हमको ऐसा लगता है की ये गाना मेरे लाइफ के बहुत ही नजदीक है ...बहुत ही सुन्दरता से ये गाना लिखा गया है ..अगर आप जिन्दगी में ब्लड प्रेसर से बचना चाहते है तो इसे आपने जिंदगी का हिस्सा बना ले...
हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिए
जो भी प्यार से मिला , हम उसी के हो लिए
दर्द भी हमे कबूल चैन भी हमे कबूल
हम ने हर तरह के फूल हार में पिरो लिए
धुप थी नसीब में , धुप में इन लिया हाइन दम
चांदनी मिली तो हम चांदनी में सो लिए
दिल पे आसरा किये , हम तो बस यूं ही जिए
एक कदम पे हस लिए , एक कदम पे रो लिए
राह में पड़े हैं हम कब से आप की कसम
देखिये तो कम से कम बोलिए ना बोलिए
No comments:
Post a Comment