अक्टूबर २० के बाद ही से वातावरण में डर छाने लगता है यहाँ ... सभी लोगो में एक दुसरे को डराने की होड़ लगी रहती है.... भूत की बाते भुत बनना एक आम बात होती है ..लोग मज़ा करने के लिए लोग एसा पहनते है ... लेकिन डर का माहोल पैदा हो जाता है....
बात कल की है... कल रात जब सोया तो कुछ आवाज़ आ रही थी... तो आँख खुल गई काफी खोजने पे पता चला की बेड़ रूम का दरवाज़ा टीक से बंद नहीं था तो वही आवाज़ कर रहा था ..फिर थोड़ी देर के बाद आंख खुली इस समय पंखे के कारण एक कागज़ की आवाज़ हो रही थी, फिर सोया तो बीच बीच में कुछ खर खर की आवाज़ हो ही रही थी जिसको की मै खोज नहीं पाया की ये आवाज़ कहा से आ रही है..तो डर के मारे आपना चेहरा भगवान् की मूर्ति के तरफ करके , हनुमानजी को याद करते हुए सोने की कोशिश किया , फिर रूम का लाइट जला कर सोया लेकिन बीच बीच खर खर की आवाज़ आती रही...अचानक रात में मेरा लैपटॉप के रिबूट का आवाज़ आया मै डर गया की कोई नहीं है फिर किसने बूट किया मेरे P C को ..डर तो लगी फिर याद आया की रिबूट ऑटो मोड में है इसलिए रिबूट हो windows अपडेट होने के बाद ...फिर भी हनुमान जी को याद करते करते सोया... आँख लग है ..अचानक ५ बजे सुबह में मेरा म्यूजिक सिस्टम जोर जोर से आपने से बजने लगा ... हार्ट अटैक होते होते बचा , लेकिन सोचा आब काम नहीं चलेगा , राज़ पता लगाना ही होगा .... तो म्यूजिक सिस्टम को आछी तरह से देखा तो पाया की वो रेडियो मोड पे था ...तो समझ में आया की इसलिए रात भर खर खर की आवाज़ आ रही थी...म्यूजिक सिस्टम इसलिए बजा क्योकि बच्चो ने खेलते खेलते म्यूजिक सिस्टम में अलार्म लगा दिया था और ५ बजते ही उसमे लगा सीडी बजना शुरू हो गया .....खैर हल्लोवीन की पूर्ब संध्या बहुत डरावनी रही ...लेकिन बाद में बहुत मज़ा आया सोच सोच कर..और याद आया बचपन जब बाथरूम भी जाने के लिए माँ-पापा को बुलाया करते थे।
आप लोगो को भी बहुत बहुत शुभ कम्नाये हल्लोवीन और सभी तह्वारो की....
No comments:
Post a Comment