Monday, July 16, 2007

Welcome to Yahoo! Hindi

Welcome to Yahoo! Hindi: "सानिया : 38वें स्थान पर बरकरार"

सानिया : 38वें स्थान पर बरकरार
नई दिल्ली (भाषा), सोमवार, 16 जुलाई 2007 ( 17:24 IST )
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए एकल और युगल रैंकिंग में 38वें स्थान पर बरकरार है। पिछले हफ्ते फेडरेशन कप के सेमीफाइनल के कारण कोई भी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ इससे रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। सानिया अब टीयर तीन के एक लाख 75 हजार इनामी राशि के सिनसिनाटी ओपन में खेलेंगी जो सोमवार से ही शुरू होगा। इसमें रूस की अन्ना चाकवेत्द्जे और स्विटजरलैंड की पैटी श्नाइडर भी भाग लेंगी। ईशा लखानी थाईलैंड में हुए आईटीएफ टूर्नामेंट के फाइनल में हार गई थी। वह 492वीं रैंकिंग पर काबिज है। विम्बलडन के सेमीफाइनल में फ्रांस की मारियन बार्तोली से हारकर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद बेल्जियम की जस्टिन हेनिन शीर्ष पर काबिज हैं। रूसी स्टार मारिया शारापोवा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। अपना विम्बलडन खिताब जीतने वाली वीनस विलियम्स ने मारिया को हराया था। सर्बिया की येलेना यांकोविच तीसरे स्थान पर बरकरार है।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

थियरे हेनरी ने पत्नी से तलाक लिया

ब्राजील ने जीता कोपा अमेरिका खिताब

तेंडुलकर के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड

बोपन्ना-क्यूवास की जोड़ी आखिरी चुनौती में हारी

लासन पाकिस्तान क्रिकेट कोच बने

हम्पी ने कोपथिंग ओपन जीती


www.svdeals.com

No comments: