मै डिस्नीलैंड और डिस्नी के कैलिफोर्निया अडवैँचर बरसो से जाता हु। लेकिन पिछले ४-५ महीने से वहा जाने का मज़ा दुगुना-चारगुना हो गया है। वहा पर आज कल शाम के करीब ६-६.३० में हिंदी गानों का बोलबाला रहता है। आज जब मै वहा गया तो कई हिंदी गानों का मज़ा लिया , जैसे बीडी जलालिये, साबा साबा , नगाड़ा, बरसो रे मेघा मेघा आदि और अंत में रहमान साब का उत्किर्ष्ट संरचना जय हो...
कसम से सभी साउथ एशियन का सीना ये देखा कर चौरा हो जाता है...आप अगर देखोगे तो कोई नाच करता हुआ तो कोई विडियो रेकोड्रिंग करता हुआ दिखाई देगा लेकिन उनलोगों में ये चीज़ सभी में दिखाई देता है और वो है , गर्व से भरा हुआ मुश्कान...
मै आ लोगो से मेरा पहला बताना चाहूगा । मै आपने परिवार के साथ होलीवूद राइएड लेने के बाद बहार निकला तभी हमको नगाड़ा गाना सुनाई दिया मेरी बेटी बोली पापा हिंदी सोंग ॥ हमने तुरंत पता लगाया की ये क्या हो रहा है तो वहा लोगो ने बताया की डिस्नी ने स्ट्रीट पार्टी नाम का एक कार्यक्रम शुरु किया है, और वही से से गाने की आवाज़ आ रही है, हम लोग आवाज़ की दिशा में दोरैं तो वहा देखा की नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था , और विदेशी कलाकार नाच रहे थे हिंदी गाने के धुन पे , मै और मेरा परिवार से रहा नहीं गया और हम लोग भी नाचना शुरु कर दिए। आप लीग भी देखे वहा का कुछ विडियो...
No comments:
Post a Comment