नवम्बर- दिसम्बर के समय में यहाँ के हवा में कुछ जादू सा आ जाता है सभी के चेहरे पे मुश्कान , खुसी झलकना शुरू हो जाता है या नहीं की ये मुश्कान सिर्फ होटों पे नहीं बल्कि दिल से आती है , ये समय कुछ जादुई ही होता है...लोग एक दुरसे और आपने परिवार के लिए उपहार खरदते है और बहुत खुश रहते है ...Disneyland में भी जादू सा रहता है और वहा के सजावट बदल जाती है और ये बहुत ही खुबसूरत दीखता है , वहा आने वाले लोग बहुत ही खुश नज़र आते है...आप भी देखे Disneyland के इस महल को जो की जाड़े में काफी सुन्दर हो जाता है....
No comments:
Post a Comment