Wednesday, October 13, 2010

और आखरी मजदूर खान से बहार निकला ......rescue at chile

चिली के खनिको से मेरा आपका कोई सम्ब्बंध नहीं लेकिन उनलोगों से एक दिल से रिश्ता बन चूका था , लगता था कब ये लोग बहार निकलेगे , कब इन की जिंदगी बचेगी , कैसे ये लोग एक एक पल संगर्ष कर रहे थे जिंदगी के लिए... और तकनीक का कमाल देखिये की वो लोग बहरी दुनिया के संपर्क में थे और सभी से बात कर रहे थे....खनिको को निकलने की बात बहुत दिनों से चल रही थी..लेकिन जब कल वो दिन आ गया तो पूरी दुनिया उन लोगो के सुरक्षित निकालने के कामना कर रहा था...लोगो में एक आशा तो थी ही लेकिन दिल ही दिल में एक डर था। लोग सास रोक कर टीवी से चिपके हुए थे और लोग लाइव देख रहे थे । जब ६९ दिनों के बाद पहला खनिक बहार आया तो लोग ख़ुशी से उच्हल उठे और सबके चेहरे पे एक सुखद मुस्कान आ गई ...और आज आखरी खनिक बहार निकला तो सभी ने राहत की सास ली....
आज उन सभी लोगो पे गर्व होता है जो लोगो ने मदद की ये लोगो को बचने में..ये केवल उनकी जीत नहीं है ये पूरी मानवता की जीत है...मेरी बहुत बहुत सुभकामनाये उन कनिको के लिए.....ये घटना ये भी दर्शाता है की आज हम एक दुसरे के कितने करीब हो गए है.....

No comments: