मेरे परोश में एक दोस्त रहता है , वो लोग बाला जी के बहुत बड़े भक्त है गत कुछ दिनों से उसके घर में चमत्कार हो रहा है... कभी बाला जी के तश्वीर पे बहुत सारा हल्दी आ जा रहा है तो कभी जो भोग वो लगता है उसका आकर गणेश भगवन जैसा हो जा रहा है, और आज तो मूर्ति से शहद टपकना सुरु हो गया है.... मै ये सब में बिश्वास नहीं करता , लेकिन उसने एक विडियो लगाया है youtube में .....शहद टपकता हुआ ... आप लोग भी देखे और कृपिया टिपण्णी करे....
एक और विडियो देखे... मै अभी उसी के घर से आ रहा हु ये चमत्कार देख कर .... शहद टपकता हुआ आपने आँखों से देखा ...मुझे पता है की कोई बिश्वाश नहीं करेगा ये जब तक की आपने आँखों से न देखे। खैर जो भी हो ऐसा चमत्कार पहली बार ही देखा है........
हो सकता है कि वाकई भगवान् ही ये चमत्कार दिखा रहे हों लेकिन जिस दुनिया में करोड़ों बच्चे भूख से मर रहे हों वहां इन चमत्कारों की कोई ज़रुरत नहीं है. यह दिखाकर भगवान् क्या साबित करना चाहता है?
2 comments:
हो सकता है कि वाकई भगवान् ही ये चमत्कार दिखा रहे हों लेकिन जिस दुनिया में करोड़ों बच्चे भूख से मर रहे हों वहां इन चमत्कारों की कोई ज़रुरत नहीं है. यह दिखाकर भगवान् क्या साबित करना चाहता है?
सुप्रभात राजीव जी,यह खबर तो इंडिया टी वी पर जरूर आ जायेगी :)वैसे भगवान कुछ भी कर सकता है।
Post a Comment