Welcome to Yahoo! Hindi: "'खिताबी मुकाबलों में पूरे ओवर हों'"
'खिताबी मुकाबलों में पूरे ओवर हों'
बारबडोस (भाषा), सोमवार, 30 अप्रैल 2007
बारिश से बाधित विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के बाद श्रीलंकाई कोच टाम मूडी ने भविष्य में क्रिकेट के खिताबी मुकाबलों में ओवरों की संख्या घटाने की बजाय पूरे ओवर खेले जाने की पैरवी की है।मूडी ने कहा आप फाइनल में पहुँचने के लिए दो महीने तक मशक्कत करते हैं और फिर पूरे 100 ओवर खेलने का मौका नहीं मिले तो क्या फायदा। यह तो ट्वेंटी20 टूर्नामेंट भी हो सकता था जो सही नहीं है। फाइनल मैच पहले प्रति टीम 38 ओवर का किया गया लेकिन दोबारा बारिश होने के बाद श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए 36 ओवर में संशोधित लक्ष्य मिला। महेला जयवर्धने की टीम 53 रन से हार गई। मूडी ने कहा दो साल की मेहनत और फाइनल में पहुँचने के लिए दो महीने खेलने के बाद पूरे 50 ओवर नहीं मिले। यह अटपटा है। उन्होंने मैच के नाटकीय अंत की भी आलोचना की जब तीन ओवर पहले ही ऑस्ट्रेलियाई जीत के जश्न में डूब गए थे लेकिन बाद में अंधेरे में बाकी ओवर डाले गए।उन्होंने कहा हम सभी यह सोच रहे थे कि यदि 20 ओवर हो जाते हैं तो यह मैच पूर्ण होगा। सभी को इसका इल्म था लेकिन जिन्हें होना चाहिये उन्हें नहीं। हार के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम फाइनल जीतने से सिर्फ आधा गज की दूरी पर थी। मूडी ने कहा ऑस्ट्रेलियाई टीम डर गई थी। फाइनल में पहुँचने के बावजूद उसे इस बात का बखूबी इल्म था कि श्रीलंका क्या कर सकता है। उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय श्रीलंका डकवर्थ लुईस नियम के तहत उलटफेर की फिराक में था। उन्होंने कहा हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी। ओवरों की संख्या घटाए जाने पर भी हम लक्ष्य से भटके नहीं थे। हम जानते थे कि हमें नियम के तहत कितने रन चाहिए। जल्दी रन बनाने के चक्कर में हमने जयसूर्या समेत कई अहम विकेट गँवा दिए। मूडी ने हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को मानने से इनकार नहीं किया। उन्हें हालाँकि इसमें संशय है कि भविष्य में भी वह इसी तरह विरोधियों का सफाया कर सकेगी। उन्होंने कहा वे काफी पेशेवर और अद्भुत टीम है। इसी का मुजाहिरा उन्होंने शनिवार को पेश किया। कोच ने कहा वैसे टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैग्राथ की कमी बुरी तरह खलेगी। ग्लेन और वार्न के बिना भी वे कामयाब होंगे पर इतनी आसानी से नहीं। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी भावी योजनाओं का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला लेने से पहले वह श्रीलंकाई बोर्ड से बात करेंगे।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
क्रिकेटर डिक मोज का निधन
•
गफलत बनी अखबारों की सुर्खियाँ
•
सानिया 50वें स्थान पर
•
फुटबाल विश्व कप की मेजबानी अधर में
•
कानपुर के कमला क्लब का विस्तार
•
श्रीलंका को बदला चुकाने का मौका
www.svdeals.com super value deals
Monday, April 30, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi भुट्टे के करारे कोफ्ते"
Welcome to Yahoo! Hindi: "भुट्टे के करारे कोफ्ते"
भुट्टे के करारे कोफ्ते
- माधुरी टोपीवाला
सामग्री :भुट्टे के दाने का पेस्ट 250 ग्राम, चार चाय चम्मच बेसन, एक चुटकी सोडा, आधा नींबू का रस, आधा चाय चम्मच मोयन के लिए तेल, चुटकीभर शक्कर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पावडर आधा चम्मच, हल्दी चुटकीभर, सौंफ आधा चाय चम्मच, तलने के लिए तेल, प्याज छल्लों में कटा, अदरक-लहसुन पेस्ट।विधि : सारी सामग्री को भुट्टे के पेस्ट व बेसन में मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें। अच्छी तरह फेंटकर 15 मिनट ढँककर रखें। तेल गरम होने पर थोड़ा-थोड़ा डालकर कोफ्ते करारे तलें।श्रीमती माधुरी टोपीवाला पाक कला में प्रवीण हैं। वे गुजराती व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण भी देती हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
सूजी की करारी पकौड़ी
•
गिलकी के पकौड़े
•
चटपटी लिट्टी
•
बैंगन-टमैटो भर्ता
•
हरे चने के मजेदार छोले
•
भुट्टे के करारे कोफ्ते
www.svdeals.com super value deals.
भुट्टे के करारे कोफ्ते
- माधुरी टोपीवाला
सामग्री :भुट्टे के दाने का पेस्ट 250 ग्राम, चार चाय चम्मच बेसन, एक चुटकी सोडा, आधा नींबू का रस, आधा चाय चम्मच मोयन के लिए तेल, चुटकीभर शक्कर, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पावडर आधा चम्मच, हल्दी चुटकीभर, सौंफ आधा चाय चम्मच, तलने के लिए तेल, प्याज छल्लों में कटा, अदरक-लहसुन पेस्ट।विधि : सारी सामग्री को भुट्टे के पेस्ट व बेसन में मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें। अच्छी तरह फेंटकर 15 मिनट ढँककर रखें। तेल गरम होने पर थोड़ा-थोड़ा डालकर कोफ्ते करारे तलें।श्रीमती माधुरी टोपीवाला पाक कला में प्रवीण हैं। वे गुजराती व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण भी देती हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
सूजी की करारी पकौड़ी
•
गिलकी के पकौड़े
•
चटपटी लिट्टी
•
बैंगन-टमैटो भर्ता
•
हरे चने के मजेदार छोले
•
भुट्टे के करारे कोफ्ते
www.svdeals.com super value deals.
Welcome to Yahoo! Hindi: "प्रिंस हैरी की विशेष सुरक्षा"
Welcome to Yahoo! Hindi: "प्रिंस हैरी की विशेष सुरक्षा"
राजकुमार हैरी के इराक में ड्यूटी पर जाने से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सेना इराक पहुँच गई है।इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि हैरी पर आतंकवादी हमला हो सकता है। आब्जर्वर ने बताया कि मिलिशिया समूहों पर नजर रखने और ब्रिटिश शाही तख्त के तीसरी पीढ़ी के उत्तराधिकारी राजकुमार की सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिये विशेष सेना की एक अतिरिक्त टुकड़ी दक्षिण इराक पहुँच चुकी है।सेना को इस बात की जानकारी है कि मिलिशिया समूह यह जानकारी होने का दावा कर रहे हैं कि हैरी की रेजिमेंट, ब्लूज एंड रायल्स, किस समय इराक पहुँचेगी।हैरी इराकी सेना के नियंत्रण वाले मायसान में बख्तरबंद टोही वाहनों की बटालियन का नेतृत्व करेंगे। दो माह बाद ब्रिटेन में अपनी माँ राजकुमारी डायना की स्मृति में होने वाले कान्सर्ट में शिरकत के लिए उन्हें असाधारण परिस्थितियों में अवकार्शं दिया जाएगा।यह व्यवस्था शिया और सुन्नी मिलिशिया के उस दावे के बाद की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हैरी के इराक आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बसरा में कार बम फटा, 5 मरे
•
कास्त्रो ने फिर क्यूबा की कमान संभाली
•
हसीना की याचिका अस्वीकार
•
बालीवुड अवार्ड्स के लिए घमासान
•
'विस्फोट से बचना चमत्कार'
•
पाकिस्तान में भूकंप के झटके
www.svdeals.com super value deals
राजकुमार हैरी के इराक में ड्यूटी पर जाने से पहले ही उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सेना इराक पहुँच गई है।इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि हैरी पर आतंकवादी हमला हो सकता है। आब्जर्वर ने बताया कि मिलिशिया समूहों पर नजर रखने और ब्रिटिश शाही तख्त के तीसरी पीढ़ी के उत्तराधिकारी राजकुमार की सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिये विशेष सेना की एक अतिरिक्त टुकड़ी दक्षिण इराक पहुँच चुकी है।सेना को इस बात की जानकारी है कि मिलिशिया समूह यह जानकारी होने का दावा कर रहे हैं कि हैरी की रेजिमेंट, ब्लूज एंड रायल्स, किस समय इराक पहुँचेगी।हैरी इराकी सेना के नियंत्रण वाले मायसान में बख्तरबंद टोही वाहनों की बटालियन का नेतृत्व करेंगे। दो माह बाद ब्रिटेन में अपनी माँ राजकुमारी डायना की स्मृति में होने वाले कान्सर्ट में शिरकत के लिए उन्हें असाधारण परिस्थितियों में अवकार्शं दिया जाएगा।यह व्यवस्था शिया और सुन्नी मिलिशिया के उस दावे के बाद की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हैरी के इराक आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बसरा में कार बम फटा, 5 मरे
•
कास्त्रो ने फिर क्यूबा की कमान संभाली
•
हसीना की याचिका अस्वीकार
•
बालीवुड अवार्ड्स के लिए घमासान
•
'विस्फोट से बचना चमत्कार'
•
पाकिस्तान में भूकंप के झटके
www.svdeals.com super value deals
Saturday, April 28, 2007
Dainik Jagran - News
Dainik Jagran - News: "'तिरुपति में विशिष्ट हस्तियों को ही विशेष दर्जा'"
विजयवाड़ा। तिरुपति मंदिर प्रशासन ने कहा है कि अब से मान्यताप्राप्त विशिष्ट हस्तियों के अलावा किसी भी श्रद्घालु को मंदिर में विशेष दर्जा नहीं दिया जाएगा। बालीवुड के नवविवाहित स्टार दंपति अभिषेक और ऐश्वर्या को तिरुमाल स्थित तिरुपति मंदिर में गत 22 अपै्रल को पूजा-अर्चना के लिए विशेष दर्जा दिए जाने से उपजे विवाद के बाद मंदिर प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है। तिरुमाल तिरुपति देवस्थानम ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी ने कहा कि हम अब मान्यताप्राप्त विशिष्ट हस्तियों के अलावा किसी नान प्रोटोकाल श्रद्धालु को इस तरह का विशेष दर्जा नहीं देंगे। हम सभी श्रद्धालुओं के साथ समान भाव से व्यवहार रखने में विश्वास करते हैं। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि बोर्ड ने अभिषेक और ऐश्वर्या को विशेष दर्जा दिए जाने के मामले की जांच का आदेश दिया है।
विजयवाड़ा। तिरुपति मंदिर प्रशासन ने कहा है कि अब से मान्यताप्राप्त विशिष्ट हस्तियों के अलावा किसी भी श्रद्घालु को मंदिर में विशेष दर्जा नहीं दिया जाएगा। बालीवुड के नवविवाहित स्टार दंपति अभिषेक और ऐश्वर्या को तिरुमाल स्थित तिरुपति मंदिर में गत 22 अपै्रल को पूजा-अर्चना के लिए विशेष दर्जा दिए जाने से उपजे विवाद के बाद मंदिर प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है। तिरुमाल तिरुपति देवस्थानम ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी ने कहा कि हम अब मान्यताप्राप्त विशिष्ट हस्तियों के अलावा किसी नान प्रोटोकाल श्रद्धालु को इस तरह का विशेष दर्जा नहीं देंगे। हम सभी श्रद्धालुओं के साथ समान भाव से व्यवहार रखने में विश्वास करते हैं। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि बोर्ड ने अभिषेक और ऐश्वर्या को विशेष दर्जा दिए जाने के मामले की जांच का आदेश दिया है।
ता रा रम पम
Welcome to Yahoo! Hindi: "ता रा रम पम"
ता रा रम पम
- समय ताम्रकर
निर्देशक : सिद्धार्थ आनंदसंगीतकार : विशाल-शेखरकलाकार : सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, जावेद जाफरीअपनी पहली फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिव इन रिलेशिन शिप जैसा मुद्दा उठाया था। जिसके बारे में कहा गया था कि भारत के हिसाब से यह समय के आगे का विषय है। लेकिन अपनी दूसरी फिल्म ‘ता रा रम पम’ में सिद्धार्थ समय से बेहद पीछे चले गए है। उनका कहानी का चुनाव कई सवालिया निशान खड़े करता है। फिल्म में सब अच्छा है लेकिन कहानी अविश्वसनीय है। क्या जिंदगी में सब इतनी जल्दी और आसानी से होता है? यह सवाल बार-बार मन में उठता रहता है। कहानी : आरवी (सैफ अली) रेसिंग कारों के टायर बदलने का काम करता है। उसका सपना रेसिंग ड्रायवर बनने का है। उसकी मुलाकात एक मैनेजर से होती है और उसका सपना हकीकत में तब्दील हो जाता है। वह कार रेसिंग का चैम्पियन बन जाता है। दो मुलाकातों के बाद एक सुन्दर सी लड़की राधिका (रानी मुखर्जी) उसकी पत्नी बन जाती है। उसके दो प्यारे बच्चे हैं। उसके पास दुनिया की हर खुशी है। एक दिन रेसिंग के समय उसकी दुर्घटना हो जाती है और वह कुछ समय तक रेसिंग में भाग लेने के लायक नहीं रह पाता। लगभग एक साल बाद आर वी की वापसी होती है परंतु उसमें चैम्पियन वाली बात नहीं रहती है। उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है। आमदनी अठन्नी खर्चा रूपय्या वाली उसकी आदत रहती है इस कारण उसके ऐशो-आराम के सारे साधन छिन जाते है। वे गरीब हो जाते है। उन्हें अपना महल जैसा घर छोड़कर टैक्सी ड्रायवरों की बस्ती में रहना पड़ता है। बच्चें महंगे स्कूल में पड़ते हैं इसलिए उनकी फीस भरने के लिए आरवी टैक्सी चलाता है। राधिका होटल में पियानो बजाती है। बच्चों को रियलिटी शो के नाम पर बताया जाता है कि कुछ दिनों के लिए वे गरीब-गरीब खेल रहे हैं। बच्चे भी समझ जाते है और वे अपना लंच न खाकर पैसा जमा करते हैं। एक दिन आर वी का बेटा बीमार हो जाता है। उसे बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है। अपने दोस्त हैरी की मदद से वह कार रेसिंग में हिस्सा लेता है और फिर से चैंम्पियन बन जाता है। निर्देशन : सिद्धार्थ आनंद ने कहानी के बजाय अपने निर्देशीय कौशल को ज्यादा महत्व दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके कई दृश्य दिल को छू जाते है। लेकिन कहानी में नाटकीयता ज्यादा है। गरीबी वाले दृश्य बनावटी दिखाई देते है। उनकी गरीबी देखकर दर्शक का दिल नहीं रोता है। हमेशा अमीर पात्रों की फिल्म बनाने वाले यशराज बैनर की फिल्म में पहली बार गरीब शब्द तो सुनाई देता है। सिनेमा के नाम पर निर्देशक ने थोड़ी ज्यादा ही छूट ली है।अभिनय : सभी कलाकारों के शानदार अभिनय के कारण ही दर्शक फिल्म से जुड़ा रहता है। सैफ ने लापरवाही और बेफिक्री वाले चरित्र को बखूबी जिया है। रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह कितनी शानदार अभिनेत्री है। अपने चेहरे से रानी ने हर भाव को दर्शाया है। जावेद जाफरी पहली बार बनावटी नहीं लगे। दोनों बच्चे एंजेलिना इदनानी और अली हाजी ने भी बड़े ही सरल अंदाज में अभिनय किया।अन्य पक्ष : फिल्म के गाने जबरदस्त हिट तो नहीं है, लेकिन परदे पर देखते समय अच्छे लगते है। एनिमेशन वाला गाना शानदार है। बिनोद प्रधान की फोटोग्राफी ऊँचे स्तर की है। कार रेसिंग के सीन बहुत ही उम्दा तरीके से फिल्माए गए है। इन दृश्यों पर निर्माता ने खुले हाथ से पैसा खर्च किया है। तकनीकी रूप से फिल्म बेहद मजबूत है। पारिवारिक फिल्में पसंद करने वाले दर्शक जरूर इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
फिर वही स्टोरी है
•
लाइफ में कभी-कभी : गम ज्यादा, खुशी कम
•
खून से लथपथ : बिग ब्रदर
•
प्रोवोक्ड
•
शाकालाका बूम बूम : बकवास और उबाऊ
•
फिर वही अंदाज- 'खन्ना एण्ड अय्यर'
www.svdeals.com super value deals
ता रा रम पम
- समय ताम्रकर
निर्देशक : सिद्धार्थ आनंदसंगीतकार : विशाल-शेखरकलाकार : सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, जावेद जाफरीअपनी पहली फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिव इन रिलेशिन शिप जैसा मुद्दा उठाया था। जिसके बारे में कहा गया था कि भारत के हिसाब से यह समय के आगे का विषय है। लेकिन अपनी दूसरी फिल्म ‘ता रा रम पम’ में सिद्धार्थ समय से बेहद पीछे चले गए है। उनका कहानी का चुनाव कई सवालिया निशान खड़े करता है। फिल्म में सब अच्छा है लेकिन कहानी अविश्वसनीय है। क्या जिंदगी में सब इतनी जल्दी और आसानी से होता है? यह सवाल बार-बार मन में उठता रहता है। कहानी : आरवी (सैफ अली) रेसिंग कारों के टायर बदलने का काम करता है। उसका सपना रेसिंग ड्रायवर बनने का है। उसकी मुलाकात एक मैनेजर से होती है और उसका सपना हकीकत में तब्दील हो जाता है। वह कार रेसिंग का चैम्पियन बन जाता है। दो मुलाकातों के बाद एक सुन्दर सी लड़की राधिका (रानी मुखर्जी) उसकी पत्नी बन जाती है। उसके दो प्यारे बच्चे हैं। उसके पास दुनिया की हर खुशी है। एक दिन रेसिंग के समय उसकी दुर्घटना हो जाती है और वह कुछ समय तक रेसिंग में भाग लेने के लायक नहीं रह पाता। लगभग एक साल बाद आर वी की वापसी होती है परंतु उसमें चैम्पियन वाली बात नहीं रहती है। उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है। आमदनी अठन्नी खर्चा रूपय्या वाली उसकी आदत रहती है इस कारण उसके ऐशो-आराम के सारे साधन छिन जाते है। वे गरीब हो जाते है। उन्हें अपना महल जैसा घर छोड़कर टैक्सी ड्रायवरों की बस्ती में रहना पड़ता है। बच्चें महंगे स्कूल में पड़ते हैं इसलिए उनकी फीस भरने के लिए आरवी टैक्सी चलाता है। राधिका होटल में पियानो बजाती है। बच्चों को रियलिटी शो के नाम पर बताया जाता है कि कुछ दिनों के लिए वे गरीब-गरीब खेल रहे हैं। बच्चे भी समझ जाते है और वे अपना लंच न खाकर पैसा जमा करते हैं। एक दिन आर वी का बेटा बीमार हो जाता है। उसे बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है। अपने दोस्त हैरी की मदद से वह कार रेसिंग में हिस्सा लेता है और फिर से चैंम्पियन बन जाता है। निर्देशन : सिद्धार्थ आनंद ने कहानी के बजाय अपने निर्देशीय कौशल को ज्यादा महत्व दिया। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके कई दृश्य दिल को छू जाते है। लेकिन कहानी में नाटकीयता ज्यादा है। गरीबी वाले दृश्य बनावटी दिखाई देते है। उनकी गरीबी देखकर दर्शक का दिल नहीं रोता है। हमेशा अमीर पात्रों की फिल्म बनाने वाले यशराज बैनर की फिल्म में पहली बार गरीब शब्द तो सुनाई देता है। सिनेमा के नाम पर निर्देशक ने थोड़ी ज्यादा ही छूट ली है।अभिनय : सभी कलाकारों के शानदार अभिनय के कारण ही दर्शक फिल्म से जुड़ा रहता है। सैफ ने लापरवाही और बेफिक्री वाले चरित्र को बखूबी जिया है। रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह कितनी शानदार अभिनेत्री है। अपने चेहरे से रानी ने हर भाव को दर्शाया है। जावेद जाफरी पहली बार बनावटी नहीं लगे। दोनों बच्चे एंजेलिना इदनानी और अली हाजी ने भी बड़े ही सरल अंदाज में अभिनय किया।अन्य पक्ष : फिल्म के गाने जबरदस्त हिट तो नहीं है, लेकिन परदे पर देखते समय अच्छे लगते है। एनिमेशन वाला गाना शानदार है। बिनोद प्रधान की फोटोग्राफी ऊँचे स्तर की है। कार रेसिंग के सीन बहुत ही उम्दा तरीके से फिल्माए गए है। इन दृश्यों पर निर्माता ने खुले हाथ से पैसा खर्च किया है। तकनीकी रूप से फिल्म बेहद मजबूत है। पारिवारिक फिल्में पसंद करने वाले दर्शक जरूर इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
फिर वही स्टोरी है
•
लाइफ में कभी-कभी : गम ज्यादा, खुशी कम
•
खून से लथपथ : बिग ब्रदर
•
प्रोवोक्ड
•
शाकालाका बूम बूम : बकवास और उबाऊ
•
फिर वही अंदाज- 'खन्ना एण्ड अय्यर'
www.svdeals.com super value deals
सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर
Welcome to Yahoo! Hindi: "सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर"
सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर
ह्यूस्टन (भाषा), शनिवार, 28 अप्रैल 2007
किसी महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष की सैर का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय अमेरिकी सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अपनी यादें छोड़कर जून में धरती पर वापस लौट आएँगी।नौ दिसंबर 2006 को अंतरिक्ष केंद्र में जर्मन अंतरिक्ष यात्री थामस रीटर की जगह लेने वाली सुनीता विलियम्स को नासा ने गुरुवार को सूचना दी कि वे अटलांटिस अंतरिक्ष यान एसटीएस-117 के चालक दल के सदस्यों के साथ जून में धरती पर लौट आएँ। आईएसएस के लिए यह यान आठ जून को रवाना होगा।यान सुनीता के उत्तराधिकारी के रूप में अंतरिक्ष यात्री क्ले एंडर्सन को आईएसएस ले जाएगा। वे अंतरिक्ष केंद्र में एक्सपिडिशन-15 फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम करेंगे।नासा ने यह फैसला एक्सपिडिशन-14 के सदस्यों को आईएसएस में सफलतापूर्वक भेजने के बाद किया। इस अभियान के तहत कमांडर माइक लोपेज, फ्लाइट इंजीनियर मिखाइल ताइउरिन तथा चार्ल्स सिमोनी को अंतरिक्ष केंद्र पर उतारा गया था।एंडर्सन को अंतरिक्ष केंद्र भेजकर सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने का काम पहले एसटीएस-118 मिशन के तहत किया जाना था लेकिन इस अभियान को अब अगस्त माह तक के लिए टाल दिया गया है।पहले इस उड़ान को जून में ही अंजाम दिया जाना था लेकिन ओलावृष्टि की वजह से अटलांटिस का बाहरी ईंधन टैंक नष्ट हो गया और एसटीएस-117 की उड़ान में देरी हो गई।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बगदाद में चार इराकियों को गोली मारी
•
उत्तर कोरिया ने नई मिसाइल का प्रदर्शन किया
•
'संक्रमण काल से गुजर रहे हैं पाक और बांग्लादेश'
•
रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की अपील
•
वेनेजुएला को अपराजेय बना देंगे : शावेज
•
अमेरिका : विवि में बंदूक ले जाने की इजाजत
www.svdeals.com
सुनीता जून में लौटेंगी धरती पर
ह्यूस्टन (भाषा), शनिवार, 28 अप्रैल 2007
किसी महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष की सैर का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय अमेरिकी सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अपनी यादें छोड़कर जून में धरती पर वापस लौट आएँगी।नौ दिसंबर 2006 को अंतरिक्ष केंद्र में जर्मन अंतरिक्ष यात्री थामस रीटर की जगह लेने वाली सुनीता विलियम्स को नासा ने गुरुवार को सूचना दी कि वे अटलांटिस अंतरिक्ष यान एसटीएस-117 के चालक दल के सदस्यों के साथ जून में धरती पर लौट आएँ। आईएसएस के लिए यह यान आठ जून को रवाना होगा।यान सुनीता के उत्तराधिकारी के रूप में अंतरिक्ष यात्री क्ले एंडर्सन को आईएसएस ले जाएगा। वे अंतरिक्ष केंद्र में एक्सपिडिशन-15 फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम करेंगे।नासा ने यह फैसला एक्सपिडिशन-14 के सदस्यों को आईएसएस में सफलतापूर्वक भेजने के बाद किया। इस अभियान के तहत कमांडर माइक लोपेज, फ्लाइट इंजीनियर मिखाइल ताइउरिन तथा चार्ल्स सिमोनी को अंतरिक्ष केंद्र पर उतारा गया था।एंडर्सन को अंतरिक्ष केंद्र भेजकर सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने का काम पहले एसटीएस-118 मिशन के तहत किया जाना था लेकिन इस अभियान को अब अगस्त माह तक के लिए टाल दिया गया है।पहले इस उड़ान को जून में ही अंजाम दिया जाना था लेकिन ओलावृष्टि की वजह से अटलांटिस का बाहरी ईंधन टैंक नष्ट हो गया और एसटीएस-117 की उड़ान में देरी हो गई।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बगदाद में चार इराकियों को गोली मारी
•
उत्तर कोरिया ने नई मिसाइल का प्रदर्शन किया
•
'संक्रमण काल से गुजर रहे हैं पाक और बांग्लादेश'
•
रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की अपील
•
वेनेजुएला को अपराजेय बना देंगे : शावेज
•
अमेरिका : विवि में बंदूक ले जाने की इजाजत
www.svdeals.com
Friday, April 27, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह"
Welcome to Yahoo! Hindi: "एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह"
एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह
वाशिंगटन (भाषा), शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007
मशहूर हॉलीवुड अदाकारा एंजलिना जोली ने इच्छा जाहिर की है कि अमेरिका विश्व भर के अनाथ बच्चों की मदद के लिए कदम बढ़ाए और विकासशील देशों के सर्वशिक्षा अभियान में अधिक वित्तीय योगदान दे। जोली ने बच्चों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल एक्शन फॉर चिल्ड्रन के वाशिंगटन मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में संवाददाताओं से कहा आज बहुत खुशी का दिन है क्योंकि यह बच्चों के लिए सुअवसर का दिन है।यह संगठन चाहता है कि बुश प्रशासन विकासशील देशों में शिक्षा और अनाथ बच्चों के लिए मदद में बढ़ोतरी करे। जोली ने कहा कि कुछ अनाथ बच्चे बाधाओं से जीत जाते हैं लेकिन अनेक ऐसा नहीं कर पाते और वेश्यावृत्ति जैसे गलत कामों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार के पास वह ताकत है जिसकी मदद से यह बच्चे सही राह चुन सकते हैं।(एपी)
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
करजई लड़ाई हार रहे हैं : मुशर्रफ
•
इसराइल, फिलिस्तीन ने मुशर्रफ का प्रस्ताव ठुकराया
•
चीन में खदान धँसी, नौ मरने की आशंका
•
चीन ने नया विदेश मंत्री नियुक्त किया
•
चेर्नोबिल का दर्द नहीं भुलाया जा सकता : मून
•
सद्दाम के चचेरे भाई की पत्नी, पुत्री मृत मिलीं
www.svdeals.com super value deals
एंजेलिना जोली का अमेरिका से आग्रह
वाशिंगटन (भाषा), शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007
मशहूर हॉलीवुड अदाकारा एंजलिना जोली ने इच्छा जाहिर की है कि अमेरिका विश्व भर के अनाथ बच्चों की मदद के लिए कदम बढ़ाए और विकासशील देशों के सर्वशिक्षा अभियान में अधिक वित्तीय योगदान दे। जोली ने बच्चों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल एक्शन फॉर चिल्ड्रन के वाशिंगटन मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में संवाददाताओं से कहा आज बहुत खुशी का दिन है क्योंकि यह बच्चों के लिए सुअवसर का दिन है।यह संगठन चाहता है कि बुश प्रशासन विकासशील देशों में शिक्षा और अनाथ बच्चों के लिए मदद में बढ़ोतरी करे। जोली ने कहा कि कुछ अनाथ बच्चे बाधाओं से जीत जाते हैं लेकिन अनेक ऐसा नहीं कर पाते और वेश्यावृत्ति जैसे गलत कामों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार के पास वह ताकत है जिसकी मदद से यह बच्चे सही राह चुन सकते हैं।(एपी)
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
करजई लड़ाई हार रहे हैं : मुशर्रफ
•
इसराइल, फिलिस्तीन ने मुशर्रफ का प्रस्ताव ठुकराया
•
चीन में खदान धँसी, नौ मरने की आशंका
•
चीन ने नया विदेश मंत्री नियुक्त किया
•
चेर्नोबिल का दर्द नहीं भुलाया जा सकता : मून
•
सद्दाम के चचेरे भाई की पत्नी, पुत्री मृत मिलीं
www.svdeals.com super value deals
Welcome to Yahoo! Hindi: "दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना"
Welcome to Yahoo! Hindi: "दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना"
दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना
- समय ताम्रकर
निर्माता : प्रकाश झानिर्देशक : मनीष तिवारीकलाकार : श्रेयस तलपदे, ईमाद शाह, निकिता आनन्द, स्मृति मिश्रा
PR
आज की युवा पीढ़ी में कुछ लोग ऐसे है जिनके सामने कोई लक्ष्य नहीं है। भटकाव भरी जिंदगी वे जीते है। वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपने सपने पूरे करने के लिए खूब मेहनत करते है। ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ इन्हीं युवा जिंदगियों की कहानी कहती है।अपूर्व (ईमाद शाह) और संजय मिश्रा (श्रेयस तलपदे) ऐसे दोस्त है जिनके विचार बिलकुल भी नहीं मिलते है। फिर भी होस्टल में दोनों साथ-साथ रहते हैं। संजय परंपरावादी किस्म का लड़का है। संघर्षपूर्ण जिंदगी क्या होती है इसके मायने उसे पता है। वह राजनीति से जुड़ा हुआ है और उसके कुछ लक्ष्य भी है। वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वह हर परिस्थिति से जूझ सकता है।अपूर्व आधुनिकता पसंद इंसान है। उसके पास खूब पैसा है, समय है, लेकिन कोई लक्ष्य नहीं है। इस वजह से वह दिशाहीन जिंदगी जी रहा है। वैशाली (स्मृति मिश्रा) देह व्यापार की मंडी में एक वेश्या है। परिस्थितियों ने उसे इस घिनौने व्यापार में धकेल दिया। वह सिर्फ अपने काम से काम रखती है और कभी अपने ग्राहक के प्रति आकर्षित नहीं होती।प्रेमा (निकिता आनन्द) मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती है। उसकी ख्वाहिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की मॉडल बनने की है। वह धनवान परिवार से है लेकिन संजय को वह पसंद करती है।किन्टू (ईशिता शर्मा) से अपूर्व हमेशा छेड़छाड़ करता रहता है पर वह उसे बिलकुल भी घास नहीं डालती।इन किरदारों का अपना-अपना चरित्र है, स्वभाव है। इनके प्यार, दोस्ती, नफरत, बदला, ईर्ष्या और अन्य भावनाओं को फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म युवा पीढ़ी के मन को टटोलती है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
चीनी कम : बेमेल जोड़ी
•
लाइफ इन ए मेट्रो : रिश्तों की दास्तां
•
'प्रोवोक्ड'
•
'अपने'-त्याग की कहानी
•
'रेड-द डार्क साइड'-जिंदगी की दास्तान
•
'जस्ट मैरिड'
www.svdeals.com super value deals
दिल, दोस्ती एटसेट्रा : युवा पीढ़ी का आईना
- समय ताम्रकर
निर्माता : प्रकाश झानिर्देशक : मनीष तिवारीकलाकार : श्रेयस तलपदे, ईमाद शाह, निकिता आनन्द, स्मृति मिश्रा
PR
आज की युवा पीढ़ी में कुछ लोग ऐसे है जिनके सामने कोई लक्ष्य नहीं है। भटकाव भरी जिंदगी वे जीते है। वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपने सपने पूरे करने के लिए खूब मेहनत करते है। ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’ इन्हीं युवा जिंदगियों की कहानी कहती है।अपूर्व (ईमाद शाह) और संजय मिश्रा (श्रेयस तलपदे) ऐसे दोस्त है जिनके विचार बिलकुल भी नहीं मिलते है। फिर भी होस्टल में दोनों साथ-साथ रहते हैं। संजय परंपरावादी किस्म का लड़का है। संघर्षपूर्ण जिंदगी क्या होती है इसके मायने उसे पता है। वह राजनीति से जुड़ा हुआ है और उसके कुछ लक्ष्य भी है। वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वह हर परिस्थिति से जूझ सकता है।अपूर्व आधुनिकता पसंद इंसान है। उसके पास खूब पैसा है, समय है, लेकिन कोई लक्ष्य नहीं है। इस वजह से वह दिशाहीन जिंदगी जी रहा है। वैशाली (स्मृति मिश्रा) देह व्यापार की मंडी में एक वेश्या है। परिस्थितियों ने उसे इस घिनौने व्यापार में धकेल दिया। वह सिर्फ अपने काम से काम रखती है और कभी अपने ग्राहक के प्रति आकर्षित नहीं होती।प्रेमा (निकिता आनन्द) मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती है। उसकी ख्वाहिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की मॉडल बनने की है। वह धनवान परिवार से है लेकिन संजय को वह पसंद करती है।किन्टू (ईशिता शर्मा) से अपूर्व हमेशा छेड़छाड़ करता रहता है पर वह उसे बिलकुल भी घास नहीं डालती।इन किरदारों का अपना-अपना चरित्र है, स्वभाव है। इनके प्यार, दोस्ती, नफरत, बदला, ईर्ष्या और अन्य भावनाओं को फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म युवा पीढ़ी के मन को टटोलती है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
चीनी कम : बेमेल जोड़ी
•
लाइफ इन ए मेट्रो : रिश्तों की दास्तां
•
'प्रोवोक्ड'
•
'अपने'-त्याग की कहानी
•
'रेड-द डार्क साइड'-जिंदगी की दास्तान
•
'जस्ट मैरिड'
www.svdeals.com super value deals
Thursday, April 26, 2007
चुंबन प्रकरण: गेर के खिलाफ वारंट
Welcome to Yahoo! Hindi: "चुंबन प्रकरण: गेर के खिलाफ वारंट"
चुंबन प्रकरण: गेर के खिलाफ वारंट
जयपुर ( भाषा), गुरूवार, 26 अप्रैल 2007
जयपुर की एक अदालत ने हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के सार्वजनिक चुंबन को अत्याधिक कामोत्तेजक मानते हुए गेर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जबकि शिल्पा को पाँच मई को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया।मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिल्पा का रवैया सहयोगपूर्ण था और उसने कभी खुद को इससे नहीं रोका बल्कि गेर को इसके लिए आमंत्रित करती रहीं और यह चुंबन खासे लंबे समय तक चला। अदालत ने पाया कि शिल्पा भी इस कार्रवाई में समान रूप से शामिल थीं जो भारतीय कानून के तहत वर्जित है और भारतीय संस्कृति परंपरा और सामाजिक मूल्यों का क्षरण दर्शाता है।उसने कहा इसलिए वह भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत आरोपी हैं। अदालत ने पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर को निर्देश दिया चूँकि गेर विदेशी हैं और भारत छोड़ सकते हैं इसलिए उन्हें यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें एक वारंट भेजा जाए।मुंबई में एक मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट से शिल्पा को सम्मन भेजने का अनुरोध किया गया है। गेर पहले ही भारत से जा चुके हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
कटारा की पुलिस सुरक्षा वापस
•
विधायक पासपोर्ट धोखाधड़ी में बंदी
•
हुर्रियत नेता हिरासत में लिए गए
•
प्रवीण झूठा, हत्यारा है : प्रज्ञा
•
शेट्टी-गेर को अदालत का नोटिस
•
जम्मू में रोजाना सड़क दुर्घटनाएँ
www.svdeals.com
चुंबन प्रकरण: गेर के खिलाफ वारंट
जयपुर ( भाषा), गुरूवार, 26 अप्रैल 2007
जयपुर की एक अदालत ने हालीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के सार्वजनिक चुंबन को अत्याधिक कामोत्तेजक मानते हुए गेर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जबकि शिल्पा को पाँच मई को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया।मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिल्पा का रवैया सहयोगपूर्ण था और उसने कभी खुद को इससे नहीं रोका बल्कि गेर को इसके लिए आमंत्रित करती रहीं और यह चुंबन खासे लंबे समय तक चला। अदालत ने पाया कि शिल्पा भी इस कार्रवाई में समान रूप से शामिल थीं जो भारतीय कानून के तहत वर्जित है और भारतीय संस्कृति परंपरा और सामाजिक मूल्यों का क्षरण दर्शाता है।उसने कहा इसलिए वह भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत आरोपी हैं। अदालत ने पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर को निर्देश दिया चूँकि गेर विदेशी हैं और भारत छोड़ सकते हैं इसलिए उन्हें यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें एक वारंट भेजा जाए।मुंबई में एक मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट से शिल्पा को सम्मन भेजने का अनुरोध किया गया है। गेर पहले ही भारत से जा चुके हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
कटारा की पुलिस सुरक्षा वापस
•
विधायक पासपोर्ट धोखाधड़ी में बंदी
•
हुर्रियत नेता हिरासत में लिए गए
•
प्रवीण झूठा, हत्यारा है : प्रज्ञा
•
शेट्टी-गेर को अदालत का नोटिस
•
जम्मू में रोजाना सड़क दुर्घटनाएँ
www.svdeals.com
BBCHindi.com: "जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'"
BBCHindi.com: "जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'"
जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'
जेसिका अल्बा को दुनिया की 'सबसे सेक्सी महिला' का ख़िताब मिला है
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा को एक सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला माना गया है. एंजलीना जॉली सूची में आठवें पायदान पर हैं.
यह सर्वेक्षण ब्रिटेन की 'एफ़एचएम' पत्रिका के पाठकों के बीच कराया गया है.
'सिन सिटी' फ़िल्म की इस 25 वर्षीया अदाकारा ने मॉडल केली हैज़ल और 'डेस्परेट हाउसवाइव्स' फ़िल्म की अभिनेत्री इवा लोंगोरिया को पछाड़ते हुए ये ख़िताब हासिल किया.
सबसे सेक्सी 100 महिलाओं की सूची 'एफ़एचएम' पत्रिका के जून संस्करण में छापी जानी है.
पत्रिका के संपादक क्रिस बेल ने कहा,"वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे हैं."
वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे है.
क्रिस बेल, संपादक, एफ़एचएम
पिछले साल सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब जीतने वाली 'पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन' फ़िल्म की अभिनेत्री केरा नाइटले फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंच गई हैं.
लेकिन सबसे बड़ा झटका ब्रिटिश अभिनेत्री सिएना मिलर को लगा है. 'फ़ैक्टरी गर्ल' फ़िल्म से आलोचकों का दिल जीतने वाली मिलर 12वें पायदान से खिसककर 45वें स्थान पर पहुँच गईं हैं.
बहुत सी अमरीकी अभिनेत्रियाँ सूची में टॉप पर हैं. एंजलीना जॉली और 'हीरोज़' फ़िल्म की अभिनेत्री हैडेन पैनेटायर ने पहली दस सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में जगह बनाई है.
केली हैज़ल को छोड़कर सिर्फ़ गायिका चेरिल ट्वीडी ही ऐसी ब्रिटिश महिला हैं जो पहले दस लोगों में जगह बना पाईं हैं.
स्कारलेट जोहान्सन पांचवें पायदान पर हैं. पिछले साल 'एफ़एचएम' पत्रिका के अमरीकी संस्करण की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण में वो पहले नंबर पर थीं.
राजकुमार विलियम्स की पूर्व महिला मित्र केट मिडिल्टन को भी सूची में जगह मिली है. वो 25वें पायदान पर हैं. पिछले साल केट 94वें नंबर पर थीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सरकारों से ज़्यादा भरोसा मीडिया पर
03 मई, 2006 पत्रिका
सेक्स को समझने की एक और कोशिश
27 सितंबर, 2004 पत्रिका
छोड़कर शरम, देह पर मचली कलम
23 दिसंबर, 2004 पत्रिका
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 पत्रिका
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 पत्रिका
सुर्ख़ियो में
जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'
मुँह खोलने की आदत ज़रूरी
फ़िल्म ता रा रम पम की तस्वीरें
तिरुपति पहुँचे अभिषेक-ऐश
मित्र को भेजें
कहानी छापें
www.svdeals.com
जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'
जेसिका अल्बा को दुनिया की 'सबसे सेक्सी महिला' का ख़िताब मिला है
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा को एक सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला माना गया है. एंजलीना जॉली सूची में आठवें पायदान पर हैं.
यह सर्वेक्षण ब्रिटेन की 'एफ़एचएम' पत्रिका के पाठकों के बीच कराया गया है.
'सिन सिटी' फ़िल्म की इस 25 वर्षीया अदाकारा ने मॉडल केली हैज़ल और 'डेस्परेट हाउसवाइव्स' फ़िल्म की अभिनेत्री इवा लोंगोरिया को पछाड़ते हुए ये ख़िताब हासिल किया.
सबसे सेक्सी 100 महिलाओं की सूची 'एफ़एचएम' पत्रिका के जून संस्करण में छापी जानी है.
पत्रिका के संपादक क्रिस बेल ने कहा,"वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे हैं."
वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे है.
क्रिस बेल, संपादक, एफ़एचएम
पिछले साल सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब जीतने वाली 'पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन' फ़िल्म की अभिनेत्री केरा नाइटले फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंच गई हैं.
लेकिन सबसे बड़ा झटका ब्रिटिश अभिनेत्री सिएना मिलर को लगा है. 'फ़ैक्टरी गर्ल' फ़िल्म से आलोचकों का दिल जीतने वाली मिलर 12वें पायदान से खिसककर 45वें स्थान पर पहुँच गईं हैं.
बहुत सी अमरीकी अभिनेत्रियाँ सूची में टॉप पर हैं. एंजलीना जॉली और 'हीरोज़' फ़िल्म की अभिनेत्री हैडेन पैनेटायर ने पहली दस सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में जगह बनाई है.
केली हैज़ल को छोड़कर सिर्फ़ गायिका चेरिल ट्वीडी ही ऐसी ब्रिटिश महिला हैं जो पहले दस लोगों में जगह बना पाईं हैं.
स्कारलेट जोहान्सन पांचवें पायदान पर हैं. पिछले साल 'एफ़एचएम' पत्रिका के अमरीकी संस्करण की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण में वो पहले नंबर पर थीं.
राजकुमार विलियम्स की पूर्व महिला मित्र केट मिडिल्टन को भी सूची में जगह मिली है. वो 25वें पायदान पर हैं. पिछले साल केट 94वें नंबर पर थीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सरकारों से ज़्यादा भरोसा मीडिया पर
03 मई, 2006 पत्रिका
सेक्स को समझने की एक और कोशिश
27 सितंबर, 2004 पत्रिका
छोड़कर शरम, देह पर मचली कलम
23 दिसंबर, 2004 पत्रिका
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 पत्रिका
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
24 फ़रवरी, 2007 पत्रिका
सुर्ख़ियो में
जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'
मुँह खोलने की आदत ज़रूरी
फ़िल्म ता रा रम पम की तस्वीरें
तिरुपति पहुँचे अभिषेक-ऐश
मित्र को भेजें
कहानी छापें
www.svdeals.com
BBCHindi.com: "गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट"
BBCHindi.com: "गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट"
नई दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर को फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बांहों में भर कर चुंबन लेना मंहगा पड़ सकता है.
जयपुर की एक अदालत ने रिचर्ड और शिल्पा के ख़िलाफ़ अश्लील प्रदर्शन का मुक़दमा दर्ज़ किया है.
अदालत ने रिचर्ड के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए हैं. अदालत ने शिल्पा को पांच मई को अदालत में पेश होने का आदेश भी दिया है.
अदालत ने यह आदेश गुरूवार को एक स्थानीय अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी की याचिका पर सुनाया.
न्यायालय ने ढाई पन्ने के अपने आदेश में कहा कि इन दोनों के विरुद्ध मामला सुनवाई के लायक है.
क़ानून के जानकारों के अनुसार अगर आरोप साबित हो गए तो इस मामले में तीन माह की सज़ा हो सकती है.
इससे पहले अदालत ने निज़ी टेलीविज़न पर प्रसारित उन दृश्यों को देखा जिनमें रिचर्ड गियर मंच पर शिल्पा शेट्टी को बांहों में भरकर चुंबन लेते दिखाए गए हैं.
याचिका
शिल्पा की माता ने मीडिया से इस मामले को ज़्यादा तूल न देने की अपील की थी
अदालत ने पूनम चंद भंडारी और एक गवाह के बयान को भी दर्ज़ किया.
इन लोगों ने कहा कि रिचर्ड और शिल्पा की आलिंगन मुद्रा और भावाभिव्यक्ति आपत्तिजनक है और क़ानून के ख़िलाफ़ है.
अदालत ने दलीलें सुनने के बाद जयपुर के पुलिस अधीक्षक को कहा है कि रिचर्ड गियर के नाम जारी ग़ैर-ज़मानती वारंट पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
अदालत ने शिल्पा को तलब करने के लिखित आदेश मुंबई में उनके पते पर भिजवाने को भी कहा है.
ऐसी ही एक याचिका अलवर की अदालत में पेश की जा चुकी है. अलवर की अदालत ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद मामला जांच के लिए पुलिस को भेज दिया है.
गियर और शिल्पा का वीडियो, टीवी पर दिखाए जाने के बाद देश के कई इलाक़ों में कई हिंदू संगठनों ने रिचर्ड गियर और शिल्पा शेट्टी के पुतले जलाकर अपना विरोध दर्ज़ किया था.
नई दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर को फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बांहों में भर कर चुंबन लेना मंहगा पड़ सकता है.
जयपुर की एक अदालत ने रिचर्ड और शिल्पा के ख़िलाफ़ अश्लील प्रदर्शन का मुक़दमा दर्ज़ किया है.
अदालत ने रिचर्ड के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए हैं. अदालत ने शिल्पा को पांच मई को अदालत में पेश होने का आदेश भी दिया है.
अदालत ने यह आदेश गुरूवार को एक स्थानीय अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी की याचिका पर सुनाया.
न्यायालय ने ढाई पन्ने के अपने आदेश में कहा कि इन दोनों के विरुद्ध मामला सुनवाई के लायक है.
क़ानून के जानकारों के अनुसार अगर आरोप साबित हो गए तो इस मामले में तीन माह की सज़ा हो सकती है.
इससे पहले अदालत ने निज़ी टेलीविज़न पर प्रसारित उन दृश्यों को देखा जिनमें रिचर्ड गियर मंच पर शिल्पा शेट्टी को बांहों में भरकर चुंबन लेते दिखाए गए हैं.
याचिका
शिल्पा की माता ने मीडिया से इस मामले को ज़्यादा तूल न देने की अपील की थी
अदालत ने पूनम चंद भंडारी और एक गवाह के बयान को भी दर्ज़ किया.
इन लोगों ने कहा कि रिचर्ड और शिल्पा की आलिंगन मुद्रा और भावाभिव्यक्ति आपत्तिजनक है और क़ानून के ख़िलाफ़ है.
अदालत ने दलीलें सुनने के बाद जयपुर के पुलिस अधीक्षक को कहा है कि रिचर्ड गियर के नाम जारी ग़ैर-ज़मानती वारंट पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
अदालत ने शिल्पा को तलब करने के लिखित आदेश मुंबई में उनके पते पर भिजवाने को भी कहा है.
ऐसी ही एक याचिका अलवर की अदालत में पेश की जा चुकी है. अलवर की अदालत ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद मामला जांच के लिए पुलिस को भेज दिया है.
गियर और शिल्पा का वीडियो, टीवी पर दिखाए जाने के बाद देश के कई इलाक़ों में कई हिंदू संगठनों ने रिचर्ड गियर और शिल्पा शेट्टी के पुतले जलाकर अपना विरोध दर्ज़ किया था.
Wednesday, April 25, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi आम के स्वादिष्ट पकौड़े
आम के स्वादिष्ट पकौड़े
- राजश्री कासलीवाल
सामग्री : तोतापरी आम 500 ग्राम, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक व तेल। विधि : सभी मसालों को बेसन में डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। आम के छिलके उतारकर उसके चौकोर-चौकोर टुकड़े काट लें। अब आम के टुकड़ों को घोल में डुबोकर भलीभाँति तल लें। लीजिए, आम के स्वादिष्ट पकौड़े बनकर तैयार हैं। हरी चटनी के साथ पेश करें।श्रीमती राजश्री कासलीवाल पाक कला में विशेष रूचि रखती हैं। विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ बनाना उनका शौक है। वर्तमान में वे वेबदुनिया में कार्यरत हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
कैरी की सौंधी चटनी
•
मसाला चकली
•
चावल कटलेट
•
करारे बैंगन
•
आम के स्वादिष्ट पकौड़े
•
लो-कैल पालक सलाद
- राजश्री कासलीवाल
सामग्री : तोतापरी आम 500 ग्राम, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक व तेल। विधि : सभी मसालों को बेसन में डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। आम के छिलके उतारकर उसके चौकोर-चौकोर टुकड़े काट लें। अब आम के टुकड़ों को घोल में डुबोकर भलीभाँति तल लें। लीजिए, आम के स्वादिष्ट पकौड़े बनकर तैयार हैं। हरी चटनी के साथ पेश करें।श्रीमती राजश्री कासलीवाल पाक कला में विशेष रूचि रखती हैं। विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ बनाना उनका शौक है। वर्तमान में वे वेबदुनिया में कार्यरत हैं।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
कैरी की सौंधी चटनी
•
मसाला चकली
•
चावल कटलेट
•
करारे बैंगन
•
आम के स्वादिष्ट पकौड़े
•
लो-कैल पालक सलाद
Tuesday, April 24, 2007
Indiatimes - Navbharat Times: "मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड "
Indiatimes - Navbharat Times: "मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड "
मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड [Tuesday, April 24, 2007 03:58:43 am ]
न्यू यॉर्क (पीटीआई): भारत में जन्मीं चर्चित फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड इस साल के अंत तक नौवें बॉलिवुड फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा। बॉलिवुड ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन कमल डानडोना ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान किया और देश की संस्कृति को दुनिया भर में बढ़ावा देने में नायर के योगदान की सराहना की। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट नायर ने बतौर एक्ट्रेस कला के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन की ओर रुख किया। उनके नए प्रोजेक्ट 'द नेमसेक' की आलोचकों ने सराहना की है और कमर्शल नजरिए से भी कामयाब है। दुनिया भर में बॉलिवुड फिल्मों की कामयाबी पर कमेंट करते हुए नायर ने इसका श्रेय भारतीयता में अपनी जड़ों को दिया। उनका कहना है कि मेरी यह जड़ इतनी मजबूत है कि जहां चाहूं उड़ान भर सकती हूं।
www.svdeals.com super value deals.
मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड [Tuesday, April 24, 2007 03:58:43 am ]
न्यू यॉर्क (पीटीआई): भारत में जन्मीं चर्चित फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर को 'प्राइड ऑफ इंडिया' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड इस साल के अंत तक नौवें बॉलिवुड फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा। बॉलिवुड ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन कमल डानडोना ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान किया और देश की संस्कृति को दुनिया भर में बढ़ावा देने में नायर के योगदान की सराहना की। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट नायर ने बतौर एक्ट्रेस कला के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन की ओर रुख किया। उनके नए प्रोजेक्ट 'द नेमसेक' की आलोचकों ने सराहना की है और कमर्शल नजरिए से भी कामयाब है। दुनिया भर में बॉलिवुड फिल्मों की कामयाबी पर कमेंट करते हुए नायर ने इसका श्रेय भारतीयता में अपनी जड़ों को दिया। उनका कहना है कि मेरी यह जड़ इतनी मजबूत है कि जहां चाहूं उड़ान भर सकती हूं।
www.svdeals.com super value deals.
Monday, April 23, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi: धोनी आठवें स्थान पर
धोनी आठवें स्थान पर
किंगस्टन (भाषा), सोमवार, 23 अप्रैल 2007
विश्व कप में दयनीय प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक दिवसीय रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग लगातार गिर रही है और ताजा सूची में विकेट कीपर महेंद्रसिंह धोनी दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें पायदान पर हैं। कप्तान राहुल द्रविड़ भी एक पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए हैं।सूची में मौजूद अन्य भारतीयों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है और युवराज सिंह बमुश्किल शीर्ष बीस खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 19वें स्थान पर हैं। इस बीच बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हरभजन सिंह गेंदबाजों की सूची में एक पायदान लुढ़ककर 15वें स्थान पर हैं।इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ और अजित आगरकर दोनों संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर हैं। हरभजन और आगरकर के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष बीस में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन सातवें स्थान पर हैं जो लगभग तीन साल में उनकी सबसे बेहतर रैंकिंग है।इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने रैंकिंग के शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है जिसे दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से कड़ी टक्कर मिल रही है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बांड के निशाने पर होंगे जयसूर्या
•
समिति चुनेगी टीम इंडिया का कोच
•
अब भी देने को काफी कुछ : फ्लैचर
•
रैंकिंग में सानिया 49वें स्थान पर
•
धीमी ओवरगति के कारण जुर्माना
•
कोनेरू हम्पी की आसान जीत
www.svdeals.com super value deals
किंगस्टन (भाषा), सोमवार, 23 अप्रैल 2007
विश्व कप में दयनीय प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक दिवसीय रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग लगातार गिर रही है और ताजा सूची में विकेट कीपर महेंद्रसिंह धोनी दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें पायदान पर हैं। कप्तान राहुल द्रविड़ भी एक पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए हैं।सूची में मौजूद अन्य भारतीयों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है और युवराज सिंह बमुश्किल शीर्ष बीस खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 19वें स्थान पर हैं। इस बीच बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हरभजन सिंह गेंदबाजों की सूची में एक पायदान लुढ़ककर 15वें स्थान पर हैं।इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ और अजित आगरकर दोनों संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर हैं। हरभजन और आगरकर के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष बीस में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन सातवें स्थान पर हैं जो लगभग तीन साल में उनकी सबसे बेहतर रैंकिंग है।इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने रैंकिंग के शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है जिसे दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से कड़ी टक्कर मिल रही है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
बांड के निशाने पर होंगे जयसूर्या
•
समिति चुनेगी टीम इंडिया का कोच
•
अब भी देने को काफी कुछ : फ्लैचर
•
रैंकिंग में सानिया 49वें स्थान पर
•
धीमी ओवरगति के कारण जुर्माना
•
कोनेरू हम्पी की आसान जीत
www.svdeals.com super value deals
वैदिक विचारधारा सुखप्रद है
Welcome to Yahoo! Hindi: "वैदिक विचारधारा सुखप्रद है"
वैदिक विचारधारा सुखप्रद है
- आचार्य डॉ. संजय देव
आज मानव की सुख-सामग्री को प्राप्त करने की दौड़ ने उसके जीवन के महत्व को न्यूनता के स्तर पर पहुँचा दिया है। यह एक तथ्य है कि भौतिक साधनों से परिपुष्ट होने से यदि मानसिक शांति मिलती तो आज गगन को चूमने वाली अट्टालिकाओं में रहने वाले लोग अधिक सुखी होते। किंतु साधनभूत वस्तुओं को सिद्ध लक्ष्य मानना बहुत भारी भूल है। जीवन की परिधि में उपभोग की वस्तुओं को चारदीवारी में बंद करना जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। इस विचारधारा ने संसार को भोगवादी बना दिया है। वैदिक धर्म संसार के समक्ष सुखी रहने का एक उपाय रखता है - वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम्, आदित्यवर्णं तमसः पुरस्तात्।तमेव विदित्वाऽति मृत्युमेति नान्यः पन्था विद्यतेऽयनाय।अर्थात् उस पूर्ण पुरुष परमात्मा को जाने बिना संसार का कल्याण नहीं हो सकता। एक कथा आती है कि एक राजा ने घोषणा करवा दी कि एक सुंदर एवं रमणीय दृश्यों से सुसज्जित उपवन में जो मुझ छिपे हुए को ढूँढ़कर प्राप्त कर लेगा, उसे राजा का आधा राज्य सौंप दिया जाएगा। अनेक लोग आए। कुछ तो झरते हुए झरने की चमचमाहट को देखकर वहीं खड़े मुग्ध हो गए, कुछ रंगमंच की साज-सज्जा में ही मगन हो गए। वे कठोपनिषद् के नचिकेता नहीं थे, जो यमाचार्य के आगे आत्म तत्व को जानने का आग्रह करते। आज भी ईश्वरीय तत्व की खोज करते-करते भटक कर मानव अनेक प्रकार के देवी-देवातओं की पूजा में लग जाता है। लोगों ने अपने-अपने मन के भगवान बना लिए हैं। उनका कल्याण कैसे हो? आखिर एक प्रभु भक्त साधु महात्मा को बाह्याडम्बर आकर्षित न कर सके। उसने भी सुगंधियुक्त फूलों को सूँघा, रमणीय प्रदर्शनी को निहारा, परंतु लक्ष्य को न भुलाया। इसी प्रकार जो मनुष्य ईश्वर की तलाश करते-करते इधर-उधर न भटकते हुए अपने लक्ष्य को सामने रखता है, वहीं जीवनानंद को प्राप्त करके सुखी होता है। सुख का एकमात्र उपाय वेद है। वेद की आज भी उतनी ही आवश्यकता है, जितनी कि सृष्टि के आदि में थी। जो लोग भारत को अमेरिका, पेरिस एवं इंग्लैंड बनाना चाहते हैं, उन्हें भलीभाँति ज्ञात होना चाहिए कि इससे विश्व में भारत की आध्यात्मिक भावना की महत्ता ही समाप्त हो जाएगी।
(स्रोत - वेबदुनिया)
1
2
और भी...
•
श्रीराम और सेवक सम्मान की परंपरा
•
परंपरा में मूल रस-तत्व ढूँढें
•
जो जागत है सो पावत है
•
मानस ही प्रेरणा-शक्ति है
•
जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि
•
सुसंस्कार से ही धर्म पुष्ट होता है
www.svdeals.com super value deals
वैदिक विचारधारा सुखप्रद है
- आचार्य डॉ. संजय देव
आज मानव की सुख-सामग्री को प्राप्त करने की दौड़ ने उसके जीवन के महत्व को न्यूनता के स्तर पर पहुँचा दिया है। यह एक तथ्य है कि भौतिक साधनों से परिपुष्ट होने से यदि मानसिक शांति मिलती तो आज गगन को चूमने वाली अट्टालिकाओं में रहने वाले लोग अधिक सुखी होते। किंतु साधनभूत वस्तुओं को सिद्ध लक्ष्य मानना बहुत भारी भूल है। जीवन की परिधि में उपभोग की वस्तुओं को चारदीवारी में बंद करना जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। इस विचारधारा ने संसार को भोगवादी बना दिया है। वैदिक धर्म संसार के समक्ष सुखी रहने का एक उपाय रखता है - वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम्, आदित्यवर्णं तमसः पुरस्तात्।तमेव विदित्वाऽति मृत्युमेति नान्यः पन्था विद्यतेऽयनाय।अर्थात् उस पूर्ण पुरुष परमात्मा को जाने बिना संसार का कल्याण नहीं हो सकता। एक कथा आती है कि एक राजा ने घोषणा करवा दी कि एक सुंदर एवं रमणीय दृश्यों से सुसज्जित उपवन में जो मुझ छिपे हुए को ढूँढ़कर प्राप्त कर लेगा, उसे राजा का आधा राज्य सौंप दिया जाएगा। अनेक लोग आए। कुछ तो झरते हुए झरने की चमचमाहट को देखकर वहीं खड़े मुग्ध हो गए, कुछ रंगमंच की साज-सज्जा में ही मगन हो गए। वे कठोपनिषद् के नचिकेता नहीं थे, जो यमाचार्य के आगे आत्म तत्व को जानने का आग्रह करते। आज भी ईश्वरीय तत्व की खोज करते-करते भटक कर मानव अनेक प्रकार के देवी-देवातओं की पूजा में लग जाता है। लोगों ने अपने-अपने मन के भगवान बना लिए हैं। उनका कल्याण कैसे हो? आखिर एक प्रभु भक्त साधु महात्मा को बाह्याडम्बर आकर्षित न कर सके। उसने भी सुगंधियुक्त फूलों को सूँघा, रमणीय प्रदर्शनी को निहारा, परंतु लक्ष्य को न भुलाया। इसी प्रकार जो मनुष्य ईश्वर की तलाश करते-करते इधर-उधर न भटकते हुए अपने लक्ष्य को सामने रखता है, वहीं जीवनानंद को प्राप्त करके सुखी होता है। सुख का एकमात्र उपाय वेद है। वेद की आज भी उतनी ही आवश्यकता है, जितनी कि सृष्टि के आदि में थी। जो लोग भारत को अमेरिका, पेरिस एवं इंग्लैंड बनाना चाहते हैं, उन्हें भलीभाँति ज्ञात होना चाहिए कि इससे विश्व में भारत की आध्यात्मिक भावना की महत्ता ही समाप्त हो जाएगी।
(स्रोत - वेबदुनिया)
1
2
और भी...
•
श्रीराम और सेवक सम्मान की परंपरा
•
परंपरा में मूल रस-तत्व ढूँढें
•
जो जागत है सो पावत है
•
मानस ही प्रेरणा-शक्ति है
•
जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि
•
सुसंस्कार से ही धर्म पुष्ट होता है
www.svdeals.com super value deals
Friday, April 20, 2007
एक दूजे के हुए ऐश्वर्य अभिषेक"
Welcome to Yahoo! Hindi: "एक दूजे के हुए ऐश्वर्य अभिषेक"
एक दूजे के हुए ऐश्वर्य अभिषेक
मुंबई ( भाषा), शुक्रवार, 20 अप्रैल 2007
करोड़ों दिलों की धड़कन ऐश्वर्य राय पलकें झुकाए अपने ख्वाबों के शहजादे अभिषेक बच्चन के गले में वरमाला डाल आज उनकी जीवन संगिनी बन गईं। पवित्र अक्षय तृतीया के दिन अभिषेक ने भी महकते गुलाबों की माला पूर्व विश्व सुंदरी के गले में पहना कर उन्हें हमेशा के लिए अपने दिल और घर की मल्लिका बना लिया। इसी के साथ प्रतीक्षा में होने वाले दो सितारों के मिलन की लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा समाप्त हुई और करोड़ों प्रशंसकों ने अपने चहेते सितारों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।दोनों फिल्मी सितारों की शादी का अंदाज जितना निराला था उतना ही पारंपरिक भी। शादी ठेठ उत्तर भारतीय रीति रिवाज से हुई। बनारस से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बीच पाणिग्रहण संस्कार कराया। सात फेरों के पूरे होते ही ऐश अभि सात जन्म के बंधन में बँध गए। इससे पहले अमिताभ के बंगले 'जलसा' से छह लग्जरी बसों में खास मेहमान बारात लेकर उनके दूसरे बंगले 'प्रतीक्षा' पहुँचे।इस खास मौके पर अभिषेक ने सफेद शेरवानी पहनी। राजस्थानी ढंग का साफा लगाया। उनके चेहरे पर सेहरे के फूलों की लड़ियाँ लटक रहीं थीं। गुरु सफेद घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन ब्याहने निकले तो उनके आगे लाड़ला भांजा अगस्त्य भी बैठा था।यूँ तो शादी के समय दूल्हे मर्यादा की बेड़ियों में कुछ ज्यादा ही जकड़ जाते हैं। बड़े बूढ़ों की मौजूदगी से सहम भी जाते हैं। लेकिन अभिषेक की अदा सबसे जुदा रही। बारात की बस से अभिषेक कुछ इस अंदाज में उतरे जैसे उनका मन भंगड़ा करने को मचल रहा हो। घोड़ी पर बैठने के बाद भी उन्होंने अभिनेताओं के खांटी अंदाज में प्रतीक्षा के पास मौजूद और कैमरों के जरिए टीवी पर शादी देख रहे करोड़ों लोगों का अभिवादन किया। बारात के साथ चल रहे बैंड ने अभि ऐश के सुपर हिट गाने कजरारे कजरारे की धुन तो बजाई ही साथ ही सदाबहार गीत मेरे यार की शादी है पर भी बारातियों ने खूब ठुमके लगाए। ज्यादातर पुरूष बराती केसरिया रंग की पगड़ी बाँधे तो महिलाएँ जरी की साड़ियों में सजीं थीं। शादी का जलसा प्रतीक्षा से सटे बगीचे में हुआ। बगीचे को पूरी तरह वातानुकूलित किया गया था। बगीचे में सुर्ख लाल और रेशमी गुलाबी रंग के फूल महक बिखेर रहे थे। पंडाल के चारों ओर सजे सुनहरे और हरे रंग के पर्दों ने पूरे जश्न को खास मेहमानों की आँखों तक ही सीमित रखा।सितारों के इस मिलन में आए खास मेहमानों की लिस्ट भी वजनदार है। इसमें नेता अभिनेता उद्योगपति सभी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अभिनेता संजय दत्त, अजय देवगन, काजोल, उद्योगपति अनिल अंबाली, उनकी पत्नी टीना अंबानी समारोह में मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर भी जलसा में मौजूद थे। इस मौके पर उनके पारिवारिक मित्र और सपा महासचिव अमर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
क्वात्रोच्ची मामला, सीबीआई को निर्देश
•
अंटार्कटिका में एक और भारतीय केंद्र
•
भाजपा ने मोदी को हाशिए पर रखा
•
कांग्रेस ने भाजपा की बोलती बंद की
•
गेहूँ बेचने पर कांग्रेस का बयान
•
'कटारा मामले को हल्का न बनाएँ'
www.svdeals.com super value deals
एक दूजे के हुए ऐश्वर्य अभिषेक
मुंबई ( भाषा), शुक्रवार, 20 अप्रैल 2007
करोड़ों दिलों की धड़कन ऐश्वर्य राय पलकें झुकाए अपने ख्वाबों के शहजादे अभिषेक बच्चन के गले में वरमाला डाल आज उनकी जीवन संगिनी बन गईं। पवित्र अक्षय तृतीया के दिन अभिषेक ने भी महकते गुलाबों की माला पूर्व विश्व सुंदरी के गले में पहना कर उन्हें हमेशा के लिए अपने दिल और घर की मल्लिका बना लिया। इसी के साथ प्रतीक्षा में होने वाले दो सितारों के मिलन की लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा समाप्त हुई और करोड़ों प्रशंसकों ने अपने चहेते सितारों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।दोनों फिल्मी सितारों की शादी का अंदाज जितना निराला था उतना ही पारंपरिक भी। शादी ठेठ उत्तर भारतीय रीति रिवाज से हुई। बनारस से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बीच पाणिग्रहण संस्कार कराया। सात फेरों के पूरे होते ही ऐश अभि सात जन्म के बंधन में बँध गए। इससे पहले अमिताभ के बंगले 'जलसा' से छह लग्जरी बसों में खास मेहमान बारात लेकर उनके दूसरे बंगले 'प्रतीक्षा' पहुँचे।इस खास मौके पर अभिषेक ने सफेद शेरवानी पहनी। राजस्थानी ढंग का साफा लगाया। उनके चेहरे पर सेहरे के फूलों की लड़ियाँ लटक रहीं थीं। गुरु सफेद घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन ब्याहने निकले तो उनके आगे लाड़ला भांजा अगस्त्य भी बैठा था।यूँ तो शादी के समय दूल्हे मर्यादा की बेड़ियों में कुछ ज्यादा ही जकड़ जाते हैं। बड़े बूढ़ों की मौजूदगी से सहम भी जाते हैं। लेकिन अभिषेक की अदा सबसे जुदा रही। बारात की बस से अभिषेक कुछ इस अंदाज में उतरे जैसे उनका मन भंगड़ा करने को मचल रहा हो। घोड़ी पर बैठने के बाद भी उन्होंने अभिनेताओं के खांटी अंदाज में प्रतीक्षा के पास मौजूद और कैमरों के जरिए टीवी पर शादी देख रहे करोड़ों लोगों का अभिवादन किया। बारात के साथ चल रहे बैंड ने अभि ऐश के सुपर हिट गाने कजरारे कजरारे की धुन तो बजाई ही साथ ही सदाबहार गीत मेरे यार की शादी है पर भी बारातियों ने खूब ठुमके लगाए। ज्यादातर पुरूष बराती केसरिया रंग की पगड़ी बाँधे तो महिलाएँ जरी की साड़ियों में सजीं थीं। शादी का जलसा प्रतीक्षा से सटे बगीचे में हुआ। बगीचे को पूरी तरह वातानुकूलित किया गया था। बगीचे में सुर्ख लाल और रेशमी गुलाबी रंग के फूल महक बिखेर रहे थे। पंडाल के चारों ओर सजे सुनहरे और हरे रंग के पर्दों ने पूरे जश्न को खास मेहमानों की आँखों तक ही सीमित रखा।सितारों के इस मिलन में आए खास मेहमानों की लिस्ट भी वजनदार है। इसमें नेता अभिनेता उद्योगपति सभी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अभिनेता संजय दत्त, अजय देवगन, काजोल, उद्योगपति अनिल अंबाली, उनकी पत्नी टीना अंबानी समारोह में मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर भी जलसा में मौजूद थे। इस मौके पर उनके पारिवारिक मित्र और सपा महासचिव अमर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
क्वात्रोच्ची मामला, सीबीआई को निर्देश
•
अंटार्कटिका में एक और भारतीय केंद्र
•
भाजपा ने मोदी को हाशिए पर रखा
•
कांग्रेस ने भाजपा की बोलती बंद की
•
गेहूँ बेचने पर कांग्रेस का बयान
•
'कटारा मामले को हल्का न बनाएँ'
www.svdeals.com super value deals
Thursday, April 19, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi: "ऐश्वर्या ने खोला काला धागा"
Welcome to Yahoo! Hindi: "ऐश्वर्या ने खोला काला धागा"
ऐश्वर्या ने खोला काला धागा
जयपुर ( भाषा), गुरूवार, 19 अप्रैल 2007
मायानगरी की सबसे चर्चित दुल्हन बनने जा रही नीली आखों वाली ऐश्वर्या राय ने मन की मुराद पूरी होने पर अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की जियारत के दौरान अपनी गोरी कलाई पर बाँधा काला धागा बुधवार की रात खोल दिया। ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की थी। ऐश्वर्या ने जियारत के बाद मुराद पूरी हो इसके लिए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था। ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या के हाथ पीले होने की मन्नत के साथ दरगाह परिसर में काला धागा बाँधा था। मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी माँ वृंदा राय को दरगाह की जियारत करवाने वाले खादिम कुतुबुद्रीन शकी ने दूरभाष पर यह जानकारी दी।शकी ने बताया कि ऐश्वर्या और उनकी माँ वृंदा राय ने दरगाह की जियारत के बाद मन्नत पूरी करने के लिए उपाय पूछा था। ऐश्वर्या राय ने मन्नत माँगते हुए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था जबकि वृंदा राय ने दरगाह परिसर में एक निश्चित स्थान पर धागा बाँधा था।शकी के अनुसार मन्नत पूरी होने पर शरीर पर बाँधा धागा खोल दिया जाता है जबकि दरगाह परिसर में बाँधे गए धागे को खुद आकर खोलना होता है। उन्होंने कहा अब हमें इंतजार है ऐश्वर्या राय की माँ वृंदा राय का। वृंदा राय की मन्नत पूरी हो गई है और उन्हें यहाँ बाँधा काला धागा खोलने के लिए आना होगामुम्बई के एक बहुमंजिले अपार्टमेंट के फ्लैट में हलचल के बीच ऐश्वर्या राय के हाथ पर सोजत से गई मेहन्दी रचाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अजमेर में स्थित विश्व विख्यात सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती की मजार पर दरगाह में इस जोड़ी की खुशहाली के लिए मौलवी 'आयता ए करिमा' पढ़ेंगे।दरगाह की तरफ से बालीवुड की सबसे चर्चित जोडी ऐश्वर्या-अभिषेक की और उनके परिवार की खुशहाली के लिए दरगाह परिसर में मध्यान्ह बाद चालीस से अधिक मौलवी आयत ए करिमा पढ़ेगे। उन्होंने कहा कि दरगाह की तरफ से ही ऐश अभिषेक के लिए गुलाब के पुष्प तबरूक (प्रसाद) गुरुवार को भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को दरगाह में जियारत की थी और पुष्कर में स्थित विश्व विख्यत ब्रहमा जी मन्दिर में पूजा अर्चना की थी। विश्व में केवल पुष्कर में ही ब्रहमा मन्दिर है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
लीला पोनप्पा सुरक्षा उप सलाहकार
•
95 फीसदी बारिश की संभावना
•
सीडी मामला : भाजपा की माँग खारिज
•
कटारा 10 दिन की पुलिस हिरासत में
•
अमेरिका ने की उदार शर्तों की माँग
•
सेंसेक्स 13549 (-123)
ऐश्वर्या ने खोला काला धागा
जयपुर ( भाषा), गुरूवार, 19 अप्रैल 2007
मायानगरी की सबसे चर्चित दुल्हन बनने जा रही नीली आखों वाली ऐश्वर्या राय ने मन की मुराद पूरी होने पर अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की जियारत के दौरान अपनी गोरी कलाई पर बाँधा काला धागा बुधवार की रात खोल दिया। ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को अजमेर स्थित सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की थी। ऐश्वर्या ने जियारत के बाद मुराद पूरी हो इसके लिए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था। ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय ने अपनी बेटी ऐश्वर्या के हाथ पीले होने की मन्नत के साथ दरगाह परिसर में काला धागा बाँधा था। मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी माँ वृंदा राय को दरगाह की जियारत करवाने वाले खादिम कुतुबुद्रीन शकी ने दूरभाष पर यह जानकारी दी।शकी ने बताया कि ऐश्वर्या और उनकी माँ वृंदा राय ने दरगाह की जियारत के बाद मन्नत पूरी करने के लिए उपाय पूछा था। ऐश्वर्या राय ने मन्नत माँगते हुए अपनी कलाई पर काला धागा बाँधा था जबकि वृंदा राय ने दरगाह परिसर में एक निश्चित स्थान पर धागा बाँधा था।शकी के अनुसार मन्नत पूरी होने पर शरीर पर बाँधा धागा खोल दिया जाता है जबकि दरगाह परिसर में बाँधे गए धागे को खुद आकर खोलना होता है। उन्होंने कहा अब हमें इंतजार है ऐश्वर्या राय की माँ वृंदा राय का। वृंदा राय की मन्नत पूरी हो गई है और उन्हें यहाँ बाँधा काला धागा खोलने के लिए आना होगामुम्बई के एक बहुमंजिले अपार्टमेंट के फ्लैट में हलचल के बीच ऐश्वर्या राय के हाथ पर सोजत से गई मेहन्दी रचाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ अजमेर में स्थित विश्व विख्यात सूफी सन्त ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती की मजार पर दरगाह में इस जोड़ी की खुशहाली के लिए मौलवी 'आयता ए करिमा' पढ़ेंगे।दरगाह की तरफ से बालीवुड की सबसे चर्चित जोडी ऐश्वर्या-अभिषेक की और उनके परिवार की खुशहाली के लिए दरगाह परिसर में मध्यान्ह बाद चालीस से अधिक मौलवी आयत ए करिमा पढ़ेगे। उन्होंने कहा कि दरगाह की तरफ से ही ऐश अभिषेक के लिए गुलाब के पुष्प तबरूक (प्रसाद) गुरुवार को भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा राय के साथ गत 28 दिसम्बर को दरगाह में जियारत की थी और पुष्कर में स्थित विश्व विख्यत ब्रहमा जी मन्दिर में पूजा अर्चना की थी। विश्व में केवल पुष्कर में ही ब्रहमा मन्दिर है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
लीला पोनप्पा सुरक्षा उप सलाहकार
•
95 फीसदी बारिश की संभावना
•
सीडी मामला : भाजपा की माँग खारिज
•
कटारा 10 दिन की पुलिस हिरासत में
•
अमेरिका ने की उदार शर्तों की माँग
•
सेंसेक्स 13549 (-123)
BBCHindi.com: "अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई"
BBCHindi.com: "अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई"
अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई
संजय का केश अंदाज़ और मुस्कुराहट युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हुए
अमरीका में भारतीय मूल के पॉप गायक संजय मालाकार ने अमेरिकन आइडल की प्रतियोगिता में काफ़ी उम्मीदें जगा दी थीं लेकिन वह इस ख़िताब तक पहुँचने बिना ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
17 वर्षीय संजय मालाकार अपने ख़ास केश अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और पॉप गायन की अपनी ख़ास शैली की बदौलत वह अमेरिकन आइडल प्रतियोगिता में में काफ़ी आगे आ गए थे.
बुधवार को जब मतदान के ज़रिए उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर किया गया तो आँखें भर आईं, हालाँकि उन्होंने भर्राए गले से इतना ज़रूर कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए अनोखा तजुर्बा था.
अमरीका में भारतीय समुदाय के लोगों ने ख़ासतौर पर संजय की जीत की कामना की थी और बहुत से युवा उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे थे.
बुधवार को जब इस शो में हिस्सा लेने वालों के लिए पसंद ज़ाहिर करने वाले वोट माँगे गए तो संजय मालाकार को सबसे कम वोट मिले जिसकी वजह से वो इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
हालाँकि प्रतियोगिता से बाहर होते समय उन्होंने अपना एक और गीत गाया जिसका शीर्षक था - समथिंग टू टॉक अबाउट.
संजय मालाकार के बालों का अंदाज़ ख़ासतौर से मीडिया के आकर्षण का ख़ास केंद्र बना और उनके हजा़रों प्रशंसकों ने आख़िरी क्षण तक उनकी जीत की कामना की.
उनमें से कुछ प्रशंसकों ने तो यहाँ तक उम्मीद कर डाली थी कि अपनी कमज़ोर आवाज़ के बावजूद संजय मालाकार मई में होने वाले फ़ाइनल तक ज़रूर पहुँच पाएंगे.
संजय मालाकार के कुछ प्रशंसकों का तो यहाँ तक कहना था, "संजय बहुत ख़ूबसूरत हैं, वह युवा हैं और युवा लड़के लड़कियाँ संजय को बहुत पसंद करते हैं."
संजय के कुछ प्रशंसकों का कहना था, "हम तुमसे वादा करते हैं, हम तुम्हें भुला नहीं पाएंगे."
संजय की आवाज़ को हालाँकि बहुत दमदार नहीं माना गया लेकिन वह अपने बालों और मुस्कुराने के अंदाज़ से बहुत से प्रशंसक बनाने में कामयाब हो गए थे. उन्होंने जो भी गाने गाए उन पर युवाओं में चर्चा ज़रूर होती थी.
यह कहने की तो ज़रूरत ही नहीं है कि संजय मालाकार को वाशिंगटन में रहने वाले परिवार और दोस्तों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा था.
Video Last performance : http://youtube.com/watch?v=0DZLrXGJy3c
www.svdeals.com super value deals
अमेरिकन आइडल से संजय की विदाई
संजय का केश अंदाज़ और मुस्कुराहट युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हुए
अमरीका में भारतीय मूल के पॉप गायक संजय मालाकार ने अमेरिकन आइडल की प्रतियोगिता में काफ़ी उम्मीदें जगा दी थीं लेकिन वह इस ख़िताब तक पहुँचने बिना ही प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
17 वर्षीय संजय मालाकार अपने ख़ास केश अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और पॉप गायन की अपनी ख़ास शैली की बदौलत वह अमेरिकन आइडल प्रतियोगिता में में काफ़ी आगे आ गए थे.
बुधवार को जब मतदान के ज़रिए उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर किया गया तो आँखें भर आईं, हालाँकि उन्होंने भर्राए गले से इतना ज़रूर कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए अनोखा तजुर्बा था.
अमरीका में भारतीय समुदाय के लोगों ने ख़ासतौर पर संजय की जीत की कामना की थी और बहुत से युवा उनके सुर में सुर मिलाने की कोशिश कर रहे थे.
बुधवार को जब इस शो में हिस्सा लेने वालों के लिए पसंद ज़ाहिर करने वाले वोट माँगे गए तो संजय मालाकार को सबसे कम वोट मिले जिसकी वजह से वो इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
हालाँकि प्रतियोगिता से बाहर होते समय उन्होंने अपना एक और गीत गाया जिसका शीर्षक था - समथिंग टू टॉक अबाउट.
संजय मालाकार के बालों का अंदाज़ ख़ासतौर से मीडिया के आकर्षण का ख़ास केंद्र बना और उनके हजा़रों प्रशंसकों ने आख़िरी क्षण तक उनकी जीत की कामना की.
उनमें से कुछ प्रशंसकों ने तो यहाँ तक उम्मीद कर डाली थी कि अपनी कमज़ोर आवाज़ के बावजूद संजय मालाकार मई में होने वाले फ़ाइनल तक ज़रूर पहुँच पाएंगे.
संजय मालाकार के कुछ प्रशंसकों का तो यहाँ तक कहना था, "संजय बहुत ख़ूबसूरत हैं, वह युवा हैं और युवा लड़के लड़कियाँ संजय को बहुत पसंद करते हैं."
संजय के कुछ प्रशंसकों का कहना था, "हम तुमसे वादा करते हैं, हम तुम्हें भुला नहीं पाएंगे."
संजय की आवाज़ को हालाँकि बहुत दमदार नहीं माना गया लेकिन वह अपने बालों और मुस्कुराने के अंदाज़ से बहुत से प्रशंसक बनाने में कामयाब हो गए थे. उन्होंने जो भी गाने गाए उन पर युवाओं में चर्चा ज़रूर होती थी.
यह कहने की तो ज़रूरत ही नहीं है कि संजय मालाकार को वाशिंगटन में रहने वाले परिवार और दोस्तों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा था.
Video Last performance : http://youtube.com/watch?v=0DZLrXGJy3c
www.svdeals.com super value deals
Wednesday, April 18, 2007
संगीत'' में थिरके बच्चन और उनके दोस्त
BBCHindi.com: "'' संगीत'' में थिरके बच्चन और उनके दोस्त"
मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में उनके बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की शुरुआत बेहद धूमधाम से हो गई है जहां शाम को संगीत के आयोजन में बच्चन परिवार और उनके करीबी दोस्त जमकर थिरके.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल को होनी है जिसके लिए समारोहों की शुरुआत बुधवार से ही हो गई है.
सुबह से ही प्रतीक्षा में संगीत की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं.बाहर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम पहले से ही था.
मुंबई पुलिस के जवानों के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी भी अंदर और बाहर दोनों व्यवस्था को संभाले हुए थी.
तेज़ धूप होने और जूहू जैसे व्यस्त इलाके में ये आयोजन होने के बावजूद सुबह से ही बच्चन के प्रशंसकों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया था.
भारत के दूर दूर के इलाक़ों से प्रशंसक बधाई देने पहुंचे थे. इन्हीं में से एक थे कानपुर के मशहूर हलवाई ठग्गू.
अभिषेक और ऐश्वर्य की फ़िल्म बंटी और बबली फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने इनके लड्डूओं की तारीफ कर दी थी सो ये पूरे 51 किलो देसी घी के लड्डू लेकर प्रतीक्षा पहुंचे थे.
बीबीसी से बातचीत में ठग्गू ने बताया कि उन्हें '' अभी भीतर जाने का मौका तो नहीं मिल पाया है. सिक्योरिटी ने हमें भीतर लेने से मना कर दिया है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि जैसे ही अभिषेक को इसकी खबर मिलेगी वो मुझे भीतर बुलाएंगे और मैं उनका और नई दुल्हन ऐश का मुंह अपने इन लड्डूओं से मीठा कराउंगा ''.
सुरक्षा ऐसी कि मीडिया को सड़क के दूसरी ओर ही रोक दिया गया था.
सुबह से दोपहर हुई और दोपहर से शाम, भीड़ बढ़ती ही गई. आखिर शाम को ऐश्वर्या की एक झलक कुछ क्षणों के लिए देखने को मिली जब वो प्रतीक्षा में दाखिल हुईँ.
उनके साथ अमिताभ के करीबी दोस्त अमर सिंह भी थे.
संगीत का कार्यक्रम तकरीबन आठ बजे शुरु हुआ. शुरुआत में ही अभिषेक के बचपन के दोस्त और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर, गोल्डी बहल और अपूर्व लखिया ने जमकर डांस किया.
इसके बाद ऐश्वर्या के भाई आदित्य और उनकी पत्नी ''रन '' फिल्म के गाने ''चमकी चुनरिया'' पर थिरके.
उसके बाद तो जैसे समां ही बंध गया। ऐश्वर्या, जया, वृंदा, अमिताभ, ऐश्वर्या के पिता कृष्णा राय ने ऐश की ही फिल्म ''ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस'' के गीत बल्ले-बल्ले पर डांस किया.
बाद में अनिल अंबानी और पत्नी टीना अंबानी ने भी डांस किया. बहन श्वेता भी पीछे नहीं रहीं वो भी खूब थिरकीं.
सूत्रों का कहना है कि इस बीच ऐश्वर्या ने अभिषेक के पैर छुए और उस समय वो भावुक हो गईं. पूरे संगीत कार्यक्रम का संचालन किया मशहूर निर्देशक करन जौहर ने.
www.svdeals.com super value deals
मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में उनके बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की शुरुआत बेहद धूमधाम से हो गई है जहां शाम को संगीत के आयोजन में बच्चन परिवार और उनके करीबी दोस्त जमकर थिरके.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल को होनी है जिसके लिए समारोहों की शुरुआत बुधवार से ही हो गई है.
सुबह से ही प्रतीक्षा में संगीत की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं.बाहर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम पहले से ही था.
मुंबई पुलिस के जवानों के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी भी अंदर और बाहर दोनों व्यवस्था को संभाले हुए थी.
तेज़ धूप होने और जूहू जैसे व्यस्त इलाके में ये आयोजन होने के बावजूद सुबह से ही बच्चन के प्रशंसकों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया था.
भारत के दूर दूर के इलाक़ों से प्रशंसक बधाई देने पहुंचे थे. इन्हीं में से एक थे कानपुर के मशहूर हलवाई ठग्गू.
अभिषेक और ऐश्वर्य की फ़िल्म बंटी और बबली फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने इनके लड्डूओं की तारीफ कर दी थी सो ये पूरे 51 किलो देसी घी के लड्डू लेकर प्रतीक्षा पहुंचे थे.
बीबीसी से बातचीत में ठग्गू ने बताया कि उन्हें '' अभी भीतर जाने का मौका तो नहीं मिल पाया है. सिक्योरिटी ने हमें भीतर लेने से मना कर दिया है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि जैसे ही अभिषेक को इसकी खबर मिलेगी वो मुझे भीतर बुलाएंगे और मैं उनका और नई दुल्हन ऐश का मुंह अपने इन लड्डूओं से मीठा कराउंगा ''.
सुरक्षा ऐसी कि मीडिया को सड़क के दूसरी ओर ही रोक दिया गया था.
सुबह से दोपहर हुई और दोपहर से शाम, भीड़ बढ़ती ही गई. आखिर शाम को ऐश्वर्या की एक झलक कुछ क्षणों के लिए देखने को मिली जब वो प्रतीक्षा में दाखिल हुईँ.
उनके साथ अमिताभ के करीबी दोस्त अमर सिंह भी थे.
संगीत का कार्यक्रम तकरीबन आठ बजे शुरु हुआ. शुरुआत में ही अभिषेक के बचपन के दोस्त और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर, गोल्डी बहल और अपूर्व लखिया ने जमकर डांस किया.
इसके बाद ऐश्वर्या के भाई आदित्य और उनकी पत्नी ''रन '' फिल्म के गाने ''चमकी चुनरिया'' पर थिरके.
उसके बाद तो जैसे समां ही बंध गया। ऐश्वर्या, जया, वृंदा, अमिताभ, ऐश्वर्या के पिता कृष्णा राय ने ऐश की ही फिल्म ''ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस'' के गीत बल्ले-बल्ले पर डांस किया.
बाद में अनिल अंबानी और पत्नी टीना अंबानी ने भी डांस किया. बहन श्वेता भी पीछे नहीं रहीं वो भी खूब थिरकीं.
सूत्रों का कहना है कि इस बीच ऐश्वर्या ने अभिषेक के पैर छुए और उस समय वो भावुक हो गईं. पूरे संगीत कार्यक्रम का संचालन किया मशहूर निर्देशक करन जौहर ने.
www.svdeals.com super value deals
Tuesday, April 17, 2007
Welcome to Yahoo! Hindi
Welcome to Yahoo! Hindi: "कच और देवयानी की प्रेम-कथा"
कच और देवयानी की कथा पौराणिक प्रेम कथाओं में से सर्वाधिक प्रसिद्ध है। देवगुरु बृहस्पति के पुत्र थे कच। देवताओं के बहुत अनुरोध करने पर कच दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य के पास संजीवनी विद्या का अध्ययन करने के लिए गए थे। दैत्यगुरु शुक्राचार्य की बेटी थी देवयानी। देवयानी को कच से प्रेम हो गया।आचार्य शुक्र और उनकी पुत्री देवयानी, दोनों ही प्रतिदिन कच की आराधना करते थे। दोनों ही नवयुवक थे। देवयानी को गायन, नृत्य, संगीत इत्यादि का बहुत शौक था। देवयानी, जो कि युवावस्था में प्रवेश कर चुकी थी, वह कच के प्रति अगाध स्नेह महसूस करने लगी थी। उसका मन निरंतर कच के समीप रहने का ही करता था और वह ऐसा करती भी थी। वह कच के ही समीप रहती और नृत्य-गायन से उनका मनोरंजन करती रहती थी। कच की सेवा करके देवयानी को अपूर्व संतुष्टि की अनुभूति होती थी। आखिरकार वह कच से प्रेम करने लगी थी। देवयानी के मन में कच के प्रति अपूर्व प्रेम हिलोरें मार रहा था।अंतत: एक दिन कच का व्रत समाप्त हुआ और उसकी शिक्षा पूरी होने को आई। अब उसे वापस जाना था। गुरु शुक्राचार्य ने कच को जाने की आज्ञा भी प्रदान कर दी और वह देवलोक जाने के लिए निकल पडा़। तब देवयानी उसके मार्ग में आई और बोली, ‘महर्षि अंगिरा के पौत्र, मैं तुमसे अगाध प्रेम करती हूँ। कृपया तुम तुम मुझे स्वीकार करके मेरा उद्धार करो तथा वैदिक मंत्रों के द्वारा मेरा विधिवत पाणिग्रहण संस्कार करो।’देवयानी की बातें सुनकर कच ने प्रत्युत्तर दिया, ‘सुभांगी देवयानी! तुम मेरे गुरू की पुत्री हो। जिस प्रकार तुम्हारे पिता शुक्राचार्य मेरे लिए पूजनीय और सम्माननीय हैं, उसी प्रकार तुम भी उतनी ही माननीय हो, बल्कि तुम तो उससे भी कहीं ज्यादा बढ़कर पूज्य हो। मैं तुम्हारा पाणिग्रहण करने की बात का स्वप्न में भी विचार नहीं कर सकता। धर्म के अनुसार तुम मेरी गुरुपुत्री हो, तुम मेरी बहन की भाँति हो। अतः तुम मुझसे इस भांति बात करो, यह तनिक भी शोभा नहीं देता है। ‘ब्राम्हणों में उत्तम कच! तुम मेरे गुरु-पुत्र हो, मेरे पिता की संतान तो नहीं। अतः किस भाँति से तुम मेरे भाई लगते हो भला।’ यह सुनकर कच ने प्रत्युत्तर दिया, ‘उत्तम व्रतों का अनुपालन करने वाली परम सुँदरी! मुझे ऐसा कर्म करने के लिए प्रेरित या बाध्य न करो, जो शास्त्रोचित न हो। मुझे अधर्म के मार्ग पर मत ले चलो। गुरू पुत्री होने के नाते मेरे लिए तुम गुरु से भी बढ़कर हो।’इस पर देवयानी बोली, ‘कच, क्या तुम्हें पता है कि दैत्यों द्वारा बार-बार मारे जाने पर मैंने आखिर क्यूँ तुम्हारी रक्षा की, तुम्हें बार-बार पिता से जीवनदान दिलवाया। इसलिए क्योंकि मैं तुम्हें अपना पति मानती थी। पति के रूप में ही मैंने तुम्हें अपने अंतर्मन में स्वीकार कर लिया था। अत: मैं तुमसे मुझे स्वीकार करने के लिए जो प्रार्थना कर रही हूँ, वह सर्वथा धर्मानुकूल है। यदि इसके बावजूद तुम मुझे स्वीकार नहीं करोगे तो यह विद्या तुम्हारे लिए निरर्थक हो जाएगी। तुम्हें इस विद्या का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा।’ इस प्रकार जब देवयानी को प्रेम में असफलता प्राप्त हुई तो अत्यंत क्रोध में भरकर उसने उसे शाप दे दिया।शाप सुनकर कच ने कहा, ‘देवयानी, तुम गुरुपुत्री हो, इसीलिए मैंने तुम्हारे प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, न कि इसलिए कि तुममें कोई खराबी या कमी है। लेकिन फिर भी यदि तुम मुझे शाप देती हो तो यह अधर्म करने की तुलना में मैं स्वेच्छा से तुम्हारा शाप भी स्वीकार कर लूँगा। कच इस इस भांति देवयानी के शाप का प्रत्युत्तर दिया और देवलोक को प्रस्थान कर गए।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
प्यार का आसरा...
•
प्रेम के लिए कुर्बान हुए हीर-राँझा
•
गुरुदत्त की प्रेरणा.....
•
अली-सलमा : प्रेम भरी दास्तान
•
गेटे का प्रेम पत्र
•
दीवाने प्रेमियों की दास्तान : शीरी-फरहाद
www.svdeals.com super value deals
कच और देवयानी की कथा पौराणिक प्रेम कथाओं में से सर्वाधिक प्रसिद्ध है। देवगुरु बृहस्पति के पुत्र थे कच। देवताओं के बहुत अनुरोध करने पर कच दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य के पास संजीवनी विद्या का अध्ययन करने के लिए गए थे। दैत्यगुरु शुक्राचार्य की बेटी थी देवयानी। देवयानी को कच से प्रेम हो गया।आचार्य शुक्र और उनकी पुत्री देवयानी, दोनों ही प्रतिदिन कच की आराधना करते थे। दोनों ही नवयुवक थे। देवयानी को गायन, नृत्य, संगीत इत्यादि का बहुत शौक था। देवयानी, जो कि युवावस्था में प्रवेश कर चुकी थी, वह कच के प्रति अगाध स्नेह महसूस करने लगी थी। उसका मन निरंतर कच के समीप रहने का ही करता था और वह ऐसा करती भी थी। वह कच के ही समीप रहती और नृत्य-गायन से उनका मनोरंजन करती रहती थी। कच की सेवा करके देवयानी को अपूर्व संतुष्टि की अनुभूति होती थी। आखिरकार वह कच से प्रेम करने लगी थी। देवयानी के मन में कच के प्रति अपूर्व प्रेम हिलोरें मार रहा था।अंतत: एक दिन कच का व्रत समाप्त हुआ और उसकी शिक्षा पूरी होने को आई। अब उसे वापस जाना था। गुरु शुक्राचार्य ने कच को जाने की आज्ञा भी प्रदान कर दी और वह देवलोक जाने के लिए निकल पडा़। तब देवयानी उसके मार्ग में आई और बोली, ‘महर्षि अंगिरा के पौत्र, मैं तुमसे अगाध प्रेम करती हूँ। कृपया तुम तुम मुझे स्वीकार करके मेरा उद्धार करो तथा वैदिक मंत्रों के द्वारा मेरा विधिवत पाणिग्रहण संस्कार करो।’देवयानी की बातें सुनकर कच ने प्रत्युत्तर दिया, ‘सुभांगी देवयानी! तुम मेरे गुरू की पुत्री हो। जिस प्रकार तुम्हारे पिता शुक्राचार्य मेरे लिए पूजनीय और सम्माननीय हैं, उसी प्रकार तुम भी उतनी ही माननीय हो, बल्कि तुम तो उससे भी कहीं ज्यादा बढ़कर पूज्य हो। मैं तुम्हारा पाणिग्रहण करने की बात का स्वप्न में भी विचार नहीं कर सकता। धर्म के अनुसार तुम मेरी गुरुपुत्री हो, तुम मेरी बहन की भाँति हो। अतः तुम मुझसे इस भांति बात करो, यह तनिक भी शोभा नहीं देता है। ‘ब्राम्हणों में उत्तम कच! तुम मेरे गुरु-पुत्र हो, मेरे पिता की संतान तो नहीं। अतः किस भाँति से तुम मेरे भाई लगते हो भला।’ यह सुनकर कच ने प्रत्युत्तर दिया, ‘उत्तम व्रतों का अनुपालन करने वाली परम सुँदरी! मुझे ऐसा कर्म करने के लिए प्रेरित या बाध्य न करो, जो शास्त्रोचित न हो। मुझे अधर्म के मार्ग पर मत ले चलो। गुरू पुत्री होने के नाते मेरे लिए तुम गुरु से भी बढ़कर हो।’इस पर देवयानी बोली, ‘कच, क्या तुम्हें पता है कि दैत्यों द्वारा बार-बार मारे जाने पर मैंने आखिर क्यूँ तुम्हारी रक्षा की, तुम्हें बार-बार पिता से जीवनदान दिलवाया। इसलिए क्योंकि मैं तुम्हें अपना पति मानती थी। पति के रूप में ही मैंने तुम्हें अपने अंतर्मन में स्वीकार कर लिया था। अत: मैं तुमसे मुझे स्वीकार करने के लिए जो प्रार्थना कर रही हूँ, वह सर्वथा धर्मानुकूल है। यदि इसके बावजूद तुम मुझे स्वीकार नहीं करोगे तो यह विद्या तुम्हारे लिए निरर्थक हो जाएगी। तुम्हें इस विद्या का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा।’ इस प्रकार जब देवयानी को प्रेम में असफलता प्राप्त हुई तो अत्यंत क्रोध में भरकर उसने उसे शाप दे दिया।शाप सुनकर कच ने कहा, ‘देवयानी, तुम गुरुपुत्री हो, इसीलिए मैंने तुम्हारे प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, न कि इसलिए कि तुममें कोई खराबी या कमी है। लेकिन फिर भी यदि तुम मुझे शाप देती हो तो यह अधर्म करने की तुलना में मैं स्वेच्छा से तुम्हारा शाप भी स्वीकार कर लूँगा। कच इस इस भांति देवयानी के शाप का प्रत्युत्तर दिया और देवलोक को प्रस्थान कर गए।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
प्यार का आसरा...
•
प्रेम के लिए कुर्बान हुए हीर-राँझा
•
गुरुदत्त की प्रेरणा.....
•
अली-सलमा : प्रेम भरी दास्तान
•
गेटे का प्रेम पत्र
•
दीवाने प्रेमियों की दास्तान : शीरी-फरहाद
www.svdeals.com super value deals
सिर्फ अभिषेक के लिए
Welcome to Yahoo! Hindi: "सिर्फ अभिषेक के लिए"
कहा जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा 'सरकार' का सीक्वेल बना रहे हैं और ऐश उनकी फिल्म में काम करेंगी। सभी जानते हैं कि अभिषेक और अमिताभ की भूमिकाएँ तो पहले से ही तय हैं लेकिन इस बार ऐश की उपस्थिति कुछ खास रंग लाएगी। रामू डर रहे थे कि ऐश के साथ डेट्स की समस्या न आ जाए क्योंकि ऐश इसी कारण से इंकार करती हैं। पर अब तो मामला ही कुछ और है अब ऐश, अभिषेक के लिए खासतौर पर डेट्स निकालने के लिए एकदम तैयार हैं। रामू चैन की साँस लेते हुए कहते हैं कि दर्शक अब इन तीनों को 'सरकार' में साथ देख सकेंगे।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
पूजा की फिल्म में ट्यूलिप
•
जी सिने अवार्ड्स के जलवे
•
उपेन का इम्तिहान
•
जायद को हिट फिल्म की तलाश
•
कहाँ है करीना?
•
हैप्पी बर्थडे अजय!
www.svdeals.com super value deals
कहा जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा 'सरकार' का सीक्वेल बना रहे हैं और ऐश उनकी फिल्म में काम करेंगी। सभी जानते हैं कि अभिषेक और अमिताभ की भूमिकाएँ तो पहले से ही तय हैं लेकिन इस बार ऐश की उपस्थिति कुछ खास रंग लाएगी। रामू डर रहे थे कि ऐश के साथ डेट्स की समस्या न आ जाए क्योंकि ऐश इसी कारण से इंकार करती हैं। पर अब तो मामला ही कुछ और है अब ऐश, अभिषेक के लिए खासतौर पर डेट्स निकालने के लिए एकदम तैयार हैं। रामू चैन की साँस लेते हुए कहते हैं कि दर्शक अब इन तीनों को 'सरकार' में साथ देख सकेंगे।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
पूजा की फिल्म में ट्यूलिप
•
जी सिने अवार्ड्स के जलवे
•
उपेन का इम्तिहान
•
जायद को हिट फिल्म की तलाश
•
कहाँ है करीना?
•
हैप्पी बर्थडे अजय!
www.svdeals.com super value deals
चटपटी लिट्टी
"चटपटी लिट्टी"
चटपटी लिट्टी
- निहारिका झा
सामग्री : गेहूँ का आटा 1/2 किलो, सत्तू 250 ग्राम, प्याज 2, लहसुन 8 कली, हरी मिर्च 4, नींबू 2, अमचूर 1/2 चम्मच, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल या घी।विधि : प्याज, लहसन और हरी मिर्च को महीन काट लें। सत्तू में कटे प्याज, लहसन, हरी मिर्च, नमक, अमचूर डालकर उसमें नींबू निचोड़ कर अच्छी तरह मिला लें। अब आटे को मुलायम गूँथ लें। गूँथे आटे की लोई बनाकर उसमें तैयार मिश्रण को भर दें। अब इस लोई को रोटी के आकार में बेलें। गैस पर तवा चढ़ाकर उसमें बेली हुई रोटियों को तेल या घी के साथ सेंक लें। तैयार चटपटी लिट्टी को हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।निहारिका झा की पाक कला में खास रूचि है। नए-नए स्वादिष्ट व्यंजन बनाना उनका शौक है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
www.svdeals.com - super value deals
चटपटी लिट्टी
- निहारिका झा
सामग्री : गेहूँ का आटा 1/2 किलो, सत्तू 250 ग्राम, प्याज 2, लहसुन 8 कली, हरी मिर्च 4, नींबू 2, अमचूर 1/2 चम्मच, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल या घी।विधि : प्याज, लहसन और हरी मिर्च को महीन काट लें। सत्तू में कटे प्याज, लहसन, हरी मिर्च, नमक, अमचूर डालकर उसमें नींबू निचोड़ कर अच्छी तरह मिला लें। अब आटे को मुलायम गूँथ लें। गूँथे आटे की लोई बनाकर उसमें तैयार मिश्रण को भर दें। अब इस लोई को रोटी के आकार में बेलें। गैस पर तवा चढ़ाकर उसमें बेली हुई रोटियों को तेल या घी के साथ सेंक लें। तैयार चटपटी लिट्टी को हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।निहारिका झा की पाक कला में खास रूचि है। नए-नए स्वादिष्ट व्यंजन बनाना उनका शौक है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
www.svdeals.com - super value deals
जब बच्चा चुराए पढ़ाई से जी
Welcome to Yahoo! Hindi: "जब बच्चा चुराए पढ़ाई से जी..."
प्र.-मेरा 5 साल का बेटा बहुत ही नटखट और शैतान है। गाना गाने का भी वह बहुत शौकीन है। टीवी या सीडी पर गाने सुनकर उसे तुरंत याद हो जाते हैं। टीवी पर देखा हुआ समाचार भी वह दोहराता रहता है। उसका जनरल नॉलेज भी अच्छा है। लेकिन मेरी समस्या यह है कि पढ़ाई में उसका जरा भी मन नहीं लगता है। कोर्स की किताबों से उसे चिढ़ है और कोर्स से जुड़ी कोई भी चीज उसे आसानी से याद ही नहीं होती है। चाहे कितना भी समझाओ, लेकिन उसे कुछ भी समझ में नहीं आता। उसके ऊपर इन बातों का कोई खास असर भी नहीं पड़ता। इस वजह से हम सब लोग बहुत परेशानी में रहते हैं। उसकी टीचर भी बहुत बार इस बात को लेकर शिकायत करती रहती हैं कि वह कुछ भी सीखता नहीं है। मार्ग सुझाएँ कि हम क्या करें।उ.- आपके पत्र से यह तो स्पष्ट पता चलता है कि आपके बेटे के अंदर निश्चित ही कुछ असाधारण योग्यताएँ हैं। ऐसा प्राय: होता है कि बच्चों में कुछ खास क्षेत्रों में विशेष योग्यता का विकास हो जाता है और कुछ खास क्षेत्रों में नहीं हो पाता है। यह सामान्य बात है और इसे लेकर अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ विशिष्ट योग्यताएं आपके बच्चे को सामान्य से कुछ अलग हटकर बना देती हैं। लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है। सबसे पहले तो आप अपने बच्चे के साथ बहुत प्रेमपूर्ण और दोस्ताना व्यवहार करें और यह जानने की कोशिश करें कि उसके पढ़ाई में मन न लगने के पीछे आखिर क्या कारण है। उसके कोई भी गलती करने या पढ़ाई न करने पर तुरंत नकारात्मक रुख अपना लेना या उसे सजा देना ठीक बात नहीं है। और न ही उसे बार-बार इस बात का एहसास कराना चाहिए कि वह कुछ गलत कर रहा है या वह बिल्कुल नाकारा है और जीवन में वह कुछ भी नहीं कर सकता। पढ़ाई महत्वपूर्ण है और यह आपका प्रयास भी होना चाहिए कि आपका बच्चा अच्छे से पढ़े लेकिन आप इस समस्या को बहुत बड़ा मुद्दा न बनाएं। समस्या के साथ धैर्य और थोड़ी रचनात्मकता के साथ निबटें। हालाँकि और अधिक जानकारी और बच्चे की पूर्ण जाँच के बगैर बात को गहराई से समझ पाना कठिन है। अतः आप अपने बच्चे को किसी चिकित्सक या बालरोग विशेषज्ञ के पास ले जाएँ। समस्या को बहुत बड़ा बनाकर न देखें। धैर्य और समझदारी के साथ बड़ी-से-बड़ी समस्या से भी निबटा जा सकता है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
महिलाओं के लिए जरूरी मैग्नेशियम
•
होली के उल्लास के बाद...
•
स्कित्जोफ्रेनिया की मरीज है पत्नी
•
स्किड्जोफ्रेनिया के लक्षण और सलाह
•
उन्हें है मनोदैहिक रोग
•
कैसे पाऊँ शर्मिंदगी से छुटकारा
www.svdeals.com super value deals
प्र.-मेरा 5 साल का बेटा बहुत ही नटखट और शैतान है। गाना गाने का भी वह बहुत शौकीन है। टीवी या सीडी पर गाने सुनकर उसे तुरंत याद हो जाते हैं। टीवी पर देखा हुआ समाचार भी वह दोहराता रहता है। उसका जनरल नॉलेज भी अच्छा है। लेकिन मेरी समस्या यह है कि पढ़ाई में उसका जरा भी मन नहीं लगता है। कोर्स की किताबों से उसे चिढ़ है और कोर्स से जुड़ी कोई भी चीज उसे आसानी से याद ही नहीं होती है। चाहे कितना भी समझाओ, लेकिन उसे कुछ भी समझ में नहीं आता। उसके ऊपर इन बातों का कोई खास असर भी नहीं पड़ता। इस वजह से हम सब लोग बहुत परेशानी में रहते हैं। उसकी टीचर भी बहुत बार इस बात को लेकर शिकायत करती रहती हैं कि वह कुछ भी सीखता नहीं है। मार्ग सुझाएँ कि हम क्या करें।उ.- आपके पत्र से यह तो स्पष्ट पता चलता है कि आपके बेटे के अंदर निश्चित ही कुछ असाधारण योग्यताएँ हैं। ऐसा प्राय: होता है कि बच्चों में कुछ खास क्षेत्रों में विशेष योग्यता का विकास हो जाता है और कुछ खास क्षेत्रों में नहीं हो पाता है। यह सामान्य बात है और इसे लेकर अत्यधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ विशिष्ट योग्यताएं आपके बच्चे को सामान्य से कुछ अलग हटकर बना देती हैं। लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है। सबसे पहले तो आप अपने बच्चे के साथ बहुत प्रेमपूर्ण और दोस्ताना व्यवहार करें और यह जानने की कोशिश करें कि उसके पढ़ाई में मन न लगने के पीछे आखिर क्या कारण है। उसके कोई भी गलती करने या पढ़ाई न करने पर तुरंत नकारात्मक रुख अपना लेना या उसे सजा देना ठीक बात नहीं है। और न ही उसे बार-बार इस बात का एहसास कराना चाहिए कि वह कुछ गलत कर रहा है या वह बिल्कुल नाकारा है और जीवन में वह कुछ भी नहीं कर सकता। पढ़ाई महत्वपूर्ण है और यह आपका प्रयास भी होना चाहिए कि आपका बच्चा अच्छे से पढ़े लेकिन आप इस समस्या को बहुत बड़ा मुद्दा न बनाएं। समस्या के साथ धैर्य और थोड़ी रचनात्मकता के साथ निबटें। हालाँकि और अधिक जानकारी और बच्चे की पूर्ण जाँच के बगैर बात को गहराई से समझ पाना कठिन है। अतः आप अपने बच्चे को किसी चिकित्सक या बालरोग विशेषज्ञ के पास ले जाएँ। समस्या को बहुत बड़ा बनाकर न देखें। धैर्य और समझदारी के साथ बड़ी-से-बड़ी समस्या से भी निबटा जा सकता है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
महिलाओं के लिए जरूरी मैग्नेशियम
•
होली के उल्लास के बाद...
•
स्कित्जोफ्रेनिया की मरीज है पत्नी
•
स्किड्जोफ्रेनिया के लक्षण और सलाह
•
उन्हें है मनोदैहिक रोग
•
कैसे पाऊँ शर्मिंदगी से छुटकारा
www.svdeals.com super value deals
Monday, April 16, 2007
जिन्दगी के सफ़र में
जिन्दगी के सफ़र में गुजर जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग इक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में...
आंख धोखा है, क्या भरोसा है
आंख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने ना दो
कल तड़पना पडे याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने ना दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हज़ारों सलाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में...
सुबह आती है, शाम जाती है
सुबह आती है, शाम जाती है यूँही
वक्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाटा नहीं
और पर्देय पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं जो दिन-रात सुबह-ओ-शाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में॥
व्व्व.स्व्डाल्स.कॉम
www.svdeals.com super value deals
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग इक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हज़ारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में...
आंख धोखा है, क्या भरोसा है
आंख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने ना दो
कल तड़पना पडे याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने ना दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हज़ारों सलाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में...
सुबह आती है, शाम जाती है
सुबह आती है, शाम जाती है यूँही
वक्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाटा नहीं
और पर्देय पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं जो दिन-रात सुबह-ओ-शाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
जिन्दगी के सफ़र में॥
व्व्व.स्व्डाल्स.कॉम
www.svdeals.com super value deals
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगाने का काम हैं कहना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगाने का काम हैं कहना
छोडो, बेकार की बातो में , कही बीट ना जाये रैना
कुछ रीत जगत की अयेसी है
हर येक सुबह की शाम हुयी
तू कौन है, तेरा नाम हैं क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुयी
फिर क्यो संसार की बातों से
भीग गए तेरे नैना
हम को जो ताने देते है
हम खोये हैं इन रंग रलियों मे
हम ने उन को भी छुप छुप के
आते देखा इन गलियों मे
ये सच हैं जूठी बात नही
तुम बोलो ये सच हैं ना
www.svdeals.com super value deals
छोडो, बेकार की बातो में , कही बीट ना जाये रैना
कुछ रीत जगत की अयेसी है
हर येक सुबह की शाम हुयी
तू कौन है, तेरा नाम हैं क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुयी
फिर क्यो संसार की बातों से
भीग गए तेरे नैना
हम को जो ताने देते है
हम खोये हैं इन रंग रलियों मे
हम ने उन को भी छुप छुप के
आते देखा इन गलियों मे
ये सच हैं जूठी बात नही
तुम बोलो ये सच हैं ना
www.svdeals.com super value deals
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
अपने गम को गीत बाना कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
तू मुझको और मैन तुझको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
शेहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफसाना तेरा भी है मेरा भी
मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आना-जाना तेरा भी है मेरा भी
www.svdeals.com - super value deals
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
अपने गम को गीत बाना कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
तू मुझको और मैन तुझको समझाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
शेहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफसाना तेरा भी है मेरा भी
मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आना-जाना तेरा भी है मेरा भी
www.svdeals.com - super value deals
तीखे कबाब
तीखे कबाब
- वृजेन्द्र सिंह झाला
सामग्री : 1 किलो हड्डी रहित चिकन, 80 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट, 400 ग्राम मलाईदार दही, 40 ग्राम लालमिर्च पावडर, 3-4 काली मिर्च, 5 ग्राम गरम मसाला, 3 नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच सिरका, 80 ग्राम मकई का तेल, 3-4 बारीक कटी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।विधि : चिकन के चौकोर टुकड़े करें। फिर उन्हें धोकर पोंछ लें। सारी सामग्री पहले मिला लें फिर इन टुकड़ों पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 2 घंटे तक रखा रहने दें। फिर इन्हें सींख में लगाकर तंदूर में भूरा होने तक पकाएँ और गर्मागर्म तीखे कबाब का जायका लें। श्री वृजेन्द्र सिंह झाला को शाकाहारी व्यंजनों के साथ ही मांसाहारी व्यंजन बनाने का भी शौक है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
अंडा पकौड़ा
•
चिकन रोल ग्रेवी
•
पालक मटन
•
चिकन करी
•
स्पेशल अंडा करी
•
फिश डंपलिंग्स
www.svdeals.com - super value deals
- वृजेन्द्र सिंह झाला
सामग्री : 1 किलो हड्डी रहित चिकन, 80 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट, 400 ग्राम मलाईदार दही, 40 ग्राम लालमिर्च पावडर, 3-4 काली मिर्च, 5 ग्राम गरम मसाला, 3 नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच सिरका, 80 ग्राम मकई का तेल, 3-4 बारीक कटी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।विधि : चिकन के चौकोर टुकड़े करें। फिर उन्हें धोकर पोंछ लें। सारी सामग्री पहले मिला लें फिर इन टुकड़ों पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 2 घंटे तक रखा रहने दें। फिर इन्हें सींख में लगाकर तंदूर में भूरा होने तक पकाएँ और गर्मागर्म तीखे कबाब का जायका लें। श्री वृजेन्द्र सिंह झाला को शाकाहारी व्यंजनों के साथ ही मांसाहारी व्यंजन बनाने का भी शौक है।
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
अंडा पकौड़ा
•
चिकन रोल ग्रेवी
•
पालक मटन
•
चिकन करी
•
स्पेशल अंडा करी
•
फिश डंपलिंग्स
www.svdeals.com - super value deals
तेरी आँखों मे हमने क्या देखा कभी कातिल तो कभी खुदा देखा .......
तेरी आँखों मे हमने क्या देखा कभी कातिल तो कभी खुदा देखा .......
जब्भी ये दिल ऊदास होता है जाने कौन आस पास होता है ........
तेरी आंखो के सिवा दुनिया मे रखा क्या है.....
www.svdeals.com - super value deals
ख़रीदे इलेक्ट्रॉनिक्स विथ ग्रेट देअल्स
जब्भी ये दिल ऊदास होता है जाने कौन आस पास होता है ........
तेरी आंखो के सिवा दुनिया मे रखा क्या है.....
www.svdeals.com - super value deals
ख़रीदे इलेक्ट्रॉनिक्स विथ ग्रेट देअल्स
Subscribe to:
Posts (Atom)