काफी सोचने बिचारने के बाद हम सोचे की इस बिषय पे कुछ लिखा जाये क्योकि एक पति के लिए ये नित्य प्रतिदिन की बात है , कुछ विधि निम्नलिखित है :-
१ जैसे पति ऑफिस से घर आये सभी खिरकी दरवाज़े बंद करके सब्जी में चौक दे।
२.जैसे पति ऑफिस से घर आये , तेज़ आवाज़ में सास बहु का टीवी सीरियल चलाये।
३.बच्चो को जोर जोर से रुलाये, ताकि पति के घर आते ही उसका माथा गरम हो जाये।
४.अगर पति कुछ भी बोले तो आक्रामक मुद्रा में लड़ाई सुरु कर दे... आप तो दिन भर कुछ करते धरते नहीं है इसलिए शांत रहेये.
५.और आपने दोस्त का नाम ले कर बोले की उसका पति घर का सारा काम करता है, एक वो है और एक आप जो की कुछ भी नहीं करता।
लाखो बाते है मै आप लोगो को बताता जाऊंगा और तंग करने के नुश्के ....
1 comment:
ये नुस्खे तो महिलाओं को आते हैं। आप तो वे बताएं जो उन्हें नहीं आते और जिनसे वाकयी पुरुषों को फर्क पड़ता हो।
Post a Comment