैलिफोर्निया के ओरंगे काउंटी में है ॥ इस बिच की खाश बात साफ़ सुथरा और सुंदर , जब कंचन श्वेत सागर की लहरे जब तट से टकराती है , दिल से आवाज़ आती है की शायद दिन ठहर जाये और इस पराकिरतिक सुन्दरता की निहारते रहे पूरी जिन्दगी .....


jo Anjaan Pal, जो अनजान पल

jo Anjaan Pal, Dhal Gaye Kal, Aaj Woh
rang Badal Badal, Mann Ko Machal Machal

जो अनजान पल ढल गए आज वोह
रंग बदल बदल मन को मचल मचल

Thursday, September 2, 2010

Most Romantic Hindi Song Ever

Singer: Rajeev Kumar

Music: Rajeev

Writer:Rajeev

Na jane wo kaha hongi aab ! Jise chaha karte the tab!!

na jane wo kaha hongi aab
jise chaha karte the tab

bheegi bheegi raato me
liye haath hato me
uf wo uska sharmana
hi wo ushka itrana

bhulaye nahi bhoolti wo holi
jab mai tere galo chuwa tha
wo tumhari piyar bari gulabi ankhe
aaj bhi dil me jaga jati hai kasak

yaado ke jharokho me tera hi chehra
wo piyar me doobe ankho ki yaad
wo tere mushkurate hooto ki aag
kabhi to miloge kahi to miloge

dil aaj bhi yaad karke mushkurata hai wo pal
kya wo piyar tha ya pagalpan
na tumne kuch kaha na maine
likin ye dil sun liya tha sab

na jane wo kaha hongi aab
jise chaha karte the tab

Wednesday, September 1, 2010

aina hume dekh ke hairan sa kyon hain ?

kya koi nayi baat  najar aati hain hum me
aina hume dekh ke hairan sa kyon hain ?

Saturday, August 28, 2010

Ye na Jana dunia ne tu hai kyo udas

Ye na Jana dunia ne tu hai kyo udas
Teri piyasi ankho me piyar ki hai piyar
Aa mere pas aa kah jo kahna hai
Yek hazaro me meri bahna hai

Friday, August 27, 2010

bat hai ye chutpan ki - A lovely love story

bat hai ye chutpan ki
jab aankh lari ye parosan se
jab dost gate the gana
bach ke rahna re raju
gana sun kar wo mushkurati thi..
bat hai ye chutpan ki


I think it was my first love
aur ye tha puppy love
aaj bhi bhule nahi bhulti wo larki
dil-o dimag pe chai thi wo larki
bat hai ye chutpan ki

aur wo aati hamere ghar pe
kabhi math puchne to kabhi chini lene
ankho ankho me hi baat hoti thi
dil ki dastan hoto pe nahi ankho pe thi..
bat hai ye chutpan ki


din beete baras bhi beeta
uski mushkan wahi ti piyari si
fir usse padane aaya yek tutor
aab uske ghar se aati gane ki awaz
jine ke bahane lakho hai,
jina tujhko aaya hi nahi..
bat hai ye bachpan ki..

mai jab tak kuch samjh paata
wo ho gai thi kisi paraye ki
wo teacher le gaya usse biyah kar
aaj bhi dil kahta hai
man i love to see that girl again..
bat hai ye bachpan ki..

Thursday, August 26, 2010

Wafa jo tumase kabhi maine nibhai hoti

wafa jo tumase kabhi maine nibhai hoti
umar na muft mein sadkon pe gawai hoti

kyo gharjamai ban jata kya???

 

Wednesday, August 25, 2010

Ye kon chitkar hai

Saap yado ki hai

Saap yado ke hai daste mujhe Samo sahar ye Jo sote to nind mujhe bhi
aai hoti...

Thursday, August 19, 2010

Bari lambi rat hai

Jane Kya bat hai Jane Kya bat hai neend nahi aati hai Bari lambi rat
hai...

Sent from my iPhone

Friday, August 6, 2010

Bol mere taqdir me

Bol mere taqdir me Kya hai mere humsafar ye to bata jeewan ke do pahlu hai haliyali aur rasta.....

Tuesday, August 3, 2010

Aye Gunja, Us Din Teri Sakhiyan

Aye Gunja, Us Din Teri Sakhiyan,
Karati Thin Kya Baat Ho?
Kahatin Thin Tore Saath Chalan Ko To,
Aage Ham Tore Saath Ho
Saath Adhuuraa Tab Tak Jab Tak
Pure Na Ho Fere Sath Ho,
Ab Hii To Hamari Hai Bali Re Umariya

Monday, August 2, 2010

Meri Tasveer Me Rang aur kisi ka to nahi

Meri tasveer me rang aur kisi ka to nahi...
gher le mujhko sab aankhe mai tamasha to nahi..

Friday, July 30, 2010

yu tu har sham umeedon me guzar jati thi

yu tu har sham umeedon me guzar jati thi aaj kuch baat hai ju sham pe rona aaya ya

Thursday, July 29, 2010

sookhe saawan baras gaye kitni baar in aankhon se

sookhe saawan baras gaye kitni baar in aankhon se
do boondein naa barse in bheegi palkon se

Meri yad hogi jidhar jaoge tum

Meri yad hogi jidhar jaoge tum
Kabhi nagma banke kabhi banke aansoo


Monday, July 26, 2010

Sagar/Samundar Hindi Songs

tu piyar ka sagar hai
sagar jaise ankho wali
koi sagar dil ko bahlata nahi
sagar kinare dil ye pukare
samundar mein nahake
Saat Samundar par mai tere
Ae Sagar Ki Lehron
Saat Samundar Terah Nadi Paar
Saat Samundar Se Bhi Gehra Dekho Apna
Ishq Samundar
man saat samundar dol gaya
Saat Samundar Paar Se

Tanhai

Har taraf har jagah besumar aadmi
Fir bhi tanhaiyo ka shikar aadmi

Sunday, July 25, 2010

zukee zuki nigah mein bhi hain bala ki shaukhiyan

zukee zukee nigaah mein bhee hain balaa kee shaukhiyaan
dabee dabee hasee mein bhee tadap rahee hain bijaliyaan
shabaab aap kaa, nashe mein khud hee choor choor hain




Friday, July 23, 2010

pani Pani In Pahaadon Ke Gharaanon Se

Pani Pani In Pahadon Ke Gharanon Se utar Jana
dhuan Dhuan Kuchh Vadiyan Bhi Aayengi  guzar Jana
ik Gaon Re Ga Mera Ghar Aayega 
jaan Mere Ghar Jaa
neendein Khali Kar Jaa

Thursday, July 22, 2010

barasata bhegata mausam dhuwaa dhuwaa hoga

barasata bhegata mausam dhuwaa dhuwaa hoga
pighalate shammo pe dil kaa mere guma hoga
hatheliyon kee hina, yaad kuch dilayege

Wednesday, July 21, 2010

aaj mai khush hu

Khushiyaan hi khushiyaan ho daaman me jiske
Kyon na khushi se woh deewana ho jaaye
Aise mubarak mauke par saathi
Pesh duaon ka nazraana ho jaaye

Tuesday, July 20, 2010

Waqt ne kiya

Waqt ne kiya Kya hasi sitam hum rahe na hum tum rahe na tum....

Kya talash hau kuch khabar nahi bun rahe hai dil khab dam-b-dam...

Zindgi

Zindigi jab bhi tere bazm me lati hai hame
Ye zami Chand se behtar nazar aati hai hame....
Har mulakat ka aanzam judai kyo hai...

Wednesday, July 14, 2010

Socha nahi aacha bura

Socha nahi aacha bura dekha suna kuch bhi nahi
Manga Khuda se raat din tere siwa kuch bhi nai

Monday, July 12, 2010

Gulshan ki fakat

Gulshan ki fakat phoolo se nahi kanto se bhi jeenate hoti hai...
Jine ke liye is dunia me gam ki bhi jarurat hoti hai

Dil ke hathon se daman chudakar gham ki nazaron se nazaren bachakar

Dil ke hathon se daman chudakar gham ki nazaron se nazaren bachakar
uthake woh chal diye, kahate hii rah gaye, ham fasana haye haye ye zalim zamana

Saturday, July 10, 2010

Wo chalakar qayamat ki chal aa gaya

Humein to yahi thaa gurur, ghum-e-yaar hai hum se door
wahi ghum jise hum ne kis kis jatan se
nikala tha is dil se door
wo chalakar qayamat ki chal aa gaya...

chahe jaha bhi jaye teri yaad hamesha aati hai har yek shaam..

Friday, July 9, 2010

naa tum bewafaa ho, naa hum bewafaa hain

naa tum bewafaa ho, naa hum bewafaa hain
magar kyaa kare, apanee raahe judaa hai
bye my love..but you will be always in my heart..ever.. forever..

Barbaad hona jiski adaa ho

Barbaad hona jiski adaa ho
Dard-e-mohabbat jiski dawa ho
Sataayega kya ghum usse zindagi ka
Mohabbat mein jo ho gaya ho kisi ka

Ai Dil Ke Sahaare Tujhe Dil dhoondh Rahaa Hai

Ai Dil Ke Sahaare Tujhe Dil dhoondh Rahaa Hai Tujhe Dil dhoondh Rahaa Hai
Sine mein Teri Yaad Kaa Tuufan Utha Hai  Ai Dil Ke Sahare

Dil mein To Ye Hasarat Hai Tere Paas Main Aauun

Dil mein To Ye Hasarat Hai Tere Paas Main Aauun
Nazaron Se Gira Huun To Nazar Kaise Milaaun

Thursday, July 8, 2010

Jis tan ko chhua tune

Jis tan ko chhua tune, us tan ko chhupaaoon
Jis man ko laage naina, voh kisko dikhaaoon
 

O more chandrama, teri chaandni ang jalaaye
Teri oonchi ataari maine pankh liye katwaaye

Koi Jhonka Hava Ka Jab Mera Aanchal Udaata Hai

Koi Jhonka Hava Ka Jab Mera Aanchal Udaata Hai Gumaan Hota Hai
Jaise Tu Mera Daaman Hilaata Hai Kabhi Chooma Tha Jo Toone Vo Daaman Yaad Karta Hai

Vo Hi Hain Jheel Ke Mandar

Vo Hi Hain Jheel Ke Mandar Vo Hi Kirnon Ki Barsaatein
Jahaan Ham Tum Kiya Karte The Paharon Pyaar Ki Baatein

Wednesday, July 7, 2010

Sunte Hain Pyaar Ki Duniya Mein

Sunte Hain Pyaar Ki Duniya Mein,Do Dil Mushkil Se Samaate Hain
Kya Gair Vahan Apnon Tak Ke, Saaye Bhi Na Aane Paate Hain

Jinhe hum bhulna chahe

Jinhe hum bhulna chahe wo aaksar yaad aate hai...
Bura ho us muhabat ka jo jal kar yaad aate hai....