जय हो विश्वकर्मा जी की - आज के दिन विश्वकर्मा जी की बहुत याद आती है ... इंजिनियर के भगवान् मेरा प्रणाम शुइकर करे , लोगो से सुना था अगर विश्वकर्मा जी का हाथ अगर किसी के ऊपर आ जाये तो वो बहुत बड़ा आदमी बनता है । लेकिन हमको आज आपने बचपन की याद आती है जब हम लोग छोटे थे तो सपरिवार H.E.C रांची फैक्ट्री जाते थे और वह विश्वकर्मा पूजा बहुत धूम धाम से मनाई जाती थी...शायद आज भी मनाई जाती होगी ,....लेकिन अब उस महफ़िल में हम नहीं ...लेकिन याद आज भी आता है ये दिन....
जय विश्वकर्मा जी की....
No comments:
Post a Comment