आज के युवा वर्ग में ये बहुत देखने को लिए मिलता है- जब तक कुछ बन ना जाऊ शादी नहीं करनी है। ये बात एक सीमा तक सही है..क्योंकी आज ये मापदंड की उचाई धीरे धेरे बढता ही जा रहा है। हमारे २ पीढ़ी पहले शादी की उम्र होते ही शादी कर दी जाती थी, और धीरे धीरे लोग आपने परिवार की जिम्मेदारी भी ले लेते थे... अब पहले अच्छी नौकरी खोजो फिर घर/गाड़ी विदेश में नौकरी तब जा कर, शादी के लिए लोग सोचते है...लेकिन लोगो को ये भी सोचना चाहिए , जिन्दगी में यौन सम्बन्ध का भी बहुत मह्त्तोव है लेकिन इस बारे में कोई सोचता ही नहीं...अगर आपको जीवन का पूरा मज्जा लेना है तो कम ऊम्र में शादी करनी चाहिए...कम का मतलव लडको का २१ और लडकियों का १८ वर्ष में ....जल्दी शादी का मतलव है आपने जीवन कल में ही आप आपने बच्चो का जीवन को व्यवस्थित करके, आपने जीवन का आनंद उठा सकते है...
युवा और यौन संबंधो का कोई महता ही नहीं बची है आज के जिन्दगी में ... माँ पापा सोचते है की बेटा/बेटी के परिवार की जिममेदारी वो क्यों ले...और बेटा/बेटी सोचता है की हम किसी पे भर क्यों बने...इस कारण यौन सम्बन्ध बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है....
No comments:
Post a Comment