BBCHindi.com विश्व समाचार टीवी पर शरारत करन�: "टीवी पर शरारत करने वाले को चेतावनी"
इटली की एक अदालत ने टेलीविज़न के कार्यक्रमों के दौरान शरारत करने वाले, कंडोम के प्रचारक को चेतावनी दी है अगर वो नहीं सुधरे तो जेल जाना पड़ेगा.
गैब्रियल पाओलिनी ने टेलीविज़न के सीधे प्रसारणों के दौरान शरारत करने को ही अपना पेशा बना लिया है.
वे किसी भी सीधे प्रसारण के दौरान टीवी रिपोर्टर के पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और फिर वहाँ से कंडोम का प्रचार करते हें.
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का कहना है कि गैब्रियल पाओलिनी दुनिया के सबसे सफल 'टेलीविज़न-हाईजैकर' हैं और उन्होंने 20 हज़ार टेलीविज़न प्रसारणों के बीच बाधा डाली है.
लेकिन अब इटली के सुप्रीम कोर्ट ने जून 2001 में सरकारी टेलीविज़न के एक कार्यक्रम में बाधा पहुँचाने के लिए उनको दी गई तीन महीने की 'लंबित सज़ा' को बरकरार रखा है. यह ऐसी सज़ा है जो कभी भी दी जा सकती है.
अदालत ने यह भी कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति जानबूझ कर सीधे प्रसारण के दौरान टीवी कैमरे के सामने आता है तो इसे अपराध माना जाएगा. यदि वह व्यक्ति ख़ामोश खड़ा हो और हिलडुल न रहा हो तो भी.
मिलान में बीबीसी के संवाददाता मार्क डफ़ का कहना है कि हालांकि गैब्रियल पाओलिनी ने टेलीविज़न कार्यक्रमों के दौरान बाधा पहुँचा-पहुँचाकर नाम बना लिया है लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सिर्फ़ ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहा हो, इसके पीछे कुछ गंभीर बात भी है.
पाओलिनी अपने आपको रोगनिरोधी पैगंबर बताते हैं, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वे हमेशा कंडोम का प्रचार करते दिखते हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वे एड्स के ख़तरे के प्रति लोगों को जागरुक बना रहे हैं.
एक मित्र की एड्स से मौत हो जाने के बाद गैब्रियल पाओलिनी ने टेलीविज़न कार्यक्रमों के दौरान बाधा डालकर कंडोम के प्रचार को अपना पेशा ही बना लिया.
अदालत के फ़ैसले से पहले भी पाओलिनी का रास्ता कोई आसान नहीं रहा है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कई बार रिपोर्टरों से उनकी झड़पें हो चुकी हैं और कई बार तो कैमरे के सामने भी ऐसा हुआ है.
www.visli.com