Sunday, June 17, 2007

BBCHindi.com | विश्व समाचार | खरगोशों ने बंद कर�

BBCHindi.com विश्व समाचार खरगोशों ने बंद कर�: "खरगोशों ने बंद कराया हवाईअड्डा"

खरगोशों ने बंद कराया हवाईअड्डा

हवाईअड्डे पर खरगोशों की संख्या लगातार बढ़ रही है
इटली के शहर मिलान के लिनाटे हवाईअड्डे के अधिकारियों को एक अजीब समस्या से जूझना पड़ रहा है. अधिकारियों को यहाँ कई उड़ानें स्थगित करनी पड़ी हैं-वजह है खरगोशों की उछल कूद.
रविवार को खरगोशों ने लिनाटे हवाईअड्डे के रनवे पर मानो धावा बोल दिया जिसके कारण वहाँ कामकाज पर असर पडा.
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि रविवार को तीन घंटों के लिए हवाईअड्डा बंद करने का फ़ैसला किया गया ताकि वन्यजीव से जुड़े अधिकारी क़रीब 80 खरगोशों को पकड़ सकें.
कर्मचारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि वहाँ पिछले कुछ महीनों में खरगोशों की संख्या इतनी क्यों बढ़ी है.
निदान
हवाईअड्डे पर खरगोशों की बढ़ती संख्या के पीछे कारण कुछ भी हो लेकिन इसका असर हवाईअड्डे पर पड़ रहा है. पिछले दो हफ़्तों के दौरान ही दो खरगोश चार्टर विमानों के पहिए के नीचे आ गए.
इन खरगोशों के चलते रडार की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. ये रडार विशेष तौर पर लगाई गई है ताकि यहाँ विमान दुर्घटना न हो.
जो लोग भी जल्द मिलान जाना चाहते हैं,उनके लिए ये हवाईअड्डा काफ़ी सुविधाजनक है. ये शहर के केंद्र से सिर्फ़ पाँच किलोमीटर की दूरी पर है. मिलान के अन्य हवाईअड्डों से शहर पहुँचने में काफ़ी समय लगता है.
वन्यजीव अधिकारी अगर खरगोशों को पकड़ने में सफल हो गए तो, उन्हें मिलान के पास के अभ्यारण्य में ले जाया जाएगा.
हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो खरगोशों को मारना भी पड़ सकता है.


www.svdeals.com super value deats

No comments: